Digipay New Software On Mobile बाइल में DigiPay कैसे इंस्टॉल करते हैं

Digipay New Software– नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप सब को पता है कि CSC e-governance सर्विस ने अपना AEPS DIGIPAY सॉफ्टवेयर मोबाइल के लिए लॉन्च कर दिया है और अब आप अपने मोबाइल से ही बैलेंस इंक्वायरी कैश विड्रोल कैश डिपॉजिट Wallet रिचार्ज आदि काम कर सकते हो अब आपको अपने कंप्यूटर की जरूरत नहीं पड़ेगी AEPS DIGIPAY सॉफ्टवेयर चलाने के लिए यह सारा काम बैठे-बिठाए अपने मोबाइल से कर सकते हैं और यह बड़ी ही आसानी से आपके मोबाइल में इंस्टॉल हो जाता है

इसके लिए कहीं से भी किसी सॉफ्टवेयर की जरूरत नहीं पड़ती है बस आपको एक DIGIPAY नाम का सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करना होता है जो कि आपको नीचे लिंक में दिया हुआ है और साथ में कैसे आपको अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना है पूरी प्रक्रिया को समझाए गया है तो आप पूरी जानकारी पढ़ें और स्टेप बाय स्टेप DIGIPAY सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करें और अपने मोबाइल में इंस्टॉल करें और आपको यह पसंद आती है तो हमें अपनी राय जरूर दें

Digipay New Software

CSC मोबाइल DIGIPAY सॉफ्टवेयर को प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें. Digipay New Software Click the link below to download the CSC Mobile DIGIPAY software from the Play Store. >>>Click Hare<<

Digipay New Software installs on mobile !!

  • DIGIPAY सॉफ्टवेयर सबसे पहले ऊपर दी गई लिंक से अपने मोबाइल में खोलें और उसमें DIGIPAY सॉफ्टवेयर को प्ले स्टोर से अपने एंड्राइड मोबाइल में इंस्टॉल करें ध्यान रखें कि आपका एंड्रॉयड मोबाइल ओटीजी सपोर्ट होना चाहिए
  • DIGIPAY सॉफ्टवेयर मोबाइल में सफलतापूर्वक इंस्टॉल हो जाने के बाद सबसे पहले अपने मोबाइल से फिंगर प्रिंट डिवाइस को कनेक्ट करें अगर आपकी फिंगरप्रिंट डिवाइस यूएसबी के साथ आती है तो उसे ओटीजी से कनेक्ट करें और उसके बाद मोरफ़ो एससीएल सॉफ्टवेयर खोलकर आरडी सर्विस को रिफ्रेश करें .
  • इसके बाद आपके मोबाइल में DIGIPAY का आइकॉन बन कर आएगा उस पर क्लिक करें और उसे ओपन करें अगर आपका फिंगरप्रिंट डिवाइस आपके मोबाइल के साथ सही से कनेक्ट नहीं होगा तो आप का सॉफ्टवेयर ऑफिस नहीं होगा और आप को एक पॉप आप आएगा जिसमें लिखा होगा कि पहले डिवाइस को बंद करें और अगर फिंगरप्रिंट डिवाइस सही से कनेक्ट होगा तो आपको ऊपर दिखाई गई स्क्रीन आपके सामने आएगी
  • इसके बाद आपको इस सॉफ्टवेयर में अपने आप को सबसे पहले साइन अप करना होगा जिसमें आपसे आपकी सीएससी आईडी और नीचे आपसे आपका आधार नंबर मांगा जाएगा तो आप अपनी सीएससी आईडी भरें और आधार नंबर डालें नीचे टर्म एंड कंडीशन को चैकमार्क लगाएं और प्रोसेस के बटन पर क्लिक करें.

  • इसके बाद आपकी रजिस्टर्ड नंबर पर आपको ओटीपी भेजा जाएगा और आपको आपके मोबाइल नंबर के आखिरी के 4 अंक दिखाए जाएंगे आप उस मोबाइल नंबर पर ओटीपी को चेक करें और इस बॉक्स में ओटीपी डालें ओटीपी डालने के बाद वेरीफाई ओटीपी पर क्लिक करें

  • इसके बाद एक नया पे जाएगा जिसमें आपका सीएससी आईडी आपका नाम आपका मोबाइल नंबर और आपका रजिस्टर्ड बैंक यहां पर दिखाई देगा आपको इंफॉर्मेशन चेक करनी है और चेक मार्क लगा लेना है जैसी आप चेक मार्क लगाएंगे तो अब आपकी फिंगरप्रिंट डिवाइस की लाइट जल जाएगी और आपको वहां पर अपना फिंगर लगाना है और अपने आप को वेरीफाई कराना है वेरीफाई कराने के बाद आपका एप्लीकेशन सक्सेसफुल रजिस्टर्ड हो जाएगा अब आपको अगले स्टेप में लॉगइन का पेज दिखाई देगा

  • अब आपको इस स्क्रीन में अपनी सीएससी आईडी मांगी जाएगी तब आप अपनी सीएससी आईडी डालिए और अपने फिंगरप्रिंट को स्कैन करिए और अपने आप को लोगिन करिए लॉगइन करने के बाद आपके सामने DIGIPAY का नया मोबाइल वर्जन इंटरफेस खुल जाएगा अब आप यहां से बैलेंस इंक्वायरी विड्रोल कैश विड्रोल कैश डिपॉजिट इत्यादि काम कर सकते हैं

Leave a Comment