Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra 2020 | Mp.Gov2egov |
महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र |
Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra 2020: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया एक वेब पोर्टल है जो कि डिजिटल इंडिया के अंतर्गत मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा एक नई पहल की शुरुआत है| जिसके द्वारा सरकार द्वारा शुरू की गई नई नई सरकारी योजनाओं को यहां पर लाया जाएगा जिसके द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों की मदद की जाएगी|
डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के अंतर्गत शुरू की गई महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र का मुख्य उद्देश्य सरकारी और गैर सरकारी सेवाओं अपने ग्राम स्तर पर उपलब्ध कराना है जिससे किसी भी सरकारी सेवा का लाभ उठाने के लिए ग्रामीण में निवास कर रहे व्यक्तियों को किसी भी सरकारी कार्यालयों यह शहरों के चक्कर लगाने पड़े|
Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra 2020 के बारे में संपूर्ण जानकारी हम आपको नीचे देने जा रहे हैं जिससे आप आसानी से इसमें अपना आवेदन करके अपने गांव और शहर में महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र खोल सके और सभी प्रकार की सरकारी और अर्ध सरकारी सेवाओं को गांव गांव तक पहुंचा सके|
योजना का नाम | Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra |
योजना जारी करता | Government of Madhya Pradesh |
सेवाएं | B2B- B2C |
ऑनलाइन आवेदन करें | Click HERE |
आधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र? |
महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र 2020 भारत सरकार द्वारा चलाई गई ऐसी सरकारी योजना है जिसमें सभी प्रकार के डिजिटल कार्य किए जाएंगे इस महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा परियोजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में दी जाने वाली सरकारी सेवाएं जैसे आय जाति निवास राशन कार्ड इत्यादि सेवाओं को ऑनलाइन तौर पर गांव में निवास करने वाले व्यक्तियों तक पहुंचाना है|
अगर सीधे शब्दों में बताया जाए तो महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा का मुख्य उद्देश्य डिजिटल सेवाओं को ग्रामीण क्षेत्र तक लाना है
महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र के मुख्य उद्देश्य? |
सरकार द्वारा सभी गांव को डिजिटल बनाने के लिए विशेष प्रोत्साहन दिया जा रहा है जिससे ज्यादा से ज्यादा गांव डिजिटल रूप में काम कर सके और वहां के लोग भी अपना स्वयं का रोजगार स्थापित कर सकें इसके लिए सरकार ने मुख्य उद्देश्यों को शामिल किया है|
- इस सेवा का उद्देश्य सरकार डिजिटल सेवाओं को एक ही स्थान पर प्रदान करेगी|
- सरकार की आने वाली सभी सेवाओं में पारदर्शिता आएगी|
- किसी भी सरकारी सेवा का लाभ लेने के लिए लोगों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे|
- महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र योजना के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिलेगा|
- यह सेवा हाल ही में मध्यप्रदेश राज्य में डिजिटल सेवा कार्यों के लिए शुरू की गई है जल्दी सरकार आने वाले समय में इसे सभी राज्यों में लागू कर सकती है|
- मध्य प्रदेश राज्य की डिटेल सेवाएं यहां पर प्रदान की जाएगी और साथ ही साथ ब्लॉक की सेवाएं भी आपको यहां पर प्रदान की जाएंगी|
यह डिजिटल सेवाएं Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra पर उपलब्ध होंगे? |
*ग्राम पंचायत में सभी G2G मॉड्यूल और ग्राम पंचायत के तहत चलने वाली सभी योजनाओं के लिए डेटा प्रविष्टि कार्य करना।
- *महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र से सभी G2C, B2C और C2C सेवाएं प्रदान करना।
- *कंप्यूटर से संबंधित विभिन्न डेटा प्रविष्ट करने और दस्तावेज तैयार करने के लिए ग्राम सचिव और ग्राम पंचायत को सहायता प्रदान करना।
- *ग्राम पंचायत के लिए पत्र टाइपिंग करना।
- *ग्राम पंचायत का रिकॉर्ड अपडेट रखना।
- *ई-पीआरआई सॉफ्टवेयर में लेखांकन डेटा दर्ज करना।
- *ई-पीआरआई परियोजना से संबंधित ग्राम सचिव द्वारा निर्देशानुसार विभिन्न कार्य करना।
- *ई-पीआरआई परियोजना के अंतर्गत सी.एस.सी. 2.0 द्वारा निर्देशित किये गये सभी कार्यो को समय पर पुरा करना।
- *समय समय पर ग्राम स्तरीय सर्वे आदि कार्यो को सावधानी पुर्वक समय पर पुर्ण करना।
- *सी.एस.सी. द्वारा निर्देशित किये गये सभी कार्यो और सेवाओ को समय पर पुरा करना।
Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra Services. |
.
