प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना लाभार्थियों के लिए एक और बड़ी खबर सुनने में आ रही है अगर आप भी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ उठा रहे हैं तो आपको भी यह खबर सुनकर सतर्क हो जाना चाहिए अगर आप भी इस पर ध्यान नहीं देते हैं तो आप भी मुश्किल में पड़ सकते हैं जैसा कि आप सब को पता है कि भारत में सभी गरीब परिवारों को जो की बीपीएल श्रेणी में आते हैं और जिनके पास कोई भी पक्का मकान नहीं होता है वह बड़ी ही आसानी से उज्जवला योजना का लाभ ले सकते हैं
उज्ज्वला योजना के लाभार्थी सूची मैं उन सभी Name को शामिल किया गया था जो 2011 की जनगणना के अनुसार पिछड़े वर्ग की श्रेणी में आते हैं ऐसे सभी गरीब परिवारों को इस योजना लाभ दिया गया था लेकिन कुछ व्यक्तियों ने इसका गलत प्रयोग किया है और ज्यादा से ज्यादा कनेक्शन ले लिए हैं उनके लिए एक बड़ी खबर सुनने में आ रहे चलिए जान लेते हैं क्या होगा उनके साथ जिन्होंने ज्यादा कनेक्शन ले लिए हैं |
Contents
उज्जवला योजना कनेक्शन हो जाएंगे ब्लॉक |
उज्जवला योजना गैस कनेक्शन धारियों को यह एक बड़ी खबर है अगर आप अपने गैस कनेक्शन को 1 साल के अंदर रिफिल नहीं कराते हैं या 1 साल तक उसका प्रयोग नहीं करते हैं तो उनके कनेक्शन को ब्लॉक कर दिया जाएगा ऐसे हाल ही में कई ग्राहकों को गैस कंपनियों की तरफ से मैसेज भी आ रहे हैं साथ में हम आपको बता दें कि इसकी पूरी जानकारी गैस कंपनियों द्वारा साफ-साफ बताई जाती है कि अगर आप 1 साल तक गैस सिलेंडर का प्रयोग नहीं करते हैं तो आपके गैस कनेक्शन को ब्लॉक कर दिया जाएगा लेकिन अगर आप इसे प्रयोग करना चाहते हैं तो आप दोबारा केवाईसी की प्रक्रिया संपन्न कराकर फिर से इसे चालू करा सकते हैं |
ब्लॉक हुए गैस कनेक्शन को दोबारा एक्टिवेट कैसे कराते हैं |
अगर आप का भी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का गैस कनेक्शन ब्लॉक हो चुका है और आपको इसकी सूचना s.m.s. के माध्यम से प्राप्त हो चुकी है तो अब आपको अपने गैस कनेक्शन को दोबारा एक्टिवेट कराने की जरूरत है अपने गैस कनेक्शन को दोबारा एक्टिवेट कराने के लिए आपको गैस वितरक के पास जाना होगा गैस वितरक के पास जाने के बाद आपको अपनी सभी केवाईसी प्रक्रिया संपन्न करनी होगी जहां पर आप गैस वितरक को बताएंगे कि आपका गैस कनेक्शन ब्लॉक हो चुका तो मैं आपको एक फॉर्म लेंगे आपको उस आवेदन फॉर्म को भरकर और अपने आधार कार्ड पैन कार्ड बैंक पासबुक इत्यादि डॉक्यूमेंट लगाकर गैस वितरक के पास जमा करने होंगे और आपका गैस कनेक्शन दोबारा चालू कर दिया जाएगा और आप इसका फिर से लाभ उठा सकते हैं
[su_button url=”https://wp.me/pa1IHL-7M” target=”blank” style=”glass” background=”#2d40ef” size=”5″ text_shadow=”0px 0px 0px #000000″]उज्जवला योजना गैस कनेक्शन लेने के लिए यहां क्लिक करें[/su_button]
[su_button url=”https://wp.me/pa1IHL-s2″ target=”blank” style=”glass” background=”#ef352d” size=”5″ text_shadow=”0px 0px 0px #000000″]उज्ज्वला योजना लाभार्थी सूची देखने के लिए यहां क्लिक करें[/su_button]