Uidai Exam Apply Open New Aadhar Center In CSC 2024

Uidai Exam Apply, Aadhar supervisor OR Aadhaar operator, Aadhar Supervisor Certificate,Open New Aadhar Center In CSC 2024,aadhar exam |Aadhaar supervisor operator exam

Aadhaar supervisor operator exam प्यारे दोस्तों अगर आपने Uidai Exam पास कर लेते है तो आप भी आधार केंद्र खोल सकते हैं |   तो दोस्तों आप भी इस प्रकार से नए आधार केंद्र की शुरुआत फिर सीएससी के साथ कर सकते हैं | 

 प्रिय ग्राहक सेवा केंद्र संचालक जैसा कि आपको पता है सीएससी ने आपको एक सुनहरा मौका दिया है की आप भी आधार केंद्र खोल कर अच्छी कमी कर सके लेकिन इसके लिए आपके पास Aadhaar supervisor operator certificate होना चाहिय |

नया Aadhar Center खोलने के बाद आप इसका फायदा उठाकर आसानी से अच्छी कमी कर सकते हैं |  लेकिन आपको इसके लिए Aadhar supervisor OR Aadhaar operator होना अनिवार्य है| अगर आप इनमें से कुछ भी नहीं है तो आपको आधार केंद्र नहीं मिलेगा | 

Aadhaar supervisor operator exam देकर आप Aadhaar supervisor certificate और Aadhaar operator certificate kaise प्राप्त कर सकते हम आपको यहाँ पर यह पूरी जानकारी देने जा रहे हँ | कृपया निचे दी गई जानकारी को ध्यान पूर्वक पड़े |

Contents

Service NameAadhar Supervisor OR Operator Exam, Aadhar operator certificate
Aadhar Supervisor Operator Online ApplyClick Here
Aadhar Supervisor OR Operator Certificate DownloadClick Here
Aadhar xml FileClick Here
UIDAI Exam Official WebsiteClick Here

Click Here to read in English?

 Aadhaar supervisor operator exam?

अपना आधार केंद्र स्थापित करने के लिए आपके पास यूआईडीएआई द्वारा जारी Aadhar supervisor OR Aadhaar operator प्रमाण पत्र होना चाहिए| यह प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए आपको इसकी परीक्षा पास करनी होती है |

जैसे ही आप इसकी परीक्षा को पास कर लेते हैं तो आपको आपके आने वाले नंबरों के हिसाब से आपको ऑपरेटर या सुपरवाइजर का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है|

एक नया आधार केंद्र खोलने के लिए आपके पास सुपरवाइजर का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है और अगर आपके पास ऑपरेटर का प्रमाण पत्र है तो आप किसी दूसरे सुपरवाइजर के अंदर ऑपरेटर का रोल निभा सकते हैं|

यह प्रमाण पत्र देखने में कैसा होता है इसकी फोटो हम आपको नीचे दिखाने जा रहे हैं जिसमें आपको एक प्रमाण पत्र दिखाया गया है

Aadhar Supervisor Operator Certificate?

UIDAI EXAM,Uidai Exam Apply, Aadhar supervisor OR Aadhaar operator, Aadhar Supervisor Certificate,Open New Aadhar Center In CSC 2020

Uidai Exam देने के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन करें????

यूआईडीएआई आधार कार्ड बनाने के लिए आपको Aadhar supervisor OR Aadhaar operator की परीक्षा पास करनी होगी| उसके लिए सबसे पहले यहां पर अपना रजिस्ट्रेशन करें |और परीक्षा पूरी करें यूआईडीएआई में रजिस्ट्रेशन करने के लिए निम्नलिखित स्टेप अपनाएं

