HDFC Bank ATM DIGI POS Machine Kaise Lagbayen

HDFC Bank Digi pos ATM machine apply | HDFC Digi pos ATM Install | HTFC ATM KAISE Lagbayen

प्रिय ग्राहक आज हम आपको यहां पर एक बहुत बड़ी खुशखबरी देने वाले हैं अगर आप कोई छोटा व्यापार करते हैं या फिर किराने की दुकान या पेट्रोल पंप या किसी लघु उद्योग को चलाते हैं जहां पर आपको पैसे का लेन देन करना होता है तो वहां पर आप इस एचडीएफसी बैंक के Digi pos ATM machine को लगवा सकते हैं इसे लगवाने के बाद आप सभी कैशलेस ट्रांजैक्शन कर पाएंगे |

एचडीएफसी बैंक की तरफ से यह सेवा सभी व्यापारियों को दी गई है जिससे वह अधिक से अधिक मुनाफा कमा पाई जैसा की आप सबको पता है की श्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल लेनदेन काफी तेजी से बढ़ रहे हैं और यह काफी सुलभ और फायदेमंद है इसी के चलते ग्राहकों को एचडीएफसी बैंक ने यह एटीएम पोस मशीन फ्री में देने का प्लान बनाया है चलिए जान लेते हैं इसे लगाने के क्या-क्या फायदे हैं

Contents

HDFC बैंक Digi Pos एटीएम लगवाने के फायदे

  • Digi Pos की मदद से ग्राहक एटीएम कार्ड डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड की मदद से पेमेंट कर सकता है और अगर वह पैसा लेना भी चाहता है तो अपने एटीएम कार्ड डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड को लगाकर digi Pos मशीन से पैसे ले भी सकता है
  • Digi Pos की मदद से ग्राहक यूपीआई के माध्यम से भी पेमेंट कर सकता है
  • Digi Pos मशीन के साथ आपको भारत क्यूआर कोड और यूपीआई क्यूआर कोड की सुविधा दी जाती है
  • Digi Pos द्वारा निकाला गया पैसा मर्चेंट के खाते में अगले दिन जोड़ दिया जाता है

HDFC DIGI POS ATM मशीन लगवाने के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

Digi Pos ATm

Digi Pos ATm Machine को अपनी दुकान पर कैसे लगाएं

  • HDFC बैंक एटीएम Digi Pos ATm मशीन को लगवाने के लिए सबसे पहले आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें और एचडीएफसी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
  • वेबसाइट सफलतापूर्वक खुलने के बाद वहां पर दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें इसके बाद आपको ऊपर GET IN TOUCH का लिंक दिखाई देगा आपको इस लिंक पर क्लिक करना है
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा इस फॉर्म में आप से कुछ बेसिक जानकारी मांगी गई है सबसे पहले वहां पर मांगी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें जानकारी को पढ़ने के बाद वहां पर अपना नाम मोबाइल नंबर ईमेल आईडी पैन कार्ड नंबर इत्यादि जानकारी सही-सही भरे जानकारी सही भरने के बाद एक बार अवश्य चेक कर लें ध्यान रखें अगर आप एचडीएफसी बैंक के ग्राहक पहले से हैं तो खाता संख्या भरें और अगर आप एचडीएफसी बैंक के ग्राहक पहले से नहीं है तो आप इसको छोड़ दें
  • आवेदन को सफलतापूर्वक भरने के बाद नियम और शर्तों को सहमति दें उसके बाद आवेदन को सबमिट कर दें इस प्रकार से आप एचडीएफसी DIGI POS  मशीन लगवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं
  • आवेदन करने के बाद बैंक कर्मचारी आपसे 5 से 10 दिन के अंदर संपर्क करेंगे और इसकी आपको पूरी जानकारी दे देंगे और साथ में जहां पर आप इस मशीन को इंस्टॉल करवाना चाहते हैं तो वहां पर इसे वह लगा देंगे और आपको पूरी प्रक्रिया भी समझा देंगे |

Note:-एचडीएफसी बैंक Digi pos मशीन लगवाने से पहले एक बार इसकी जानकारी बैंक में जाकर अवश्य कर ले और पता कर ले कि इसके कितने चार्ज हैं इसके बाद ही इस मशीन को लगवाएं मैंने यहां पर आपको सही सही जानकारी देने की पूरी कोशिश की है अगर फिर भी इसमें कोई गलती है कमी पाई जाती है यह वेबसाईट इसके जिम्मेदार नहीं है और आपके सुझाव आमंत्रित हैं

