Aarogya Setu App,आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और फायदे जाने

Aarogya Setu Apps :- आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप सरकार ने कोरोनावायरस (COVID-19) जैसी गंभीर महामारी के चलते हुए नए Aarogya Setu Mobile App को लॉन्च कर दिया है| जिसका फायदा भारत के सभी नागरिकों को होने वाला है |

सरकार ने Aarogya Setu Mobile Apps के द्वारा कोरोनावायरस (COVID-19) से लड़ रहे सभी मरीजों को ट्रैक करने के लिए एक व्यवस्था बनाई है यह एक सबसे ज्यादा डाउनलोड में रहा है एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने इस सेतु ऐप को डाउनलोड किया है|

सरकार में इस Aarogya Setu Apps में कई प्रकार की नई नई चीजें जोड़ी जो कि आपको आपकी लोकेशन के आधार पर बताएगा कि आप कहां हैं |और आप से कितनी दूरी पर कोरोनावायरस (COVID-19) का मरीज पाया गया था |एप्लीकेशन में यह ढेर सारी व्यवस्थाएं की गई हैं कि आप कोरोनावायरस जैसी गंभीर बीमारी से बचे रहें|

Contents

Aarogya Setu Mobile Apps की कुछ मुख्य बातें-

यह Aarogya Setu Mobile Apps COVID-19 कोरोनावायरस जैसी गंभीर बीमारी से लोगों को बचाने के लिए और सभी लोगों को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ने के लिए भारत सरकार द्वारा विकसित किया गया एक लाभकारी मोबाइल एप्लीकेशन है|

यह एक स्वास्थ्य विभाग की पहल है जिसमें COVID-19 से जुड़ी हुई समस्त जानकारियां उपलब्ध रहेंगी| जिससे सभी लोग इस कोरोनावायरस से बचने की समस्त जानकारियों को यहां से प्राप्त कर पाएंगे यह सभी व्यक्तियों के लिए एक लाभकारी एप्लीकेशन सिद्ध होगा|

क्या है Aarogya Setu Mobile Apps-

Aarogya Setu Mobile Apps बड़ा ही लाभकारी होने वाला है | क्योंकि सरकार ने इस में नई टेक्नोलॉजी का प्रयोग करते हुए कोरोनावायरस (COVID-19) से लड़ने के लिए सारे फीचर्स को ऐड किया है एप्लीकेशन को नीति आयोग द्वारा जारी किया गया है | एप्लीकेशन एंड्राइड मोबाइल और साथ ही साथ मोबाइल में भी चल सकता है |

इस एप्लीकेशन को महज कुछ ही दिनों में 80 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और कई बार इस ऐप को देखा गया है|
Aarogya Setu Mobile Apps आपको कोरोनावायरस जैसी बीमारी से बचाने के लिए और सोशल डिस्टेंस के बारे में जागरूक करने के लिए एक विशेष सेवा प्रदान करता है |

यह आपको लोकेशन के हिसाब से बताएगा कि आप जहां जहां पर जा रहे हैं या गए थे वहां पर कोई कोरोनावायरस का मरीज है या नहीं है| और इसी के चलते अगर आपने भी कोई ऐसे लक्षण पाए जाते हैं तो आप तुरंत ही नजदीकी डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं और अपना इलाज करवा सकते हैं|

इस एप्लीकेशन में आपकी सोशल डिस्टेंस का बेहतर खयाल रखा गया है और साथ ही साथ आपको बार-बार हाथ दो और मासी का इस्तेमाल करने के लिए भी पूरी जानकारी उपलब्ध कराई गई है|

Aarogya Setu Mobile Apps कितनी भाषाओं में प्रयोग किया जा सकता है-

यह Aarogya Setu Apps बहुत ही लाभकारी एप्लीकेशन है यह भारत के विभिन्न हिस्सों को देखते हुए उनके राज्य शहर की भाषा का प्रयोग किया गया है| जिससे प्रत्येक राज्य के नागरिक इस Aarogya Setu Mobile Apps को अपनी भाषा में प्रयोग कर सकते हैं| इसमें आपको निम्नलिखित भाषाएं देखने को मिल जाएंगे जिनका प्रयोग आप आसानी से कर सकते हैं|

  • इंग्लिश
  • हिंदी
  • गुजराती
  • मराठी
  • उड़िया
  • इसके अलावा और भी कई भाषाएं हैं जो यह मोबाइल एप्लीकेशन प्रयोग करता है तो आप यहां से अपने राज्य की भाषा में ही इस मोबाइल ऐप को प्रयोग कर सकते हैं