aadhar exam
  • जैसे ही आप यहां पर न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने एक और नया पेज खुल जाएगा|
  • आपको इस नए पेज में सबसे पहले अपनी आधार एक्सएमएल फाइल अपलोड करनी होगी उसके बाद यहां पर शेरकोट डालना होगा|
  • यह एक्सएमएल फाइल और शेयर कोड प्राप्त करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें|↙️
  • जैसे ही आप यहां पर यह शेयर कोड डालकर सबमिट के बटन पर क्लिक करते हैं तो आपके मोबाइल नंबर पर आपको एक ओटीपी भेजा जाता है जो आप के आधार कार्ड के साथ रजिस्टर्ड है|
  • आपको इस ओटीपी का सत्यापन कराना होता है|
  • सत्यापन कराने के बाद आपका यहां पर एक अकाउंट बन जाता है|
  • इसके बाद आपको यहां पर अपनी संपूर्ण जानकारी यहां पर भरनी होती है|
  • यहां पर आपको सफलता पूर्वक अपना रजिस्ट्रेशन कर के और अपनी परीक्षा की तिथि चुन्नी होगी |
  • परीक्षा की तिथि चुनने के बाद आपको अपने चुने हुए परीक्षा केंद्र पर जाकर इसकी परीक्षा संपन्न करनी होगी|
  • जैसे ही आप इसकी परीक्षा संपन्न कर लेते हैं तो इसका प्रमाण पत्र आपको मिल जाएगा |
  • और जैसे ही प्रमाण पत्र आपको मिल जाता है तो आप एक सुपरवाइजर या ऑपरेटर का काम कर सकते हैं और अपना एक नया आधार केंद्र खोल सकते हैं|

Aadhaar Center UIDAI Exam Apply Online?

  • सबसे पहले, आप आधार यूआईडीएआई परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। (https://uidai.nseitexams.com/)।
  • यहां आप Create New User पर क्लिक करें।
  • अब एक XML फाइल खुलेगी।
  • अब आपको यहाँ पर शेयर कोड दर्ज करना होगा ।
  • XML फ़ाइल और शेयर कोड के लिए, आप आधार की वेबसाइट https://resident.uidai.gov.in/offline-kyc पर जा सकते हैं और अपना ऑफ़लाइन ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं।
  • जब आप यहां से डाउनलोड करते हैं, तो XML फ़ाइल और इसलिए शेयर कोड दोनों डाउनलोड होने वाले हैं।
    ऊपर दी गई जानकारी के अनुसार फॉर्म भरना चाहिए।
  • अब एक और फॉर्म आएगा जिसमें आपको कुछ व्यक्तिगत जानकारी देनी होगी।
  • इस प्रकार को सबमिट करने के बाद, यूजर आईडी और पासवर्ड आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भेजे जाने वाले हैं।
  • इनसे आप आधार टेस्टिंग एंड सर्टिफिकेशन के पोर्टल पर लॉगइन करने के लिए तैयार होंगे।
  • इसके बाद कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक फॉर्म आ जायेगा , जिसके दौरान मांगी गई जानकारी सही-सही भरें।
  • इस प्रकार को भरने के बाद, आपको अपना फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करना होगा।
  • अब आपको प्रीव्यू का विकल्प दिखाई देगा। इसमें, देखें कि आपने फॉर्म के भीतर जो ज्ञान दिया है, वह पूरी तरह सही है या नहीं।
  • अब डिक्लेरेशन बॉक्स पर टिक करें और फॉर्म सबमिट करने के लिए Proceed पर क्लिक करें।

What questions are asked in the Aadhaar Supervisor Operator Exam?

अगर आप भी Aadhaar Supervisor Operator Exam देने जा रहे हैं| तो आपसे भी वहां पर कुछ इस प्रकार के सवाल पूछे जाएंगे| जैसा कि आपको पता है की आधार सुपरवाइजर के एग्जाम में विकल्प वाले क्वेश्चन आते हैं और यहां पर हर एक सवाल के चार विकल्प मौजूद होते हैं जिसमें से आपको सही उत्तर चुनना होता है|

इसमें ज्यादातर सवाल आधार कार्ड से संबंधित पूछे जाते हैं| जैसे आधार कार्ड क्या होता है| और आधार कार्ड का प्रयोग कहां किया जाता है आधार कार्ड के क्या फायदे होते हैं| ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब आपसे यहां पर पूछे जाते हैं| साथ ही साथ कुछ करंट की जानकारी भी आप से यहां पर पूछ ली जाती है तो यह सभी जानकारी अगर आपको है तो आप आसानी से ही Aadhaar Supervisor Operator Exam देकर इसे पास कर सकते हैं|

यूआईडीएआई aadhar exam देने के कितने समय बाद सर्टिफिकेट मिल जाता है?

