Contents
[su_heading size=”17″ margin=”30″]बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से पैसा कैसे निकाले योनो एप की सहायता से |[/su_heading]
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों को काफी बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आ रही है स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपना एक और नया ऐलान कर दिया है अब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक बिना एटीएम कार्ड के भी एटीएम मशीन से पैसा निकाल पाएंगे बिना पिन के इस में शुक्रवार को भारतीय स्टेट बैंक ने यूनो केयर की सुखदा लॉन्च कर दी है जिसके साथ ग्राहक बिना एटीएम कार्ड के किसी भी एटीएम मशीन का उपयोग करके पैसे को निकाल सकता है और साथ में अगर ग्राहक अपने किसी परिवार के स्तर की मदद करना चाहता है तो भी वह उसको यह प्रक्रिया समझा कर घर बैठे ही एटीएम से पैसे निकलवा सकता है बिना किसी एटीएम कार्ड तो चलिए जान लेते हैं यह प्रक्रिया कैसे काम करती है और इसके ग्राहकों को क्या फायदे हैं |
SBI yono app money withdrawal step by step in ATM without ATM card |
चरण 1: सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन या विंडोज फोन में एसबीआई योनो एप इंस्टॉल करें
चरण 2: जब कभी भी आपको एसबीआई योनो एप के माध्यम से पैसे निकालने हो तो एप पर रिक्वेस्ट डालें जिसके बाद आपको आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का यूनिक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा जो कि 30 मिनट के लिए ही मान्य होगा और आप जब भी रिक्वेस्ट लगाएंगे तो आपको 6 अंकों का यह यूनिकोड अवश्य प्राप्त होगा तो आपको इस कोड को अपने मशीन में डालना है
चरण 3: निकटतम एसबीआई एटीएम या योनो कैश पॉइंट्स पर जाएँ, और पैसे निकालने के लिए उस पिन का उपयोग करें। ग्राहक को एसएमएस के माध्यम से नकद निकासी की पुष्टि भी मिलेगी।
चरण 4: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यू नो कैश निकालने की सुविधा भारत के 17000 एटीएम मशीन में उपलब्ध कराई गई है जहां पर आप यूनिकोड का प्रयोग करके पैसे निकाल सकते हैं
चरण 5: 6-अंकीय पंजीकरण संख्या के अलावा, उपयोगकर्ता को नकद निकासी के लिए YONO ऐप पिन दर्ज करना भी आवश्यक होगा। योनो एप सुविधा का युग प्रयोग केवल मोबाइल फोन के माध्यम से ही किया जा सकता है
चरण 6: इसके बाद जैसे ही आपके मोबाइल में आया हुआ यूनिकोड आप एटीएम मशीन में डालेंगे तो जितना आप पैसे निकालने का रिक्वेस्ट मोबाइल से लगाएंगे और साथ में मशीन में डालेंगे उतना पैसा मशीन के माध्यम से निकल कर आपके पास आ जाएगा |
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया योनो एप से पैसे निकालने के कुछ महत्वपूर्ण बिंदु ):
- एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा कि नई पहल संभावित सम्भावित जोखिमों को समाप्त करके नकदी निकासी के लिए एटीएम में डेबिट कार्ड के इस्तेमाल को लेकर चिंताओं को दूर करेगी। उन्होंने एक बयान में कहा, “YONO पर यह सुविधा अपने उपयोगकर्ताओं को बिना भौतिक डेबिट कार्ड के नकदी निकालने में मदद करने के लिए बनाई गई है।”
- उपयोगकर्ता प्रति लेनदेन 10,000 रुपये तक निकाल सकते हैं और आवेदन का उपयोग करके एक दिन में दो निकासी कर सकते हैं।
- योनो एप की मदद से पैसे निकालना काफी ज्यादा सरल और सुरक्षित है