Contents
CSC vle society क्या है / What is CSC VLE society
csc vle society registration process,district vle society,vle society registration form,vle society bihar,vle society logo,how to create vle society,vle society information,vle society kisan samman,CSC vle society जुड़कर काम कैसे शुरू करें
प्रिय CSC जन सेवा केंद्र संचालक हम आपको बता दें कि CSC के अंदर काम कर रहे सभी CSC केंद्र संचालकों को अपने जन सेवा केंद्र के माध्यम से कोई भी प्रोडक्ट बेचने के लिए अपनी CSC vle society का मेंबर होना अनिवार्य है तभी वह अपने CSC पोर्टल से किसी भी प्रोडक्ट को आर्डर लगा सकता है
CSC VLE society का काम अपने डिस्ट्रिक्ट के अंदर आए हुए सभी प्रोडक्ट को अपने CSC VLE के एड्रेस पर पहुंचाना होता है और साथ में किस CSC सेंटर से कौन सा प्रोडक्ट मंगाया गया है उसका भी हिसाब किताब रखा जाता है और अगर कोई भी प्रोडक्ट खराब निकलता है या उसे रिप्लेस कराना होता है तो इसकी जिम्मेदारी CSC vle society की होती है इसीलिए सभी जिले में एक CSC VLE society बनाई जाती है
CSC vle society का मेंबर बनने के लिए आपको कुछ राशि देनी होती है यह राशि आपकी CSC VLE society आपसे लेती है और यह पैसा आपके प्रोडक्ट को आप तक पहुंचाना आपकी सारी जिम्मेदारी संभालना के रखरखाव के हिसाब से लिए जाता है यह पैसा सभी CSC VLE को नहीं देना होता है केवल वही CSC VLE को देना होता है जो CSC vle society के मेंबर होते हैं या फिर CSC vle society के मेंबर बनना चाहते हैं
CSC vle society के मेंबर बनने के फायदे |
CSC VLE society के सदस्य बनकर आप CSC स्टोर के अंदर से किसी भी प्रोडक्ट को खरीद कर अपने एड्रेस पर या अपने CSC सेंटर पर मंगवा सकते हैं क्योंकि यह सुविधा उन्हीं CSC जन सेवा केंद्र संचालकों को दी जाती है जो अपने डिस्टिक लेवल पर अपने CSC vle society के सदस्य और वह CSC VLE इस सुविधा का फायदा नहीं उठा सकते हैं ना ही किसी प्रोडक्ट को अपने यहां सेल कर सकते हैं जो CSC vle society के मेंबर नहीं है तो अगर आप भी CSC की स्टोर से कोई भी प्रोडक्ट अपने यहां मंगा कर उसे बेचना चाहते हैं तो आपको CSC vle society का मेंबर होना अनिवार्य है
How to become a member of CSC VLE society :))
अगर आप भी CSC VLE society के मेंबर बनना चाहते हैं तो आपको इसके लिए सबसे पहले अपने जिले की CSC vle society का पता करना होगा यह पता करने के लिए आप अपने डिस्टिक मैनेजर से इसकी जानकारी ले सकते हैं डिस्ट्रिक्ट मैनेजर आपको बता देंगे कि आपके यहां CSC vle society का काम कौन संभाल रहा है जैसे ही आप यह जानकारी कर लेते हैं अब आपको CSC VLE society का मेंबर बनने के लिए इसके कुछ राशि देनी होती है जो कि सालाना आप से ली जाती है यह राशि देने के बाद आप CSC vle society के अंदर जुड़ जाते हैं और जब भी आप अपने CSC पोर्टल से किसी भी सामान को मंगाते हैं तो वे सीधे CSC vle society के पास आता है और CSC vle society इसे आप तक पहुंचा देती है
List of VLE society Offered Help Desk Executives |
CSC VLE कॉमन सर्विस सेंटर संचालक को बहुत खुशखबरी की एक बड़ी जानकारी देने वाले हैं CSC कॉमन सर्विस सेंटर ने अपने सभी जिलों में CSC VLE हेल्प डेस्क society की स्थापना शुरू कर दी है और अब से सभी राज्य के सभी जिलों में CSC VLE society HELP DESK टीम बनाई जाएगी जिसकी मदद से उस राज्य में काम करने वाले सभी CSC VLE को सहायता दी जाएगी जैसा कि सुनने में आया है की कॉमन सर्विस सेंटर का जो HELPDESK टोल फ्री नंबर है वह कभी कभी नहीं लगता है जिस से CSC VLE को कोई भी जानकारी नहीं मिल पाती है .
VLE कॉमन सर्विस सेंटर पर कार्य नहीं कर पाता है या फिर उसे कार्य करने में परेशानी होती है ऐसे में CSC ने अपने कॉमन सर्विस सेंटर संचालक की समस्या को मद्देनजर रखते हुए उनके District लेवल पर CSC VLE society टीम गठित की है जो कि उनके जिले में रहकर उनको सभी प्रकार की जानकारी मुहैया करवाएगी और जो भी समस्या CSC VLE को आ रही है वह उस समस्या का समाधान भी करेगी चाहे वह आपके लैपटॉप में DIGIPAY सॉफ्टवेयर इंस्टॉल हो ना हो या फिर मोरफ़ो डिवाइस का इंस्टॉलेशन होना हो या फिर किओस्क के सॉफ्टवेयर इंस्टॉल होने हो या फिर आधार से संबंधित कोई भी डिवाइस रजिस्टर्ड होनी है लगभग सभी प्रकार की सेवाएं आपको CSC VLE HELP DESK society के यहां से सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान मिल जाएगा और CSC VLE ग्राहकों को अच्छी सेवाएं प्रदान कर पाएगा | देश में लगभग 350000 CSC कार्य कर रहे हैं नीचे आपको CSC vle society हेल्प टीम का कांटेक्ट डीटेल्स दिया जा रहा है आप अपने जिले के VLE हेल्प डेस्क टीम से किसी समस्या के बारे में सुझाव ले सकते हैं और अपनी समस्या का समाधान करवा सकते हैं
CSC vle society कौन सी समस्याओं के समाधान करवा सकते हैं |
- CSC VLE हेल्प डेस्क society टीम द्वारा अपने लैपटॉप में CSC से संबंधित किसी भी सॉफ्टवेयर का समाधान करवा सकते हैं |
- CSC vle society टीम द्वारा आप CSC में आने वाली नई-नई सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |
- CSC vle society टीम द्वारा आप CSC वेली सोसाइटी के बारे में जान सकते हैं|
- CSC vle society टीम द्वारा आपको सभी प्रकार की टेक्निकल जानकारी दी जाएगी |
CSC VLE हेल्प डेस्क society का कांटेक्ट नंबर जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके कॉन्टैक्ट डीटेल्स डाउनलोड करें |
Note:-यहां पर दी गई जानकारी इंटरनेट पर जुटाए गए माध्यमों के द्वारा आप तक पहुंचाई गई है हमने यहां पर किसी प्रकार की गलती ना हो इसके लिए बहुत ध्यान दिया है अगर फिर भी इसमें कोई कमी पाई जाती है तो यह वेबसाइट इसकी जिम्मेदार नहीं है कृपया आप इसकी अधिक जानकारी के लिए अपने CSC डिस्टिक मैनेजर यह CSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर संपर्क करें .
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन करें
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के आवेदन की स्थिति देखें
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में खाता संख्या या नाम में सुधार करें
- CSC जन सेवा केंद्र लेने के लिए यहां क्लिक करें |
- उज्जवला योजना गैस कनेक्शन की स्थिति जानने के लिए यहां क्लिक करें |