MP Ration Card Apply 2021 : मध्य प्रदेश राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करें

MP Ration Card Apply | मध्यप्रदेश राशन कार्ड योजना | म प्र राशन कार्ड ऑनलाइन | Madhya Pradesh Ration Card Apply Online | MP RATION CARD FORM | Ration Card MP in Hindi | एमपी राशन कार्ड 2021

मध्य प्रदेश राशन कार्ड योजना : अगर आप अपना राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं या आप अपने राशन कार्ड में नाम परिवर्तन या किसी भी परिवार के सदस्य को जोड़ना चाहते हैं तो हम आपको यहां पर पूरी जानकारी देने वाले हैं|

मध्यप्रदेश में निवास करने वाले सभी नागरिकों को अब Online Ration Card बनाने की सुविधा प्रदान की गई है जिससे बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|

MP Ration Card Online बनाने के लिए आपको कैसे आवेदन करना है और कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होती है इसकी पूरी जानकारी हम आपको यहां पर देने वाले हैं पूरी जानकारी के लिए नीचे दी गई पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपना मध्य प्रदेश राशन कार्ड ऑनलाइन बनाएं |

Contents

Madhya Pradesh Ration Card Apply Important Information

1योजना का नाममध्य प्रदेश राशन कार्ड योजना 2021
2योजना किस ने लांच कीखाद्य एवं रसद विभाग
3योजना लाभार्थीमध्य प्रदेश राज्य के सभी नागरिकों
4 उद्देश्यमध्य प्रदेश राज्य के सभी नागरिकों को राशन कार्ड की सेवाएं उपलब्ध कराना
5साल2021
6आधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें

Types of Madhya Pradesh Government Ration Card

मध्य प्रदेश सरकार ने MP RATION CARD को तीन भाग मैं बांटा हुआ है अगर आप मध्य प्रदेश राज्य में निवास करते हैं तो आप कि आए कितनी है उसके हिसाब से आपको राशन कार्ड बनाकर सरकार द्वारा दिया जाता है सबसे पहले विभाग द्वारा आप का सत्यापन किया जाता है इसके बाद आप किस श्रेणी में आते हैं उसके चयन अनुसार आपको राशन कार्ड की श्रेणी में रखा जाता है|

MP BPL Ration Card- मध्य प्रदेश सरकार द्वारा एपीएल राशन कार्ड के अंतर्गत ऐसी परिवारों को रखा जाता है जो कि गरीबी रेखा से ऊपर आते हैं सरकार ऐसे परिवारों को जिनकी आए ₹100000 से अधिक है उनके लिए इस राशन कार्ड की श्रेणी में रखा जाता है यह सभी परिवार MP APL RATION CARD के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|

MP BPL Ration card मध्य प्रदेश सरकार ने बीपीएल राशन कार्ड ऐसे सभी परिवारों को जारी किए हैं जिनकी वार्षिक आय ₹100000 से कम है अगर आप मध्यप्रदेश राज्य में निवास करते हैं और अगर आप राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने जा रहे हैं और आपकी वार्षिक आय ₹100000 से कम है तो आप बीपीएल राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और अपना MP BPL RATION CARD बनवा सकते हैं

अंतोदय राशन कार्ड- ऐसे राशन कार्ड उन सभी पात्र व्यक्तियों के लिए जारी किए जाते हैं जो पर ग्रुप से कमजोर हैं और जो ज्यादा गरीब हैं जिनके पास आए के पर्याप्त साधन नहीं है और वह अपनी जीविका चलाने में असमर्थ हैं ऐसे सभी परिवार अंतोदय राशन कार्ड श्रेणी के अंतर्गत रखे जाते हैं और अगर आप भी इस तरह डी में आते हैं तो अपना अंतोदय राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं|