- पेंशन संबंधी योजनाएं
- फसल बीमा संबंधी योजनाएं
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना संबंधी सेवाएं
- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना संबंधी सेवाएं
- प्रधानमंत्री मानधन योजना संबंधी सेवाएं
- B2b और b2c संबंधी सेवाएं
- सरकार की ट्रेनिंग संबंधी सेवाएं
- बैंकिंग संबंधी सेवाएं
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना संबंधी सेवाएं
- प्रधानमंत्री आवास योजना संबंधी सेवाएं
- राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई सेवाएं
- सीएससी पोर्टल संबंधी डिजिटल सेवा से जुड़ी हुई सेवाएं
- स्किल इंडिया प्रोग्राम संबंधी सेवाएं
- इस प्रकार की विशेष सेवाएं जो सरकार द्वारा शुरू की जाती हैं उन सभी को यहां पर उपलब्ध कराया जाएगा
जैसा कि पता है आपको कि सरकार की जब भी नहीं कोई सेवाएं आती हैं तो इसके लिए लोगों को यहां से वहां भटकना पड़ता है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा सभी सेवाएं एक ही पोर्टल बल स्थापित की जाएंगी और यह आसानी से ग्रामीण कस्बों के लोगों तक पहुंचाई जाएंगे|
मध्यप्रदेश शासन द्वारा शुरू की गई महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र की मुख्य बातें| |
- मध्य प्रदेश सरकार ने इस नई परियोजना में सरकार विशेष लाभ ग्रामीण कस्बों के लोगों तक पहुंचाएगी
- इस योजना के द्वारा अधिकतर लाभ ब्लॉक या ग्राम पंचायत को ही पहुंचेगा|
- इस सेवा की शुरुआत अत्यधिक तेजी से की जा रही है जिससे जल्द से जल्द इसे शुरू किया जा सके|
- सरकार इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी करेगी जिसमें अगर किसी को समस्या होती है तो वह यहां पर अपनी शिकायत दर्ज कर सके|
- जितने भी आम लोग किसी भी सेवा का लाभ लेने के लिए यहां से वहां चक्कर काटते फिरते थे उनको अब ऐसा नहीं करना पड़ेगा सभी सेवाओं का लाभ उन्हें एक ही केंद्र पर मिल जाएगा|
महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र कौन खोल सकता है| |
Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra कोई भी मध्यप्रदेश का नागरिक खोल सकता है इसके लिए कुछ विशेष अनिवार्यता का चयन किया गया है जिसकी जानकारी हम आपको नीचे देने जा रहे हैं| अगर आप इन सभी पात्रता ओं को पूरा करते हैं तो आप भी महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र खोल सकते हैं|
Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra खोलने की पात्रता| |
- इस योजना में आवेदन करने वाला आवेदन करता मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिए|
- आवेदन कर्ता के पास कंप्यूटर का विशेष ज्ञान होना चाहिए|
- आवेदन कर्ता की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए|
- इस योजना में आवेदन करने के लिए आपने हाई स्कूल पास की हो|
- यहां पर आवेदन करने वाले आवेदन कर्ता के ऊपर कोई क्रिमिनल केस दर्ज ना हो|
- महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र में आवेदन करने के लिए आपके पास कार्य करने का विशेष अनुभव हो|
महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र/ Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज| |
- Graduation Certificate,
- Under Graduation Certificate
- Voter ID,
- Adhaar Card,
- Pan Card,
- Bank Passbook,
- Resume,
- Police Verification Document
Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra पर मिलने वाली सेवाएं| |
मध्यप्रदेश शासन ने Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra पर मिलने वाली सेवाएं निम्न सेवाएं शामिल की हैं|
Financial inclusion
- Banking
- Insurance
- Pension
- Aadhaar enabled payment system
Education service
- PMG Disha
- legal literacy
- cybergram
- Skill course
G2C service
- PAN card
- election service.
