How to activate blocked CSC ID/बंद हुई सीएससी आईडी को दोबारा चालू कैसे कराते हैं पूरा प्रोसेस जान लो 2019 |

Contents

बंद हुई सीएससी आईडी को दोबारा चालू कैसे कराते हैं पूरा प्रोसेस जान लो |

नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप सबको पता होगा कि हमारे कुछ रियली भाइयों की सीएससी ID को डीएक्टिवेट कर दिया गया है जिससे वह अपने सीएससी पोर्टल पर किसी भी सर्विस का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं अगर ऐसे में आपकी सीएससी आईडी को भी डीएक्टिवेट कर दिया है तो आप किस तरीके से अपनी ID को डीएक्टिवेट करा सकते हैं उसकी सारी प्रक्रिया हम नीचे आपको बताने जा रहे हैं आपको कुछ हमारे बताए गए तरीके को मानना होगा जिससे कि आपकी ID भविष्य में कभी भी डीएक्टिवेट नहीं होगी तो चलिए नीचे जान लेते हैं कि हम अपनी डीएक्टिवेट हुई ID को किस तरीके से एक्टिवेट करा सकते हैं

How to activate CSC ID

प्रिय वीएलई आपको अपनी सीएससी ID को एक्टिवेट कराने के लिए सबसे पहले आप को सीएससी अधिकारी या नहीं कि सीएससी स्टेट मैनेजर सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर और सीएससी हेल्प डेस्क पर मेल करना होगा मेल का पूरा फॉर्मेट आपको नीचे दिया गया है आपको उस फॉर्मेट को कॉपी करके अपने ईमेल में लिख लेना है और उसके खाली स्थान पर आपको अपनी इंफॉर्मेशन भर देनी है और सीएससी को मेल कर देनी है

online CSC ID activate request email format

सेवा में

श्रीमान जिला प्रबंधक
सी एस सी ई गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड,
जिला ……………….

विषय-सी एस सी आई डी एक्टिवेट करने के संबंध में।

महोदय
सादर अवगत कराना है कि प्रार्थी —————-पुत्र ————–ग्राम———पोस्ट——-जिला …………..का कॉमन सर्विस सेंटर का संचालक है। जिसकी आई डी—————-है।महोदय विगत ———-दिनों से मेरी आई ओपन नही हो रही है और इनएक्टिव बता रही है।
महोदय प्रार्थी की आई डी कार्य न करने की दशा में बंद हो गईं है।किन्तु प्रार्थी अब कार्य करना चाहता है।प्रार्थी आपकी कंपनी द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करता रहेगा।जैसे रेलवे का रेजिस्ट्रेशन, सी एस सी खाता,रैप पंजीकरण, हेल्थ होम्यो,सरकारी परीक्षा ,बिजली बिल व अन्य सर्विसेज में कार्य करने का वचन देता है।
यदि मैं ऐसा नही करता हु तो मेरी आई डी पुनः बंद कर दी जाय जिस पर मुझे कोई आपत्ति नही होगी।

प्रार्थी
दिनाँक…………..
नाम–
जिला–
ब्लॉक—
ग्राम पंचायत/वार्ड–
सी एस सी आईडी–
मोबाइल–
ईमेल—

आपको इस ईमेल को कॉपी करके अपने ईमेल बॉक्स में पेस्ट कर लेना है और आपको वीडियो में बताए गए ईमेल एड्रेस पर या अपने सीएससी अधिकारी यह सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर यह हेल्प डेस्क पर इसको भेज देना है जल्दी आपकी id एक्टिवेट कर दी जाएगी

अगर आपको ईमेल को भेजने के बाद भी समस्या आ रही है और आप की id एक्टिवेट नहीं हो रही है तो कृपया आप हमें कमेंट में लिखें हम जल्दी इसका सलूशन आपको लिख भेजेंगे

3 thoughts on “How to activate blocked CSC ID/बंद हुई सीएससी आईडी को दोबारा चालू कैसे कराते हैं पूरा प्रोसेस जान लो 2019 |”

  1. Mera ko district manager bhi nhi he aur CSC ka toll free no lag nhi Raha he.mai apna I’d reopen kaise kare.mera id open ho Raha par koi service open karte he to automatically logout ho ja Raha he.please help.

    Reply

Leave a Comment