Old age pension online apply वृद्धा पेंशन योजना के लिए आवेदन ||

Contents

वृद्धा पेंशन योजना के लिए आवेदन | Old age pension online apply ||

अब Old age pension आवेदकों को समाज कल्याण विभाग के कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने होंगे  केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार मिलकर वृद्धजनों को आर्थिक सहायता उपल्बध कराने के उद्येश्य से 1994 में ‘इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना’ शुरू की गई |, जिसमें लाभार्थी को 300 रुपए प्रति महीने के हिसाब से दिये जाते हैं। हालांकि सुरुआत मैं इस योजना का लाभ ऑफलाइन समाज कल्याण विभाग के माध्यम से नए आवेदकों को इसमें जोड़ा जाता था जिसमें नए आवेदकों को समाज कल्याण विभाग के कई चक्कर लगाने होते थे और इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता थालेकिन अब इसके लिए घर बैठे आवेदन कर सकते हैं। अप्रैल 2016 से इसे ऑनलाइन कर दिया गया था (Old age pension online apply)।

क्या क्या दस्तावेज की आवश्यकता होती है ऑनलाइन आवेदन करने में|

  • २ फोटो
  • आय प्रमाणपत्र
  • राशनकार्ड
  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • राष्ट्रीयकृत बैंक में अकाउंट
  • जाति प्रमाणपत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र या आयु प्रमाण पत्र

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए http://sspy-up.gov.in/index.aspx पर जाना होगा, जहां पर वृद्धावस्था पेंशन योजना का एक बॉक्स दिया होगा, उस पर क्लिक करना होगा।

वृद्धावस्था पेंशन बुक्स पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको ऑनलाइन आवेदन करें पर क्लिक करना होगा |

Old age pension online apply

आवेदन करें पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको New Entry Form पर क्लिक करना होगा

New Entry Form पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें वृद्धावस्था पेंशन का ऑनलाइन फॉर्म आपको दिखेगा आपको इस फॉर्म को स्टेप बाय स्टेप पूरा भरना होगा इसमें बताइए जानकारी आपको सही-सही भरनी होगी जानकारी भरने के बाद आपको इस फॉर्म को SAVE करना होगा |

Old age pension

फार्म को सेव करने के बाद आपको निकालकर ग्राहक को देना होगा ग्राहक को इसे चेक करने के पश्चात इसमें जो भी गलतियां हो उनको सही करने के बाद आपको फिर से लॉगइन करके इस फॉर्म को फाइनल लॉक करना होगा और फाइनल लॉक करने के बाद आपको इसका प्रिंट आउट निकाल कर ग्राहक को देना है और ग्राहक इस प्रिंट आउट को अंगूठा निसान या हस्ताक्षर करने के बाद समाज कल्याण विभाग में जमा करके वहां से रसीद प्राप्त कर सकता है

1 thought on “Old age pension online apply वृद्धा पेंशन योजना के लिए आवेदन ||”

  1. Hello Digital Seva Team,
    I am citizen of delhi. Dear Team my father was expire 2 year ago. and my grandmother was old age. Dear Team please tell me how to apply vidhwa pension form and old age pension form pls tell me team…

    Rakhi Piwal…..

Leave a Comment