- Ayushman Bharat
- State G2C service
B2C service
- IRCTC
- Bus ticket
- Air ticket
- Mobile Recharge
- DTH Recharge
- eCommerce
Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra के लिए आवेदन कैसे करें| |
महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और मध्य प्रदेश के सभी ग्राम पंचायत में 1-1 VLE का चयन किया जा रहा है| आप सबसे पहले पता कर लें कि आपकी ग्राम पंचायत खाली है या नहीं|
अगर आपकी ग्राम पंचायत महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र आवेदन करने के लिए खाली है तो आप जल्द से जल्द आवेदन कर दें और आप महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र खोलने जिससे आपको विशेष लाभ होगा| तो आपको इसके लिए कैसे आवेदन करना है इसकी पूरी जानकारी हम आपको यहां पर देने जा रहे हैं|
Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra Online Registration⏩ |
- Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra Online Apply करने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया अपनाएं|
- सबसे पहले यहां क्लिक करके महात्मा गांधी ग्रामीण डिजिटल सेवा केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं|↙️
- सफलतापूर्वक वेबसाइट खोलने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन का पेट दिखाई देगा आपको इसके ऊपर क्लिक करना है|
- जैसे ही आप यहां पर क्लिक करेंगे आपके सामने रजिस्ट्रेशन का पेज दिखाई देगा|
- आपको यहां पर अपनी सामान्य जानकारी भरनी है और उसके बाद आपको अपना रिज्यूम अपलोड करना है और रजिस्टर के बटन पर क्लिक करना है|
- ध्यान रहे अगर आप अपनी ग्राम पंचायत के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपको यहां पर VLE का ही चयन करना है|
- यहां पर सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आपके मोबाइल पर यूजर आईडी और पासवर्ड भेज दिया जाएगा|
- इसके बाद आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना है और अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करना है|
- सफलतापूर्वक लॉगिन हो जाने के बाद आपके सामने इसका संपूर्ण आवेदन फॉर्म खुल जाएगा|
- अब आपको इस आवेदन को सफलतापूर्वक भरना है और सबमिट कर देना है|
इसके बाद यह आवेदन जांच प्रक्रिया में चला जाएगा और कुछ दिनों की जांच के पश्चात आपका आवेदन फॉर्म पूर्णता सत्यापित कर दिया जाएगा और अब आप यहां से सभी काम कर सकते हैं|
महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र में 22,000 युवकों की भर्ती| |
मध्य प्रदेश सरकार ने अपने Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra के द्वारा 22,000 युवाओं और युवतियों को महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र शुरू करने के लिए रोजगार का विशेष अवसर दिया है| जिसके द्वारा प्रत्येक गांव में एक विलेज लेवल इंटरप्राइजेज का चयन किया जाएगा जो अपने गांव के अंदर महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र पर उपलब्ध सेवाएं अपने गांव में प्रदान करेगा|
मध्य प्रदेश सरकार में पूरे मध्यप्रदेश में इसके आवेदन शुरू कर दिए हैं और इसकी आवेदन प्रक्रिया हमने आपको ऊपर बता दी है तो अगर आप भी अपनी ग्राम पंचायत में महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र के प्रतिनिधि बनकर काम करना चाहते हैं तो आप उसके लिए आवेदन कर सकते हैं|
महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा/ Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra केंद्र के पूछे गए महत्वपूर्ण सवाल? |
यह ऐसे महत्वपूर्ण सवाल हैं जो सभी व्यक्तियों के मन में रहते हैं इसके अलावा अगर आपके मन में और कोई सवाल होते हैं तो वह आप हमसे कमेंट में के माध्यम से पूछ सकते हैं|
⏩ What is Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra?
महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र एक ऐसा स्थान है जहां पर सरकार की जुड़ी हुई सभी सेवाएं जैसे आय जाति निवास राशन कार्ड बिजली बिल भुगतान, मोबाइल रिचार्ज, सभी प्रकार के बिल भुगतान, रेल टिकट, सभी प्रकार के आवेदन फॉर्म कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना यह सभी प्रकार की सेवाएं यहां पर उपलब्ध रहेंगे|
⏩महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र कौन खोल सकता है?
कोई भी नागरिक जो इस की पात्रता रखता हो और मध्य प्रदेश का निवासी हूं और जिसके उम्र 18 वर्ष से अधिक हो कंप्यूटर का विशेष ज्ञान हो वह आसानी से महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र खोल सकता है|
⏩महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र खोलने के लिए कितना पैसा लगता है?
महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र बिल्कुल निशुल्क रूप में खोला जा रहा है इसके लिए आपको किसी को भी पैसे देने की कोई आवश्यकता नहीं है?
⏩1 ग्राम पंचायत में कितने महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र खोले जा सकते हैं?
