Airtel 4g ने लॉन्च किया 4G स्मार्टफोन 1,399 जानिए इसके फीचर्स के बारे में |
एयरटेल ने रिलायंस जियो 4जी को टक्कर देने के लिए अपना नया 4जी स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है एयरटेल ने यह अपना 4जी स्मार्टफोन कार्बन स्मार्टफोन कंपनी के साथ मिलकर बनाया है इस फोन का नाम कार्बन A40 रखा गया है इसके साथ Airtel ने अपने कई और ऑफर निकाले हैं | 14 अक्टूबर के बाद इस फोन की बुकिंग शुरू हो जाएगी और अब इसे बड़ी ही आसानी से बुक करा सकेंगे Airtel ने अपने इस नए 4जी स्मार्टफोन की कीमत 1399 रुपए रखी है वैसे अगर आप इस स्मार्टफोन को लेना चाहते हैं तो आपको 2899 रुपए देने होंगे | लेकिन अगर आप Airtel की शर्तों को मानते हैं तो आपको 3 साल के बाद 1500 रुपए की राशि वापस कर दी जाएगी(airtel 4g new smart fone) |
Contents
airtel 4g new smart fone की शर्तें कुछ इस प्रकार हैं :-
Airtel 4G ऑफर के तहत है 1500 आपके कैशबैक किए जा रहे हैं
अगर आप 169 रुपए का रिचार्ज लगातार तीन साल करवाते हैं तो आपको 18 महीने के बाद 500 रुपए का कैशबैक दिया जाएगा और अगर आप 169 रुपए का रिचार्ज लगातार तीन साल तक करवाएंगे तो 3 साल के बाद आपको 1000 रुपए का और कैशबैक दिया जाएगा तो इस तरीके से आप को कुल मिलाकर 1500 रुपए का कैशबैक दिया जाएगा
और इसके साथ एयरटेल ने यह भी कहा है कि आपको इसका कैशबैक लेने के लिए अपनी एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता खुलवाना होगा क्योंकि जो इसका पैसा मिलेगा वह आपके एयरटेल पेमेंट बैंक में ही इसका कैशबैक आपको मिलेगा.
इस 4G स्मार्टफोन के लिए एयरटेल ने 169 रुपए का नया Recharge प्लान निकाला है। इस फोन के साथ इस प्लान की वैधता 28 दिन तक ही रहेगी और इस मैं आप पूरे 28 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा का मज़ा ले पाएंगे और ग्राहकों को इस्तेमाल करने के लिए हर दिन 500 MB 4G डेटा दिया जायेगा । और इसके साथ साथ बताया जा रहा है कि ग्राहक चाहें तो इसके अलावा और कोई रीचार्ज प्लान चुन सकते हैं। लेकिन अगर बह ऐसा करते हैं तो उनको कैशबैक नहीं दिया जाएगा।
Airtel 4G Phone Features
- Airtel 4G Fone इसमें 4 इंच की डिस्प्ले दी गई है।
- ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड नूगा 7.0
- 1.3 गीगाहर्ड्ज का प्रोसेसर दिया गया है
- 1GB की रैम दी गई है
- 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा |
- इंटरनल मैमोरी 8GB की है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है
- 4G वोल्ट नेटवर्क को सपोर्ट
- Airtel की सभी एप्लीकेशन इनस्टॉल
- 1400 mah battery
- Dual SIM Slots
- Connectivity Wi-Fi, Bluetooth, GPS