Contents
List of VLE Society Offered Help Desk Executives |
CSC VLE कॉमन सर्विस सेंटर संचालक को बहुत खुशखबरी की एक बड़ी जानकारी देने वाले हैं CSC कॉमन सर्विस सेंटर ने अपने सभी जिलों में CSC VLE हेल्प डेस्क सोसायटी की स्थापना शुरू कर दी है और अब से सभी राज्य के सभी जिलों में CSC VLE सोसायटी HELP DESK टीम बनाई जाएगी जिसकी मदद से उस राज्य में काम करने वाले सभी CSC VLE को सहायता दी जाएगी जैसा कि सुनने में आया है की कॉमन सर्विस सेंटर का जो HELPDESK टोल फ्री नंबर है वह कभी कभी नहीं लगता है जिस से CSC VLE को कोई भी जानकारी नहीं मिल पाती है और VLE कॉमन सर्विस सेंटर पर कार्य नहीं कर पाता है या फिर उसे कार्य करने में परेशानी होती है ऐसे में CSC ने अपने कॉमन सर्विस सेंटर संचालक की समस्या को मद्देनजर रखते हुए उनके District लेवल पर CSC VLE सोसायटी टीम गठित की है जो कि उनके जिले में रहकर उनको सभी प्रकार की जानकारी मुहैया करवाएगी और जो भी समस्या CSC VLE को आ रही है वह उस समस्या का समाधान भी करेगी चाहे वह आपके लैपटॉप में DIGIPAY सॉफ्टवेयर इंस्टॉल हो ना हो या फिर मोरफ़ो डिवाइस का इंस्टॉलेशन होना हो या फिर किओस्क के सॉफ्टवेयर इंस्टॉल होने हो या फिर आधार से संबंधित कोई भी डिवाइस रजिस्टर्ड होनी है लगभग सभी प्रकार की सेवाएं आपको CSC VLE HELP DESK सोसायटी के यहां से सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान मिल जाएगा और CSC VLE ग्राहकों को अच्छी सेवाएं प्रदान कर पाएगा | देश में लगभग 350000 सीएससी कार्य कर रहे हैं नीचे आपको CSC VLE सोसाइटी हेल्प टीम का कांटेक्ट डीटेल्स दिया जा रहा है आप अपने जिले के VLE हेल्प डेस्क टीम से किसी समस्या के बारे में सुझाव ले सकते हैं और अपनी समस्या का समाधान करवा सकते हैं
CSC VLE सोसाइटी कौन सी समस्याओं के समाधान करवा सकते हैं |
- CSC VLE हेल्प डेस्क सोसायटी टीम द्वारा अपने लैपटॉप में सीएससी से संबंधित किसी भी सॉफ्टवेयर का समाधान करवा सकते हैं |
- CSC VLE सोसाइटी टीम द्वारा आप सीएससी में आने वाली नई-नई सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |
- CSC VLE सोसाइटी टीम द्वारा आप सीएससी वेली सोसाइटी के बारे में जान सकते हैं|
- CSC VLE सोसाइटी टीम द्वारा आपको सभी प्रकार की टेक्निकल जानकारी दी जाएगी |
CSC VLE हेल्प डेस्क सोसायटी का कांटेक्ट नंबर जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके कॉन्टैक्ट डीटेल्स डाउनलोड करें |
Note:-यहां पर दी गई जानकारी इंटरनेट पर जुटाए गए माध्यमों के द्वारा आप तक पहुंचाई गई है हमने यहां पर किसी प्रकार की गलती ना हो इसके लिए बहुत ध्यान दिया है अगर फिर भी इसमें कोई कमी पाई जाती है तो यह वेबसाइट इसकी जिम्मेदार नहीं है कृपया आप इसकी अधिक जानकारी के लिए अपने सीएससी डिस्टिक मैनेजर यह सीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर संपर्क करें .
I have pay the Pan card agency fee rs.1000 on 15/02/20201 after that no news why?
/