How To Active HDFC Bank ATM Card First Time // HDFC BANK ATM PIN SET how to active HDFC Bank ATM card first time

HDFC BANK ATM PIN सेट करने का प्रोसेस आज हम आपको यहां पर बताने जा रहे हैं जब भी आपके पास HDFC BANK की तरफ से नया एटीएम कार्ड आता है तो वह एक्टिव नहीं होता है आपको फर्स्ट टाइम HDFC BANK के एटीएम कार्ड को एक्टिव करना होता है और एक्टिव करने के बाद उसका ATM PIN सेट करना होता है ATM PIN सेट करने के लिए कुछ जरूरी बातें ध्यान में रखनी होती हैं तो ATM PIN को किस प्रकार से सेट करते हैं जानने के लिए इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें |(Active HDFC Bank ATM Card)

HDFC Bank ATM पिन सेट करने के लिए निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें

  • HDFC BANK ATM PIN सेट करने के लिए सबसे पहले आप के खाते के साथ आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है |
  • HDFC BANK ATM PIN सेट करने के लिए आपको सबसे पहले OTP की आवश्यकता होगी जो कि 6 अंकों का होता है |
  • HDFC BANK ATM PIN सेट करने के लिए आपको नजदीकी HDFC BANK के एटीएम मशीन पर जाना होगा |
  • HDFC BANK का ATM PIN आप इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से भी बना सकते हैं

HDFC BANK का ATM PIN सेट करने के लिए OTP कैसे प्राप्त करें

HDFC BANK का ATM PIN सेट करने के लिए आप तीन प्रकार के तरीके अपना सकते हैं जो कि आपको नीचे बताए गए हैं 

HDFC BANK OTP प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आप फोन बैंकिंग अधिकारी को कॉल करें फोन बैंक के अधिकारी का टोल फ्री नंबर आपको यहां पर दिया जा रहा है

hdfc-bank-coustomer-care

फोन बैंकिंग अधिकारी को कॉल करने के बाद आपको सबसे पहले अपना वेरिफिकेशन कराना होगा वेरिफिकेशन कराने के बाद आपको बताना होगा कि आप पहली बार एटीएम कार्ड का ATM PIN सेट कर रहे हैं इसके लिए आपको OTP की आवश्यकता है

इसके बाद आप के रजिस्टर्ड नंबर पर 6 अंकों का OTP भेज दिया जाता है OTP प्राप्त करने के बाद आप अपने नजदीकी HDFC BANK के एटीएम मशीन पर जाना होगा |

How To Set HDFC Bank ATM Pin Step By Step

  • सबसे पहले अपने नजदीकी HDFC BANK की एटीएम मशीन पर जाएं और मशीन के अंदर अपना नया HDFC BANK का एटीएम कार्ड अंदर डालें |

HDFC BANK ATM PIN SET

  • एटीएम मशीन में एटीएम कार्ड अंदर लगाने के बाद सबसे पहले आपको भाषा का चयन करना होगा भाषा का चयन सफलतापूर्वक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर 2 मैसेज दिखाई देंगे आपको जेनरेट ATM PIN पर क्लिक करना होगा जो कि नीचे आपको ऑप्शन में दिखाया गया है |

ATM PIN SET

  • दूसरे ऑप्शन का चयन करने के बाद आपसे आपका OTP मांगा जाएगा जो कि आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर आया हुआ है तो आप 6 अंकों का OTP इंटर करें OTP सफलतापूर्वक इंटर करने के बाद आपसे आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पूछा जाएगा तो आप अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एंटर करें रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालने के बाद आपसे आपका नया 4 अंकों का एटीएम पर डालने को बोला जाएगा तब आपको नया ATM PIN डालना होगा नया ATM PIN डालते ही आपको इंटर दबाना होगा तो आपका ATM PIN सक्सेसफुली सेट हो जाएगा और आपको इसकी स्लिप निकल कर आपके सामने आ जाएगी |
  • इस प्रकार से बड़ी ही आसानी से आप अपने HDFC BANK का ATM PIN सेट कर सकते हैं अगर आपको जानकारी समझ नहीं आई है तो नीचे आपको वीडियो के माध्यम से बताया गया है जिसके माध्यम से भी आप अपना HDFC BANK ATM PIN SETसेट कर सकते हैं धन्यवाद

इन्हें भी देखें :))

Leave a Comment