How To Corrupt Memory Card or Pen Drive repair
आप अपने मेमोरी कार्ड या पैनड्राइव को बड़ी ही आसानी से सीएमडी कमांड प्रमोट की मदद से सही कर सकते हो आपको इसमें दिए गए सभी स्टाफ को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना होगा और अगर आप का पेन ड्राइव या मेमोरी कार्ड खराब हो गया है तो उसे आप सही कर सकते हैं Corrupt Memory Card or Pen Drive repair)
- सबसे पहले आप स्टार्ट मीनू को ओपन करें और रन पर क्लिक करें|
- कंप्यूटर में पेन ड्राइव या मेमोरी कार्ड लगाएं |
- अब RUN कमांड में CMD टाइप करें और OK करें|
- इसके बाद आपके सामने CMD कमांड मोड ओपन हो जाएगा |
- इसके बाद Command में Diskpart टाइप करें और Enter करें |
- Diskpart खुलने के बाद Listdisk Type करें or Enter करें |
- उसके बाद कमांड प्रमोट में दिए गए सारे स्टेप्स फॉलो करें |
- कंप्यूटर में आपकी DISK दिखाई देने के बाद आप अपनी DISK का चयन करें और एंटर दबाएं |
Exam:- select disk 1 or press enter
- इसके बाद क्लीन कमांड चलाएं और एंटर दबाएं |
Exam:- Clean or press enter
- इसके बाद क्रिएट पार्टीशन प्राइमरी कमांड चलाएं आप चाहे तो इसमें अपने मेमोरी कार्ड का साइज भी दे सकते हैं या फिर उसे दो भागों में बांट सकते हैं Ex के लिए नीचे देखें |
Exam:-create partition primary or press enter
या create partition primary Size=2000 or press enter
- इसके बाद एक्टिव कमांड चलाएं |
Exam:- active or press enter
- इसके बाद आखिरी में फॉर्मेट कमांड चलाएं |
Exam:-format fs=fat32 or press enter
- आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनाने के लिए यहां क्लिक करें |
- CSC जन सेवा केंद्र लेने के लिए यहां क्लिक करें |
- उज्जवला योजना गैस कनेक्शन की स्थिति जानने के लिए यहां क्लिक करें |
- प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें |
- आयुष्मान भारत सूची में अपना नाम देखने के लिए यहां क्लिक करें |
- अब 2:00 से 3:00 मिनट का इंतजार करें और आपका मेमोरी कार्ड सफलतापूर्वक फॉर्मेट होकर सही तरीके से काम करना स्टार्ट कर देगा