इस मोबाइल एप्लीकेशन का प्रयोग कैसे करें

Aarogya Setu Mobile Apps को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करने के लिए और इसे प्रयोग करने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया अपनाएं |

Aarogya Setu Mobile Apps

  • सफलतापूर्वक इंस्टॉल हो जाने के बाद मोबाइल एप्लीकेशन को खोलें

कोरोनावायरस

  • अब आप यहां पर अपनी राज्य की भाषाओं का चयन करें और नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपके सामने कोरोनावायरस से जुड़ी हुई कुछ जानकारी आएगी इसे पढ़े और skip पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपके सामने रजिस्टर का बटन आएगा आप रजिस्टर नाउ पर क्लिक करें

COVID-19

  • अब आप से यहां पर कुछ परमिशन मांगी जाएंगे सभी परमिशन को ध्यान से पढ़ें और आई एग्री के बटन पर क्लिक करें
  • इसके बाद सभी परमिशन को allow करें
  • अब आपके सामने मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करने का पेज आएगा यहां पर बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर भरे और सबमिट के बटन पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा ओटीपी का सत्यापन करें और आगे बढ़े
  • आगे बढ़ने के बाद आपके सामने एक छोटा सा एप्लीकेशन फॉर्म आएगा जिसमें आपको कुछ अपनी पर्सनल जानकारी भरनी है
  1. अपना जेंडर
  2. पूरा नाम
  3. आपकी उम्र
  4. प्रोफेशन
  5. आपने आखिरी 30 दिनों में क्या देश के बाहर यात्रा की है यह बताना है
  6. आप चाहे तो इस जानकारी को skip भी कर सकते हैं|
  • अब आपके सामने यह Aarogya Setu Mobile Apps पूरी तरीके से खुल जाएगा जिसमें आपको यहां पर संपूर्ण जानकारी दिखाई देगी|
  • सबसे ऊपर आपको यहां पर COVID-19 हेल्थ सेंटर दिखाई देंगे यहां पर क्लिक करके आप कोरोनावायरस हेल्प सेंटर का पता कर सकते हैं|
  • इसके बाद नीचे सेल्फ एसेसमेंट टेस्ट लिखा हुआ है जिसके माध्यम से आप अपने आप की जांच कर सकते हैं|
  • इस एप्लीकेशन में कोरोनावायरस COVID-19 से जुड़े हुए नए नए अपडेट समय समय पर आपको मिलते रहते हैं|

ऐप को मोबाइल में इंस्टॉल करने के फायदे

अगर आप इस Aarogya Setu Apps को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करते हैं तो आपको निम्नलिखित फायदे होते हैं

  • Aarogya Setu Mobile Apps की मदद से आप कोरोनावायरस (COVID-19) या COVID-19 एरिया ट्रैक कर सकते हैं
  • जिस एरिया में कोरोनावायरस के मरीज मिले हुए हैं उस एरिया से आप दूर रह सकते हैं
  • आप यहां पर अपना COVID-19 टेस्ट कर सकते हैं
  • इस आरोग्य सेतु ऐप में आपको COVID-19 से बचने के लिए उपाय बताए गए हैं आप यहां पर यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
  • Aarogya Setu Mobile Apps में आपको अपने राज्य की COVID-19 हेल्पलाइन सेंटर के नंबर मिल जाते हैं किसी भी समस्या आने पर आप इनसे बात कर सकते हैं|

इसके अलावा और भी कई अन्य फायदे है जो इस आरोग्य सेतु ऐप में आपको दिए जाते हैं आप इसे एक बार प्ले स्टोर से अवश्य इंस्टॉल करें और इसकी सेवाओं का लाभ उठाएं|

Q.1 आरोग्य सेतु मोबाइल एप्लीकेशन क्या है?

Ans- सरकार ने इस आरोग्य सेतु मोबाइल एप्लीकेशन को कोविड-19 और कोरोनावायरस से जुड़ी हुई बीमारी को ट्रैक करने के लिए नेशनल इनफार्मेशन सेंटर द्वारा शुरू किया गया है

Q.2 आरोग्य सेतु मोबाइल एप्लीकेशन का प्रयोग कौन कर सकता है ?

Ans-कोई भी व्यक्ति इस आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप का प्रयोग कर सकता है और इससे वह कोविड-19 जुड़ी हुई स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं प्राप्त कर सकता है

Q.3 आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप के क्या फायदे हैं ?