MP ration card Apply Documents required

  • आवेदक करने के लिए सबसे पहले आबेदन करने वाला मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिए ।
  • आवेदक करने बाले मुखिया का आधार कार्ड
  • परिवार मैं रहने वाले सभी सदस्य का आधार कार्ड
  • पत्र व्यवहार का पता
  • परिवार की समग्र आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आई डी
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Purpose of Madhya Pradesh Ration Card Yojana

MP Ration Card को ऑनलाइन या ऑफलाइन बनाने के लिए आवेदन की प्रक्रिया को राज्य सरकार द्वारा सुरु कर दिया गया है| मध्य प्रदेश राज्य के जो व्यक्ति अपने नया राशन कार्ड यहाँ से बनवाना चाहते है या फिर ऑनलाइन अपने पुराने राशन कार्ड का नवीनीकरण (Want to get a new ration card or renew your old ration card ) करवाना चाहते है| तो वह खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग मध्य प्रदेश (Food Civil Supplies and Consumer Protection Department Madhya Pradesh ) की ऑफिसियल वेबसाइट पर यह सभी प्रिक्रिया को सुरु कर दिया गया हैं | जहाँ जाकर बड़ी ही सरलता से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । और मप्र नया राशन कार्ड भी यहाँ से ऑनलाइन बना सकते हैं | तो प्यारे दोस्तों आज हम आपको बतायंगे कि आप मध्य प्रदेश नया राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कैसे कर सकते है और आपको आवेदन करने के लिए आपको किन किन दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी । पूरी जानकारी के लिए आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पड़ें |

MP Ration Card Yojana 2021

MP Ration Card Yojana के लिए जो इच्छुक लाभार्थी अपना राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करना चाहते है| तो ऐसे व्यक्ति घर बैठे कंप्यूटर और लैपटॉप की मदद से ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और अपना राशन कार्ड बनबा सकते हैं । मध्य प्रदेश में ऐसे व्यक्ति जो गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन यापन करते हैं और आने वाले आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगो को पर्याप्त मात्रा में खाने के लिये भोजन नहीं मिल पता ऐसे सभी व्यक्ति अपना नया राशन कार्ड यहाँ से बना कर राज्य सरकार द्वारा प्रतिमाह जो राशन आपको भेजा जाने वाला राशन जैसे गेहूँ ,चावल ,चीनी आदि राशन कार्ड के ज़रिये बहुत सस्ती दरों मैं आपको यहाँ पर प्राप्त हो जायेगा और आप अपना राशन कार्ड बना कर अच्छे से जीवन यापन कर सकते है ।

राशन कार्ड के फायदे?

राशन कार्ड का प्रयोग आप कई जगह कर सकते हैं क्योंकि राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज माना जाता है जिसका प्रयोग आप अपनी पहचान बताने में इसके साथ-साथ आप अपनी आय का विवरण देने में और भी कई प्रकार की सरकार द्वारा सहायता लेने में इस कार्ड का प्रयोग कर सकते हैं जो कि आपको नीचे बताया जा रहा है

  • राशन कार्ड के द्वारा आप सस्ते दामों पर चावल गेहूं दाल इत्यादि चीजें प्राप्त कर सकते हैं|
  • आधार कार्ड बनाने के लिए आप राशन कार्ड का प्रयोग कर सकते हैं|
  • राशन कार्ड द्वारा आप आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन कर सकते हैं|
  • राशन कार्ड निवास प्रमण पत्र बनाने के लिए काम में आता है|
  • आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने के लिए आप राशन कार्ड का प्रयोग कर सकते हैं|
  • सभी प्रकार की पेंशन योजनाओं का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड का प्रयोग कर सकते हैं|
  • सरकारी स्कूलों या प्राइवेट विद्यालयों में प्रवेश लेने के लिए आप राशन कार्ड का प्रयोग कर सकते हैं|

नया राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें|

MP Ration Card Apply 2021

अगर आप मध्यप्रदेश राज्य में निवास करते हैं और आप अपना राशन कार्ड बना सकते हैं| राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं नीचे बताई गई सभी प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक पढ़ें और अपना राशन कार्ड ( MP Ration Card Apply ) बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करें

