Janam kundali कैसे देखे हैं || घर बैठे जन्म कुंडली का मिलान कैसे करें

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको यहां पर बताने वाले हैं कि आप अपने हाथों से जन्म कुंडली कैसे बना सकते हैं आप सबको पता है कि आप जन्मकुंडली कंप्यूटर से बनाना काफी ज्यादा आसान हो गया है और अब आप घर बैठे कुंडली बना सकते हैं और साथ में विवाह कुंडली मिलान करना चाहते हैं तो वह भी बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं यहां पर आप को एकदम सही और सटीक जानकारी दी जाती है और आजकल कंप्यूटर के युग में कंप्यूटर द्वारा बनाई गई कुंडली का सर्वाधिक प्रयोग होता है क्योंकि इसके मान एक जैसे आते हैं चाहे आप किसी भी कंप्यूटर से इसकी गणना करें कुंडली सदैव एक जैसी बनेगी चलिए जान लेते हैं इसे कैसे बनाएं और इसके लिए कौन से सॉफ्टवेयर का प्रयोग करना होता है

अगर आपको कुंडली सॉफ्टवेयर नहीं मिल रहा है तो आप यहां से कुंडली सॉफ्टवेयर( को डाउनलोड )कर सकते हैं

Contents

अपने हाथों से अपनी जन्म कुंडली बनाना सीखे |

जन्म कुंडली बनाने के लिए या कुंडली का मिलान करने के लिए सबसे पहले आपको कुंडली का सॉफ्टवेयर अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करना होगा यह सॉफ्टवेयर आपको इंटरनेट पर उपलब्ध हो जाएगा या फिर आप अपने बाजार में जाकर कंप्यूटर की दुकान से यह कुंडली नाम का सॉफ्टवेयर ले सकते हैं अगर आपने पहले से कोई सॉफ्टवेयर की सीडी मार्केट से खरीदी हुई है या डीवीडी खरीदी हुई है तो आपको उसमें यह सॉफ्टवेयर भली-भांति प्राप्त हुए होंगे एक बार आप उसे अवश्य चेक कर ले अगर आपको फिर भी कुंडली का सॉफ्टवेयर नहीं मिलता है तो आप इंटरनेट के माध्यम से कुंडली नाम का सॉफ्टवेयर डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं कुंडली सॉफ्टवेयर के नए वर्जन भी मार्केट में आ गए हैं इंस्टॉल होने के बाद इसका लोगो आपके कंप्यूटर में निम्नलिखित तरीके से दिखाई देगा |

kundli software download

अब आपको इस सॉफ्टवेयर को डबल क्लिक करके ओपन कर लेना है खुलने के बाद यह आपको नीचे बताए गए तरीके से दिखाई देगा |

kundli-download

इसके बाद आपको कुंडली देखने के लिए नाम जेंडर जन्मतिथि जन्म स्थान इत्यादि जानकारी देकर प्रिंट प्रीव्यू पर क्लिक करना होगा तब आपके सामने उस व्यक्ति की कुंडली आ जाएगी उसके बाद आप ऊपर टाइटल वार से उसके अलग अलग पेज को देख सकते हैं और उसकी अलग अलग जानकारी पढ़ सकते हैं और वहीं से उसे प्रिंट निकाल सकते हैं |

kundli-dekhen

इसके अलावा अगर आप कुंडली में मिलान करना चाहते हैं तो आपको ऊपर दिए गए मैच मेकिंग को सिलेक्ट करना होगा उसके बाद दोनों साइड एक्टिवेट हो जाएंगे और आपको दोनों तरफ उनकी जानकारी भरनी होगी जिनका आप मिलान करना चाहते हैं उसके बाद आप प्रिंट प्रीव्यू पर जाकर उनका विवरण देख सकते हैं |

kundali matching Online || कुंडली का मिलान कैसे करें

इसके बाद आपको गुण मिलान संबंधी विवरण को देखने के लिए पेज बदलना होगा तो टाइटल बार में जाकर पेज को नीचे को खिसकना होगा और उस पेज का चयन करना होगा जिसमें गुण दिखाई जाते हैं उसके बाद वहां से आप विवाह मिलान का स्कोर चेक कर सकते हैं या गुण का मिलान कर सकते हैं

https://youtu.be/4mm7eCO5deQ

Leave a Comment