Ans- आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप को इंस्टॉल करने के बाद आपको बहुत सारे फायदे हो जाते हैं इससे आप यह जान सकते हैं कि आपके एरिया में कहां पर कोविड-19 फैला हुआ है| और कहां-कहां पर इसके मरीज और ऐसे एरिया में जाने से आप बच सकते हैं जिससे आप कोरोनावायरस जैसी गंभीर बीमारी से बचे रह सकते हैं

Q.4 क्या इस मोबाइल ऐप से कोविड-19 टेस्ट किया जा सकता है

Ans- जी हां आरोग्य सेतु मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से आप अपनी जानकारी भर के यहां पर अपना एक टेस्ट ले सकते हैं जिसके माध्यम से आप बेसिक लेवल पर यह पता कर सकते हैं कि आप हमें कोरोनावायरस के लक्षण पाए गए हैं या नहीं पाए गए हैं

Q.5 क्या एक आरोग्य सेतु मोबाइल एप्लीकेशन में कोविड-19 हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध है

Ans- जी हां आपको एक आरोग्य सेतु मोबाइल एप्लीकेशन में अपने राज्य के कोविड-19 स्वास्थ्य विभाग हेल्पलाइन नंबर मिल जाते हैं जिससे अगर आपको कोरोनावायरस जैसी किसी बीमारी के बारे में पता चलता है तो तुरंत ऑफिस हेल्पलाइन नंबर पर सरकार को यह स्वास्थ्य विभाग को सूचित कर सकते हैं

Q.6 किस मोबाइल में यह आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप इंस्टॉल किया जा सकता है

Ans- सभी प्रकार के एंड्राइड मोबाइल और आईओएस मोबाइल में आप आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप को बड़े ही आसानी से प्रयोग कर सकते हैं इसका साइज काफी छोटा है जिससे यह आपके मोबाइल में आसानी से इंस्टॉल हो जाता है और आपके मोबाइल का ज्यादा स्पेस नहीं लेता है

Q.7 क्या इस आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करना होता है

Ans- जी हां जैसे ही आप आरोग्य सेतु एप को इंस्टॉल करते हैं उसके बाद जब आप इसे ओपन करते हैं तो आपको यहां पर अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर्ड करना होता है

Q.8 आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप को अंग्रेजी भाषा के अलावा और किसी भाषा में प्रयोग किया जा सकता है|

Ans जी हां सरकार ने इस मोबाइल ऐप में अंग्रेजी भाषा के अलावा और भी कई भाषाओं को जुड़ा हुआ है जिससे आप अपने राज्य की भाषा का चयन करके आसानी से इस आरोप से तो मोबाइल एप्लीकेशन का प्रयोग कर सकते हैं

प्रिय साथियों आशा करते हैं कि आप आरोग्य सेतु एप्लीकेशन के बारे में जान गए होंगे और साथ ही साथ कोरोनावायरस और कोविड-19 के बारे में भी समझ गए होंगे अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें और साथ ही साथ हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर अवश्य बताएं|

इनके बारे में भी जाने :- 

FAQ Aarogya Setu Apps ?

What is Aarogya Setu Mobile Application?

The government has launched this Aarogya Setu Mobile Application by National Information Center to track disease associated with Kovid-19 and Coronavirus

Who can use Aarogya Setu Mobile Application?

Anyone can use this Arogya Setu Mobile App and can get Kovid-19 connected health services from it

What are the benefits of Aarogya Setu Mobile App?

After installing Aarogya Setu Mobile App, you get a lot of benefits from it, you can know where Kovid-19 is spread in your area and where its patients and where you go in such area You can save yourself from serious illness like Coronavirus

Can Kovid-19 be tested from this mobile app?

Yes, with the help of Aarogya Setu Mobile application, you can fill your information and take a test here, through which you can find out whether you have been found to have symptoms of coronavirus at basic level.

Is Kovid-19 helpline number available in an Aarogya Setu mobile application?

Yes, you get your state’s Kovid-19 Health Department helpline number in an Arogya Setu mobile application, so if you come to know about a disease like coronavirus, then immediately inform the government to the Health Department on the office helpline number can do

In which mobile can this Aarogya Setu Mobile app be installed?

In all types of Android mobiles and iOS mobiles, you can use the Aarogya Setu mobile app very easily, its size is very small, which makes it easy to install in your mobile and does not take up much of your mobile space.

Do you have to register your mobile number in this Aarogya Setu mobile app?

Yes, as soon as you install the Aarogya Setu app, after that when you open it, you have to register by putting your mobile number here

Aarogya Setu Mobile App can be used in any language other than English language?

Yes, in this mobile app, the government has linked many other languages ​​besides English language, by which you can easily use the mobile application by choosing this language of your state.

Leave a Comment