  • सबसे पहले MP Ration Card Apply करने के लिए आपको इसकी साइट पर जाना होगा आप यहां दी गई लिंक पर क्लिक करके मध्य प्रदेश राशन कार्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं|
  • सफलतापूर्वक वेबसाइट खुल जाने के बाद आपको यहां पर होम पेज दिखाई देगा|
  • अब आपको यहां पर अपनी समग्र आईडी बनानी है|
  • इसके बाद आपको परिवार के सभी सदस्यों को यहां पर जोड़ लेना है|
  • समस्त परिवारों को समग्र आईडी में जोड़ने के बाद आपको समग्र बीपीएल कार्ड बनाने हेतु बीपीएल परिवार पंजीकरण प्रबंध प्रणाली की दूसरी वेबसाइट पर जाना होगा|
  • यहां पर जाने के बाद आपको एक और नया विकल्प दिखाई देगा समग्र बीपीएल परिवार ऑनलाइन आवेदन आपको इस विकल्प के ऊपर क्लिक करना है|
  • यहां पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और नया पेज खुल जाएगा यहां पर आपको अपनी समग्र आईडी डालनी है और कैप्चा कोड भरना है और इसके बाद आपको गो के बटन पर क्लिक करना है|
  • इसके बाद आपको यहां पर अपनी समस्त जानकारी यहां पर अंकित करनी होगी और आवेदन में आगे बढ़ना होगा|
  • इसके बाद आपके सामने पूरा आवेदन फॉर्म खुल जाएगा यहां पर आपको संपूर्ण जानकारी भरनी है |
  • अब आपको सभी दस्तावेजों की एक बार जांच करनी है |
  • अब समस्त जानकारी भरने के बाद आपको आवेदन को सफलतापूर्वक कंप्लीट कर देना है इसके बाद आप अपनी राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया को संपन्न कर सकते हैं|

MP Ration Card portal ko login kaise karen

  • सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश राशन कार्ड विभाग की स्टेट फूड सिक्योरिटी की मुख्या वेबसाइट को खोलना होगा |
  • सफलता पूर्वक आधिकारिक वेबसाइट खुल जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • आपके सामने होम पेज खुल जाने के बाद आपको यहाँ पर लॉगइन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • MP Ration card login Link पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमें आपको अपना यूजर नेम, पासवर्ड डालना होगा और उसके बाद आपको निचे कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • सफलता पूर्वक यह सभी जानकारी भरने के बाद आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार से आपका यह पोर्टल पर लॉगिन हो जायेगा |

MP Ration Card to know the BPL status of the family?

सबसे पहले लाभार्थी को अपने परिवार की बीपीएल स्थिति देखने के लिए यहाँ बताये गए है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे।

  • सबसे पहले आप समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट को खोले ।
  • जैसे ही आप यह आधिकारिक वेबसाइट खोल लेते हैं अब आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • अब आपको बीपीएल स्थिति देखने के लिए इस होम पेज पर आपको बीपीएल पोर्टल का सेक्शन दिखाई देगा आपको इस सेक्शन में से परिवार की बीपीएल स्थिति जाने का बिकल्प दिखाई देगा आपको इस बिकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • यहाँ पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और नया पेज खुल जायेगा।
  • अब आपको इस पेज मैं पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होगी।
  • सभी जानकारी डालने के बाद आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप सर्च के बटन पर क्लिक करते है तो क्लिक करने के बाद आपके सामने परिवार की बीपीएल स्थिति आपके सामने आ जाएगी इस प्रकार से आप Mp BPL Ration Card Status देखने के लिए इस प्रिक्रिया को अपना सकते हैं ।

