SSPY Uttar Pradesh Old Age Pension Online Apply

Old Age Pension Online Apply | vidhwa pension | vridha pension list up | viklang pension | sspy-up.gov.in 2022 |old age pension form online application | pension suchi

Uttar Pradesh Old Age Pension Online Apply 2022 :- वृद्ध व्यक्तियों को उनके बुढ़ापे का सहारा बनने के लिए Old Age Pension ( SSPY ) Online Apply योजना दी जाती है जिसके लिए हर साल लाखों वृद्ध व्यक्ति आवेदन नहीं कर पाते हैं क्योंकि उन्हें इस प्रक्रिया के बारे में जानकारी नहीं होती है और अगर वह किसी दलाल के यहां जाते हैं तो वह उनसे दो से ₹5000 वृद्ध अवस्था पेंशन बनवाने के लिए ले लेते हैं क्योंकि आजकल आपको पता है कि भारत में दलाली काफी ज्यादा बढ़ गई है ज्यादातर सरकारी कर्मचारी लालची हो गए हैं और वह रिशवत के बिना कोई भी काम नहीं करते |

इसी के लिए आज हम आपको यहां पर ऑनलाइन Old Age Pension ( SSPY ) के लिए कैसे आवेदन करते हैं और इसके लिए कौन-कौन से जरूरी दस्तावेज की आवश्यकता होती है और साथ में Old Age Pension ( SSPY ) लेने के लिए आपके पास क्या पात्रता ए होनी चाहिए इसकी पूरी जानकारी यहां पर देने वाले हैं जिससे आप बड़ी ही आसानी से Old Age Pension ( SSPY ) के लिए आवेदन कर सकें और इस योजना का लाभ ले सकें |

Service Name  UP Old Age Pension ( SSPY )
Service Provider  Uttar Pradesh sarkar
Old age pension online apply Click Here
Disabled Pension Apply Online Click Here
Widow Pension Apply Online Click Here
All pension online status check Click Here

Contents

उत्तर प्रदेश Old Age Pension ( SSPY ) योजना के लाभ

  • Old Age Pension ( SSPY ) योजना के अंतर्गत सभी वृद्ध व्यक्तियों को इस योजना की पात्रता श्रेणी में रखा जाएगा
  • Old Age Pension ( SSPY ) योजना से वृद्ध व्यक्ति अपनी बीमारी का सही समय पर इलाज करा सकेंगे
  • Old Age Pension ( SSPY ) योजना के लाभ से गरीब बेसहारा वृद्ध व्यक्तियों को अपनी जीविका चलाने के लिए कुछ पैसे मिल जाएंगे
  • वृद्ध अवस्था के दौरान वृद्ध व्यक्तियों का कोई भी सहारा नहीं होता है इसलिए सरकार उन्हें यह पेंशन योजना दे रही है जिससे वह खाने-पीने की वस्तुएं खरीद सकें
  • Old Age Pension ( SSPY ) योजना से बूढ़े व्यक्तियों को लाभ मिलेगा जिनके घर में उनका कोई बेटा या बेटी नहीं है और उनका कोई बुढ़ापे का सहारा नहीं है
  • Old Age Pension ( SSPY ) योजना का मुख्य उद्देश्य वृद्ध व्यक्तियों की बुढ़ापे की लाठी बनना है
  • Old Age Pension ( SSPY ) योजना से कोई भी वृद्ध व्यक्ति अपने परिवार पर बोझ नहीं होंगे|

उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh Old Age Pension ( SSPY ) योजना आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज

Old Age Pension ( SSPY ) योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए

  • Old Age Pension ( SSPY ) योजना में आवेदन करने के लिए आवेदन कर्ता के पास आधार कार्ड होना चाहिए
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक फोटो कॉपी
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदन कर्ता का बीपीएल राशन कार्ड अगर हो तो
  • आवेदन कर्ता का पहचान पत्र
  • आवेदन कर्ता का जन्म प्रमाण पत्र अगर हो तो

ध्यान दें Old Age Pension ( SSPY ) योजना में आवेदन करने के लिए आवेदन कर्ता की वार्षिक आय ₹50000 से कम होनी चाहिए अगर उसकी आए इससे ज्यादा है तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा |

old age pensun

Old Age Pension ( SSPY ) योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की पात्रता

  • Old Age Pension ( SSPY ) योजना में आवेदन करने के लिए आवेदन की आयु 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
  • Old Age Pension ( SSPY ) योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक को उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए
  • Old Age Pension ( SSPY ) योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदन की आय ₹50000 से अधिक नहीं होनी चाहिए
  • Old Age Pension ( SSPY ) योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक करता के परिवार से कोई भी व्यक्ति सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए
  • Old Age Pension ( SSPY ) योजना का लाभ लेने के लिए ग्रामीण व्यक्तियों को पात्रता दी जाएगी जो आर्थिक रूप से पिछड़े और कमजोर हैं

उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh Old Age Pension ( SSPY )  योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

  • उत्तर प्रदेश पेंशन योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें और Old Age Pension ( SSPY ) योजना की आवेदन करने की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच जाएं
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा जिसमें आप से कुछ बेसिक जानकारी मांगी जाएगी जैसे आपका नाम आपका पता आपका मोबाइल नंबर आपका फोटो आप की जन्मतिथि इत्यादि जानकारी भरकर आपको आवेदन को सबमिट कर देना है
  • आवेदन को सफलतापूर्वक सबमिट करने के बाद अब आपको अपने आवेदन को सभी डॉक्यूमेंट अटैच करके अपने VDO के कार्यालय जोकी ब्लॉक में होता है या फिर समाज कल्याण अधिकारी के पास जाकर जमा कराएं
  • आप अपना आवेदन सफलतापूर्वक जमा करने के बाद आप अपने आवेदन की स्थिति ऑनलाइन चेक कर सकते हैं और 2 से 3 महीने के अंदर आपकी पेंशन आना शुरू हो जाएगी

इन्हें भी पढ़ें : TDS लेने के लिए कैसे आवेदन करें :-

Old Age Pension Online Apply,sspy

Leave a Comment