AMUl Milk Prices Hike : नई साल आने से पहले Amul ने दिया जोरदार झटका, इतना महंगा हुआ दूध

AMUl milk prices hike 2024: अमूल कंपनी ने एक बार फिर से दामों में वृद्धि की है जैसा कि आप जानते हैं कि सामने दीपावली का पावन त्यौहार है | ऐसे में अगर दूध की कीमत बढ़ती है तो इसका बोझ आम जनता पर पड़ेगा अगर आप पूरी खबर जानना चाहते हैं कि दामों में कितनी वृद्धि की गई है तो हम आपसे निवेदन करेंगे की पोस्ट पर आखिर तक बनी रहे हैं चलिए शुरू करते हैं-

AMUl milk prices hike 2022

Contents

AMUl milk prices कितना बढ़ाया गया है

अमूल कंपनी ने अपने दूध के दामों में प्रति लीटर ₹2 की वृद्धि किया गया है पहले अमूल का दूध ₹61 प्रति लीटर आता था अब उसकी कीमत ₹62 निर्धारित कर दी गई है |

अगस्त महीने में भी दाम में वृद्धि की गई थी

अमूल कंपनी ने अगस्त महीने में अपने दूध के दामों में वृद्धि की थी उसके बाद दोबारा से फिर अक्टूबर महीने में दामों में वृद्धि कंपनी के द्वारा की जा रही है कंपनी का कहना है कि महंगाई बहुत ज्यादा बढ़ रही है ऐसे में उसे अपने प्रोडक्ट की कीमत बढ़ानी होगी नहीं तो उसे भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है

मार्च में भी बढ़ी थीं कीमतें

इसके अलावा इस साल अमूल ने मार्च में भी दूध की कीमतें बढ़ाई थीं. उस समय भी दूध के दामों में ₹2 की वृद्धि की गई थी और कंपनी का कहना था कि दूध को ले जाने में ट्रांसपोर्ट का खर्चा बहुत ज्यादा आ रहा है | जिसके कारण उसे दूध के दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं | इसलिए हम कह सकते हैं कि लगातार अमूल कंपनी अपने दूध के दामों में वृद्धि कर रही है और अनुमानित लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में भी इसके दामों में वृद्धि देखी जा सकती है |

रिकॉर्ड स्तर महंगाई दर – AMUl Milk Prices

महंगाई दर लगातार रिजर्व बैंक के तय लक्ष्य से ऊपर बनी हुई है. सिंतबर के महीने में खुदरा महंगाई दर 7.41 फीसदी रही थी. अगस्त में ये 7 फीसदी रही थी. अगर सिर्फ खाद्य पदार्थों की महंगाई दर देखी जाए तो स्थिति और बुरी है. सितंबर 2024 में फूड प्राइस इंडेक्स यानी कि खाद्य मुद्रास्फीति दर 8.60 फीसदी रही है. वहीं, अगस्त 2024 में ये 7.62 फीसदी और पिछले साल सितंबर में 0.68 फीसदी थी. 

अमूल कंपनी ने अगस्त महीने में अपने दूध के दामों में वृद्धि की थी उसके बाद दोबारा से फिर अक्टूबर महीने में दामों में वृद्धि कंपनी के द्वारा की जा रही है कंपनी का कहना है कि महंगाई बहुत ज्यादा बढ़ रही है ऐसे में उसे अपने प्रोडक्ट की कीमत बढ़ानी होगी नहीं तो उसे भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है |

महत्वपूर्ण लिंक – AMUl milk prices hike 2024

🔥 ✅Telegram Channel Sarkari Yojana NewClick Here
🔥 ✅TwitterClick Here
🔥 ✅Website Click Here

Leave a Comment