मध्य प्रदेश राशन कार्ड जिलेवार सूची

मध्य प्रदेश राज्य के किन सभी जिलों का राशन कार्ड लिस्ट मैं नाम आप चेक कर सकते है| आपको सभी जिलों के नाम आपको यहाँ पर दिए गए हैं | आपको उन सबकी लिस्ट निचे दी गई है ।आप अपने राज्य के डिवीजन के अनुसार सभी जिलों की एमपी राशन कार्ड सूची आप नीचे देख सकते है|

आगर मालवाखरगौन
अलीराजपुरमंडला
अनूपपुरमंदसौर
अशोकनगरमुरैना
बालाघाटनरसिंहपुर
बड़वानीनीमच
बैतूलनिवाड़ी
भिण्‍डपन्ना
भोपालरायसेन
बुरहानपुरराजगढ़
छतरपुररतलाम
छिंदवाड़ारीवा
दमोहसागर
दतियासतना
देवाससीहोर
धारसिवनी
डिंडौरीशहडोल
गुनाशाजापुर
ग्वालियरश्योपुर
हरदाशिवपुरी
होशंगाबादसीधी
इंदौरसिंगरौली
जबलपुरटीकमगढ़
झाबुआउज्जैन
कटनीउमरिया
खण्‍डवाविदिशा

FAQ MP ration card scheme?

राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखें MP?

  1. सबसे पहले bpl.samagra.gov.in पोर्टल पर जाइये|
  2. वेबसाइट खुल जाने के बाद आप अपनी परिवार समग्र आई डी बनाये |
  3. अब राशन कार्ड सेवा पर क्लीक करें |
  4. इसके बाद आपको अपनी समग्र फेमली आई डी डालनी होगी |
  5. अब आपको अपने परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी भरकर सबमिट करें|
  6. और इस प्रकार से आप राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन कर सकते हैं

एमपी राशन कार्ड लिस्ट 2021 में नाम कैसे जोड़ें ?

  • सबसे पहले राशन कार्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं |
  • सफलतापूर्वक वेबसाइट खोलने के बाद अपनी समग्र आईडी भरें|
  • समग्र आईडी भरने के बाद आपको आप का संपूर्ण विवरण यहां पर दिखाई देगा |
  • अब आपको यहां पर उन फैमिली मेंबर को ऐड करना है जिन्हें आप यहां जोड़ना चाहते हैं |
  • इसके बाद आपको इन सभी के आधार नंबर डालना है समस्त जानकारी भरने के बाद आवेदन को सबमिट कर दे
  • इस प्रकार से आपके सदस्य यहां पर जुड़ जाएंगे|

MP RATION CARD FORM , MP RATION CARD FORM , MP RATION CARD FORM MP RATION CARD FORM MP RATION CARD FORM

MP Ration

इन्हे भी देखें :

How to check your name in MP Ration Card List?

1. First of all go to the bpl.samagra.gov.in portal.
2. After the website is opened, fill your information and submit.
3. As soon as all this information is filled and submitted. So BPL on your screen. The list of families will appear in front of you.

How to get MP ration card in 2021?

First of all go to the bpl.samagra.gov.in portal.
After the website is opened, you create your family samagra id.
Now click on Ration Card Service and open MP RATION CARD FORM.
After this you have to enter your overall Family ID.
Now submit by filling the information of all your family members.
And in this way you can apply for making ration card

How to add a name in MP Ration Card List 2021?

First of all go to the official website of Ration Card.
Enter your Samagra ID after successfully opening the website.
After filling the Samagra ID, you will see your complete details here. Now here you have to add those family members whom you want to add here.
After this, you have to enter the Aadhaar number of all these, after filling all the information, submit the application.
In this way your members will be added here

What are the documents required for making Madhya Pradesh Ration Card?

To apply, first of all the applicant should be a resident of Madhya Pradesh.
Aadhar card of applicant head
Aadhar card of all the members of the family
Postal address
Family ID
mobile number
E mail ID
Address proof
passport size photo

Leave a Comment