how to call forward another number | अपनी फोन कॉल को दूसरे के फोन नंबर पर कैसे ट्रांसफर करें

प्यारे दोस्तों आज हम आपको यहां पर बताने जा रहे हैं कि आप किस प्रकार से अपनी फोन कॉल्स को किसी दूसरे नंबर पर डाइवर्ट कर सकते हैं जैसा कि आप सब को पता है कि अगर आपको कोई बार-बार परेशान कर रहा हो या फिर आप अपनी फोन कॉल्स को किसी दूसरे के पास पहुंचाना चाहते हैं या फिर कोई दूसरा व्यक्ति अपनी कॉल को आपके पास पहुंचाना चाहता है तो ऐसी स्थिति में आप अपनी कॉल को डायवर्ट कर सकते हैं और जब भी कोई तीसरा व्यक्ति आपके नंबर पर कॉल करेगा तो उसका फोन कॉल सीधे उस नंबर पर डाइवर्ट कर दिया जाएगा जो नंबर आपने डाइवर्ट लिस्ट में डाला होगा तो अगर आप भी सीखना चाहते हैं कि अपने सभी फोन से कॉल डाइवर्ट कैसे करते हैं तो नीचे बताई गई जानकारी पढ़ें(call forward another number)

वैसे तो कॉल डाइवर्ट करना काफी ज्यादा आसान हो जाता है लेकिन कुछ व्यक्तियों को कॉल डाइवर्ट करने में काफी ज्यादा परेशानी आती है क्योंकि जो पहले पुराने मोबाइल चलते थे उसमें कॉल डाइवर्ट करने का फीचर्स सेटिंग के अंदर मौजूद होता था लेकिन अब ऐसा नहीं है अब आपको कॉल डाइवर्ट करने के लिए यूएसएसडी कोड का यूज करना होता है जिसके माध्यम से आपकी कॉल डाइवर्ट हो जाती हैं तो चलिए यूएसएसडी कोड से कैसे हम कॉल डायवर्ट करते हैं जान लेते हैं

Contents

सभी डायवर्ट की गई कॉल को एक साथ निरस्त कैसे करें

अगर आपके मोबाइल से किसी ने कॉल डायवर्ट लगा रखी है और आपके पास कोई भी कॉल नहीं आ रही हैं तो आप उस स्थिति में अपनी सभी कॉल डायवर्ट को निरस्त कर सकते हैं बस आपको यहां बताया गया यह कोड अप्लाई करना होगा |  ##002# और आप जिस नंबर की कॉल डायवर्ट नष्ट करना चाहते हैं उस सिम नंबर से कॉल करें आपकी सभी कॉल डायवर्ट निरस्त हो जाएंगी |

कॉल डाइवर्ट कैसे लगाएं

कॉल डाइवर्ट लगाने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन से इस यूएसएसडी कोड को डायल करना होगा हम आपको बता दें कि आप यूएसएसडी कोड को किसी सिम नंबर से डायल करें जिसकी आप कॉल को डाइवर्ट करना चाहते हैं जैसा कि आपको पता है कि आजकल सभी स्मार्ट फोन में 2 सिम डाली जाती हैं तो आपको ध्यान रखना है कि आप अगर एक नंबर की कॉल डाइवर्ट करना चाहते हैं तो आप इस कोड को एक नंबर से डायल करें और अगर आप दूसरे सिम नंबर की कॉल डाइवर्ट करना चाहते हैं तो इसे दूसरे सिम नंबर से डायल करें | *21*mob n.#  जैसे इसे आप इस उदाहरण से समझ सकते हैं *21*9795888888#  And Press call Butten |

और इस कॉल डायवर्ट को अगर आप निरस्त करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको इस कोड #21# को डायल करना होगा तो आपकी कॉल डाइवर्ट निरस्त कर दी जाएगी |

 

इन्हें भी देखें :))

Leave a Comment