24 वोल्ट सोलर पैनल से 12 वोल्ट बैटरी कैसे चार्ज करें – 24 volt solar panel charge 12 volt battery

24 volt solar panel charge 12 volt battery : अगर आप 24 वोल्ट सोलर पैनल की मदद से 12 वोल्ट बैटरी को चार्ज करने के बारे में सोच रहे हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस प्रकार से आप अपने 12 वोल्ट की बैटरी को 24 वोल्ट के सोलर पैनल से चार्ज कर सकते हैं|

आजकल आपको पता होगा कि 24 वोल्ट के पैनल सबसे ज्यादा आ रहे हैं जो कि आपको बहुत ही कम कीमत में आसानी से देखने को मिल जाते हैं ऐसे में अगर आप भी चाहते हैं कि सस्ता सोलर पैनल खरीद कर उसे 12 वोल्ट की बैटरी चार्ज हो जाए तो आपको हमारा तरीका अपना कर आसानी से 24 वोल्ट के सोलर पैनल से 12 वोल्ट की बैटरी चार्ज कर सकते हैं|

24 वोल्ट के सोलर पैनल के द्वारा 12 वोल्ट की बैटरी को चार्ज करने के हम आपके यहां पर दो तरीके बताने वाले हैं जिसमें से आप किसी भी एक तरीके को अपना कर आसानी से 12 वोल्ट की बैटरी को चार्ज कर पाएंगे पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक बताई गई है|

Contents

How to charge a 12 volt battery from a 24 volt panel

24 वोल्ट पैनल से 12 वोल्ट बैटरी चार्ज करने का तरीका: हम आपके यहां पर दो तरीके बताने वाले हैं जिसके माध्यम से आप 24 वोल्ट सोलर पैनल की मदद से आसानी से 12 वोल्ट की बैटरी को चार्ज कर पाएंगे|

  1. सोलर पैनल का मोडिफिकेशन करके|
  2. MPPT चार्ज कंट्रोलर की मदद से|
  1. अगर आप सोलर पैनल को मोडिफिकेशन करते हैं तो इसमें किसी भी चार्ज कंट्रोल की जरूरत नहीं होती है लेकिन इसमें आपकी सोलर पैनल की वारंटी खत्म हो जाती है लेकिन अगर आपका सोलर पैनल काफी पुराना हो गया है तो आप इस तरीके को अपना सकते हैं|
  2. अगर आप एमपीपीटी सोलर चार्ज कंट्रोल की मदद से 12 वोल्ट की बैटरी को चार्ज करते हैं तो आपकी बैटरी भी चार्ज हो जाती है और आपकी वारंटी भी खत्म नहीं होती है लेकिन इसमें आपको चार्ज कंट्रोलर खरीदने का पैसा देना होता है|

सोलर पैनल का मोडिफिकेशन करके

अगर आपका सोलर पैनल 24 वोल्ट का है और उसके अंदर पुराने प्रकार का जंक्शन बॉक्स लगा है तब आप उसके अंदर से टर्मिनल को बदलकर 24 वोल्ट के सोलर पैनल को 12 वोल्ट में कन्वर्ट कर सकते हैं जिसका उदाहरण हम आपको नीचे Video देने जा रहे हैं|

MPPT चार्ज कंट्रोलर की मदद से

अगर आप अपने सोलर पैनल में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं करना चाहते हैं ना ही किसी प्रकार का मॉडिफिकेशन करना चाहते हैं तब आपको यहां बताया गया कोई भी एक चार्ज कंट्रोलर खरीद लेना है और उससे आप अपने सोलर पैनल को कनेक्ट करके और अपने 12 वोल्ट की बैटरी को कनेक्ट करके अपनी बैटरी को चार्ज कर सकते हैं इसमें आपको किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आएगी|

24 volt solar panel charge 12 volt battery

Leave a Comment