1 ग्राम पंचायत के अंतर्गत मध्यप्रदेश सरकार केवल एक ही महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र खोलने की योजना बना रही है इससे ज्यादा ग्रामीण सेवा केंद्र नहीं खोले जा सकते हैं|
⏩महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र खोलने पर क्या हमें मासिक वेतन दी जाएगी?
जी नहीं! महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र खोलने वाले विलेज लेवल इंटरप्राइजेज को सरकार ने अभी तक मासिक वेतन देने की कोई भी घोषणा नहीं की है तो इनके लिए वेतन देने का कोई भी प्रावधान नहीं है|
⏩अगर हम महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र खोलते हैं तो क्या हमें कंप्यूटर मोबाइल लैपटॉप सरकार की तरफ से दिए जाएंगे?
जी नहीं! महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र के द्वारा अभी ऐसी कोई जानकारी निकलकर नहीं आई है लेकिन अगर भविष्य में ऐसा कोई नई योजना महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र द्वारा शुरू की जाती है तो आपको उसकी सूचना दे दी जाएगी|
⏩महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र और सीएससी कॉमन सर्विस सेंटर में क्या अंतर है?
Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra हाल ही में मध्य प्रदेश के नागरिकों के लिए शुरू किया गया है लेकिन सीएससी कॉमन सर्विस सेंटर भारत के सभी राज्यों में अपनी सेवाएं प्रदान करता है इसलिए वह केंद्र स्तर पर काम करता है||
⏩महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र में कितनी प्रकार की भर्ती हो रही हैं?
- Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra में चार प्रकार की भर्ती की जा रही हैं जिनका विवरण निम्न प्रकार है|
- VLE विलेज लेवल इंटरप्राइजेज
- ब्लॉक कोऑर्डिनेटर
- डिस्ट्रिक्ट मैनेजर
- HR & admin coordinator
⏩कितने दिन में Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra मिल जाता है?
10 से 15 दिन में महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र अप्रूवल हो जाता है
MAHATMA GANDHI GRAM SEVA KENDRA SALARY,MAHATMA GANDHI GRAM SEVA KENDRA KYA HAI, MAHATMA GANDHI GRAM SEVA KENDRA CG,MGGSK MP REGISTRATION,GRAM SEVA YOJANA, MAHATMA GANDHI GRAM PANCHAYAT, DIGITAL GRAMIN SEVA, MG-GSK PARIYOJANA,
- Ration Card, UP Ration Card List, Apply Rashan Card, fcs up
- Spice Safar portal | Spice money ID online registration 2020
- CSC PM KISAN KCC Apply | pm kisan credit card | PM Kisan Online Registration 2020
- Residential certificate online Apply, ₹10 में घर बैठे निवास प्रमाण पत्र कैसे बनाते हैं |
- New Shiksha Niti,नई शिक्षा नीति, New education policy
FAQ Mahatma Gandhi Grameen Seva Kendra?
Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra is a place where all the government-connected services like income caste residence ration card electricity bill payment, mobile recharge, all types of bill payments, rail tickets, all types of application forms, skill development scheme, Prime Minister’s honor Nidhi Yojana All these types of services will be available here.
Any citizen who is eligible for this and is a resident of Madhya Pradesh and whose age is more than 18 years, with special knowledge of computers can easily open Mahatma Gandhi Rural Services Center.
Mahatma Gandhi Grameen Seva Kendra is being opened absolutely free, there is no need to give money to anyone for this.
Under the Gram Panchayat, Madhya Pradesh government is planning to open only one Mahatma Gandhi Grameen Seva Kendra, more rural service centers cannot be opened
No! The government has not yet announced any monthly salary to the Village Level Enterprises that open Mahatma Gandhi Rural Services Center, so there is no provision for paying them.
No! No such information has yet come out through Mahatma Gandhi Grameen Seva Kendra, but if any such new scheme is launched by Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra in the future, you will be informed about it.
Mahatma Gandhi Grameen Seva Kendra has recently been started for the citizens of Madhya Pradesh but CSC Common Service Center provides its services in all states of India hence it works at the center level.
Four types of recruitment are being done in Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra, whose details are as follows.
VLE Village Level Enterprises
Block coordinator
District manager
HR & admin coordinator
Mahatma Gandhi Grameen Seva Kendra becomes approved in 10 to 15 days
क्या एक व्यक्ति एक से अधिक vle के लिए आवेदन कर सकता है
yes but ek compny main nahi