Aadhar RD Service registration full process ?

Contents

RD Service registration |

दोस्तों जैसा कि आपको पता होगा किस Aadhar UIDAI से मैं अपनी RD सर्विस की एक नई प्रक्रिया स्टार्ट कर दी है और दोस्तों अगर आपका फिंगर प्रिंट डिवाइस RD सॉफ्टवेयर से रजिस्टर्ड नहीं है तो आप उससे कोई भी काम नहीं कर पाओगे फिर दोस्तों चाहे वह आपको सिम का काम करना हो चाहे वह आपको पेटीएम गोल्डन गेट पर काम करना हो या फिर कोई भी आपको ऐसी सेवा का लाभ उठाना हो जो कि फिंगरप्रिंट बायोमेट्रिक के माध्यम से चलती हो तो वह आप पूरा नहीं कर पाएंगे दोस्तों इसके लिए आपको क्या करना होगा। की आपको अपनी फिंगर प्रिंट डिवाइस को सबसे पहले RD सॉफ्टवेयर के लिए रजिस्टर कराना होगा और RD सॉफ्टवेयर को रजिस्टर्ड कराने के बाद ही आप अपनी फिंगर प्रिंट डिवाइस को किसी काम लिए यूज कर सकते हो दोस्तो चाहे वह अपने एंड्राइड मोबाइल में यूज़ करना हो या फिर आपको अपने लैपटॉप में प्रयोग करना हो वह आप बड़ी आसानी से कर पाओगे तो आज हम आपको इस पोस्ट में यही बताने वाले हैं कि आपको किस तरीके से अपनी फिंगर प्रिंट डिवाइस को RD सॉफ्टवेयर से रजिस्टर्ड करना है और आपको यह सॉफ्टवेयर ड्राइवर कहाँ मिल जाएंगे और इसके लिए आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे और कौन सी वेबसाइट पर जाकर आपको यह करना होगा वह सारी प्रक्रिया हम आपको यहां पर बताने वाले हैं तो आप इस पोस्ट को शुरू से लेकर लास्ट तक जरूर पढ़िए |

RD Service registration process        |

दोस्तों अगर आपके पास इन में से किसी भी प्रकार की फिंगर प्रिंट डिवाइस से तो आप उसके लिए ऑनलाइन RD सॉफ्टवेयर के लिए रजिस्टर्ड कर सकते हो हम आपको नीचे और फिंगर प्रिंट डिवाइस के नाम बताने वाले हैं जो कि हमने यहां पर RD सॉफ्टवेयर के लिंक दे रखे हैं तो आप इन लिंक पर जाकर RD सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल कर लीजिए और उन ड्राइवर को भी इंस्टॉल कर लीजिए और फिर जो है आप उन फिंगर प्रिंट डिवाइस के माध्यम से वह सारे काम कर पाएंगे जो कि आप पहले कर रहे थे

 

RD SERVICES INSTALLATION

  • STARTEK WINDOWS
  • MANTRA
  • MORPHO E all series
  • ACCESS COMPUTECH
  • SECUGEN CORPORATION
  • PRECISION BIOMETRIC
  • BIOENABLEदोस्तों अगर आपके पास इन डिवाइस में से कोई भी डिवाइस है और आप इन फिंगर प्रिंट डिवाइस का यूज कर रहे हो जो की RD सॉफ्टवेयर की वजह से इन एक्टिव हो गई है तो आप नीचे दी गई लिंक से RD सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल कर सकते हो और इसे एक्टिवेट करा सकते हो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें.
  • CLICK HARE

RD Software Registered Without CSC

जिन भाइयों के पास सीएससी नहीं है और वह Rd सॉफ्टवेयर के लिए रजिस्टर्ड करना चाहते हैं तो वह भी बड़ी आसानी से इसके लिए रजिस्टर्ड कर सकते हैं इसके लिए उनको कुछ चार्ज देना होगा जो की 300 से ₹400 के आसपास आ जाएगा और जो कि आपको ऑनलाइन पेमेंट करना होगा इसके लिए मैं आप को नीचे एक वेबसाइट का लिंक दे रहा हूं आपको इस वेबसाइट पर जाना है और सबसे पहले आपको अपने आप को रजिस्टर्ड करना है इसके बाद आपको अपनी फिंगर प्रिंट डिवाइस को रजिस्टर्ड करना है डिवाइस का सीरियल नंबर डालने के बाद आपको उसका पेमेंट करना है पेमेंट करने के बाद आपके सामने ड्राइवर आ जाएंगे तो आपको इन ड्राइवर को डाउनलोड कर लेना है और अपने मोबाइल और कंप्यूटर में इंस्टॉल कर लेना है उसके बाद आप सभी सेवाओं का लाभ उठा पाएंगे और आपकी फिंगर प्रिंट डिवाइस फिर से एक्टिवेट हो जाएगी |

 

फिंगरप्रिंट डिवाइस को RD सर्विस के लिए यहाँ से रजिस्टर करे

1 thought on “Aadhar RD Service registration full process ?”

  1. maine pahle device se csc mai kam kiya hai kiya phir se register karna hoga or mai iska kaha kaha use kar sakta hu or kitne samay ke liye or uske charges kiya hai.

    Reply

Leave a Comment