CSC Bijli bill mafi yojana : बिजली बिल समाधान योजना का उठाएं लाभ

Bijli bill mafi yojana : अगर आपका भी बिजली बिल ज्यादा हो गया है और आप अपने बिजली बिल को खत्म करना चाहते हैं तो अब एक मुफ्त समाधान योजना के अंतर्गत आप भी बिजली बिल से छुटकारा पा सकते हैं सरकार ने आप सभी के लिए इस योजना की फिर से शुरुआत कर दिए और जो भी बकाया आपका रह गया है वह इस योजना के अंतर्गत जुड़कर तत्काल समाधान पा सकते हैं|

Bijli bill mafi yojana

OTS BIJLI BILL Yojana से जुड़कर आपको तत्काल समाधान मिल जाएगा और जितना भी आपका बिजली बिल होगा उससे आपको तुरंत छुटकारा एक साथ ही मिल जाएगा इस योजना को आप सीएससी कॉमन सर्विस सेंटर से जुड़कर भी छूट पा सकते हैं तो चलिए इस योजना का लाभ कैसे उठाना है और क्या इसके योजना की तारीख के हैं जान लेते हैं |

Contents

CSC Bijli bill mafi yojana Last Date

अगर बिजली बिल समाधान योजना के बारे में बताएं तो इसकी अवधि 01/04/2024 से लेकर 30/06/2024 तक है तो अगर आप भी एक मुफ्त समाधान योजना का लाभ उठाना चाहते हैं और आप बिजली बिल को एक साथ जमा करके सर चार्ज छूट पाना चाहते हैं तो आप तत्काल इस तारीख के अंतर्गत जाकर ही अपने बिजली बिल से छुटकारा पा सकते हैं |

OTS Bijli bill mafi yojana Kya Hai

अगर आपको नहीं पता कि बिजली बिल समाधान योजना क्या है तो सरकार ऐसे सभी बिजली बिल बकायेदारों के लिए योजना की शुरुआत करती है जिनके बल लंबे समय से नहीं भरा गया है और उनका ब्याज सबसे ज्यादा हो गया है तो ऐसे बकायदार एक साथ पैसा ना देकर कुछ किस्तों में भी पैसा जमा कर सकते हैं |

उसके अलावा एक मुफ्त समाधान योजना में एक मुस्ट राशि को जमा करके अपने बिजली बिल में छूट पा सकते हैं और अपने बिजली बिल का तत्काल समाधान कर सकते हैं अगर बकायादार अपना पूरा बिजली बिल एक साथ जमा करता है तो उसके लिए 100% ब्याज पर तत्काल छूट दी जाती है|

OTS Bijli bill Samadhan Yojana जरूरी दस्तावेज

अगर आप बिजली बिल मैं छूट पाना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए जिन्हें ले जाकर आप किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर या बिजली विभाग कार्यालय में दिखाकर बिजली बिल पर छूट पा सकते हैं|

  • आपका पुराना बिजली बिल
  • नया बिजली बिल
  • मोबाइल नंबर
  • बिजली बिल अकाउंट नंबर
  • ईमेल आईडी
  • आधार कार्ड

OTS Bijli bill mafi yojana Apply

अगर आप ओटिस बिजली बिल स्कीम के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं और इससे छूट पाना चाहते हैं तो उसकी क्या प्रक्रिया रहेगी चलिए जान लेते हैं|

  • सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  • अब आपके यहां पर OTS BIJLI BILL Yojana के ऊपर क्लिक करना है |
  • यहां पर आपको अपना अकाउंट नंबर डालना है |
  • अब आपके यहां पर आपका बिजली बिल दिखाई देगा |
  • फिर आपको नीचे आपकी डिस्काउंट की राशि दिखाई देगी |
  • यहां पर आप एक साथ अगर पैसा जमा करते हैं तो आपको कितना डिस्काउंट दिया जाएगा बताया जाएगा|
  • यहां पर आप ऑनलाइन भुगतान कर दें |
  • और यहां से अपने नए बिजली बिल का प्रिंट आउट लेकर रख ले |
  • 24 से 48 घंटे में आपका बिजली बिल सेटल कर दिया जाएगा|

CSC Center Bijli Bill OTS Yojana Apply

आप अपने निकटतम सीएससी सेंटर या बिजली विभाग कार्यालय में जाकर भी अपने बिजली बिल का समाधान पा सकते हैं यहां पर भी आपको 100% बिजली बिल ब्याज पर छूट दी जाएगी तो इसके लिए आप अपना बिजली बिल लेकर नजदीकी बिजली केंद्र पर चले जाएं या अपने सीएससी कॉमन सर्विस सेंटर पर चले जाएं वहां से इसके लिए आवेदन कर दें आपको तत्काल लाभ मिल जाएगा |

महत्वपूर्ण लिंक – Bijli bill mafi yojana

✅Telegram Channel Sarkari Yojana NewClick Here
✅TwitterClick Here
✅Website Click Here

Leave a Comment