जैसे ही आप यूआईडीएआई आधार परीक्षा केंद्र पर जाकर इसकी परीक्षा संपन्न करते हैं और तुरंत ही परीक्षा केंद्र से बाहर निकलने के बाद आपको इसका प्रमाण पत्र दे दिया जाता है| इस प्रमाण पत्र में संपूर्ण जानकारी दी हुई होती है कि आपने कितने क्वेश्चन अटेंड किए हैं| और आपको कितने नंबर यहां पर प्राप्त हुए हैं|

अगर आपको इस आधार सुपरवाइजर या ऑपरेटर परीक्षा में 50% से ज्यादा अंक प्राप्त होते हैं तो आपकी यह परीक्षा पास मानी जाती है| और आपको इसका प्रमाण पत्र दे दिया जाता है|

लेकिन अगर आप 50% से कम अंक प्राप्त करते हैं तो आप इस परीक्षा में अनुत्तीर्ण हो जाते हैं और आपको दोबारा फिर से आवेदन करके फिर से परीक्षा देनी होती है|

आधार सुपरवाइजर और ऑपरेटर के सर्टिफिकेट में क्या अंतर है

जैसा कि हम आपको बता दें की आधार Aadhar supervisor certificate से ही आधार कार्ड के सभी डॉक्यूमेंट का सत्यापन किया जाता है |उसके बाद ऑपरेटर आधार कार्ड बनाने का काम करता है तो अगर आपके पास आधार कार्ड सुपरवाइजर का प्रमाण पत्र है| तो आपको ज्यादा फायदा हो सकता है| लेकिन अगर आपके पास Aadhar operator certificate है| तो आपको इसके लिए 1 सुपरवाइजर की भी आवश्यकता होती है |

सुपरवाइजर ऑपरेटर का सर्टिफिकेट किस प्रकार के आधार पर निर्धारित किया जाता है|

जैसा कि हम आपको बता दें की आधार सुपरवाइजर या ऑपरेटर का प्रमाण पत्र आपके प्राप्त नंबरों के आधार पर किया जाता है| जैसे ही आप आधार सुपरवाइजर या ऑपरेटर का एग्जाम देते हैं| उसके बाद आपको जितने अधिक अंक प्राप्त होते हैं |तो आपको Aadhar Supervisor Certificate दिया जाता है लेकिन अगर आपको यहां पर 50 परसेंट से कम अंक प्राप्त होते हैं तो आपको ऑपरेटर का प्रमाण पत्र दिया जाता है

तो इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से आधार कार्ड बनाने का काम शुरू कर सकते (Open New Aadhar Center )हैं अगर आपको यहां पर कोई भी समस्या आ रही है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं हमें आपकी मदद करने में खुशी होगी धन्यवाद

Important information about Aadhaar Center open?

आधार एग्जाम कैसे देंClick Here
आधार यूआईडी सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करेंClick Here
आधार सेंटर कैसे खोलेClick Here
आधार सुधार केंद्र कैसे खोलेंClick Here
सीएससी से आधार सेंटर कैसे खोलेClick Here
आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करेंClick Here
Aadhar ucl registrationClick Here
Aadhar Centre registrationClick Here
Aadhar Open PasswordClick Here
Aadhar print serviceClick Here

aadhar exam,aadhar exam,aadhar exam,aadhar exam

ध्यान दें :- प्यारे साथियों अगर आप केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क में सेव करके रखें और नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके हमारे टेलीग्राम और हमारे फेसबुक पेज से जुड़े अपने इस वेबसाइट  https://www.cscdigitalsevakendra.in के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted by Jha


?? नई-नई योजनाओं की जानकारी के लिए हमसे जुड़ें??


? Follow US On Google News


Click Here


? ✅Whatsapp Group Join Now


Click Here


? ✅Facebook Page


Click Here


? ✅Instagram


Click Here


?✅ Telegram Channel 


Click Here


? ✅Telegram Channel Sarkari Yojana New


Click Here


? ✅Twitter


Click Here


? ✅Website 


Click Here

8 thoughts on “Uidai Exam Apply Open New Aadhar Center In CSC 2024”

  1. 5 mahine peheli meri shadi hui he.. muze mere Biwi ke nam pe adhar kendra kholna he.. lekin mere biwi ke adhar pe uska mayke ka adress he.. our hame adhar kendra uske sasural me kholna he….our . ham dono alag alag tehesil se he magar hamara ak hi district he.. to ye possible he ya nahi?

Leave a Comment