CSC CSC Bank Mitra,CSC HDFC BC,Bank Mitra CSC Registration,CSC HDFC Kisok, सीएससी बैंक मित्र बनने के लिए आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी
सभी जन सेवा केंद्र संचालक आपके लिए CSC Bank Mitra बनना अब काफी आसान हो गया है क्योंकि सीएससी ने सभी बैंकों के साथ अपना संबंध स्थापित कर लिया है जिससे और आसानी से CSCVLE अपना एक CSC Bank Mitra केंद्र खोल सकते हैं
Contents
CSC Bank Mitra : CSC HDFC Bank Csp Mitra CSC Registration
प्रिय CSC Kendra संचालक आप सभी को सूचित किया जाता है कि CSC के अंदर HDFC BC ( CSC Bank Mitra ) पॉइंट मिलना शुरू हो गया है|
और इसका काम लगभग सभी जगह स्टार्ट कर दिया गया है| तो दोस्तों हम आपको बता दें कि HDFC BC पॉइंट कहां से लॉगिन होता है|
और इसके लिए आपको क्या क्या Seva दी जाती हैं और HDFC BC पॉइंट खोलने के बाद आप क्या-क्या Service का लाभ उठा सकते हैं उसकी पूरी जानकारी हम आपको डेमो के साथ यहां पर दिखा रहे हैं जिससे कि आप भविष्य में HDFC Bank Csp की Service के साथ जुड़कर अच्छा खासा मुनाफा कमा पाएं | ( HDFC CSC Bank Mitra : CSC HDFC Bank Csp Mitra CSC Registration )
Document Required for Bank Mitra Registration
- Candidate/Applicant photo (Scanned Copy size 25 to 50 KB)
- Proof of id and proof of address (Aadhar card, voter id, driving license, passport etc, Original Scanned document copy, size 50 to 100 KB)
- Bank Mitra center inside and outside photo with location tag. (Longitude and latitude photo size 50 to 100 KB)
- Saving account Bank cancel Cheque (Original Scanned document copy, size 50 to 100 KB)
- Higher qualification document (Original Scanned document copy, size 50 to 100 KB)
- IIBF certification (Original Scanned document copy, size 50 to 100 KB)
- Pan card (Original Scanned document copy, size 50 to 100 KB)
- No objection Certificate(NOC)
CSC Bank Mitra Registration / csc hdfc bank registration
- CSC Bank Mitra Registration करने के लिए सबसे पहले नीचे दी गई Link पर Click करें
- सफलतापूर्वक Website खुल जाने के बाद आपको VLE Registration के ऊपर Click कर देना होगा|
- जैसे या VLE Registration के ऊपर Click करेंगे तो आपके सामने एक और पेज खुल जाएगा |
- जिसमें आपके सामने दो ऑप्शन नजर आएंगे EXISTING यूजर एंड NEW USER तो आप NEW USER Click करेंगे|
- और अगर आपके पास पहले से CSC Bank Mitra है तो EXISTING यूजर पर Click करेंगे |
- इसके बाद आपके सामने CSC Bank Mitra Registration पेज खुल जाएगा |
- जहां पर आपको अपनी सारी जानकारी भरनी होगी जैसे अपना नाम मोबाइल नंबर ईमेल आईडी अपना पूरा पता और आपको अपने कुछ जरूरी दस्तावेज यहां पर अपलोड करने होंगे |
- जो कि आपको ऊपर बताए गए हैं |
- और आपको आवेदन को सफलतापूर्वक सबमिट कर देना होगा |
CSC Bank Mitra Csp Registration status check
प्रिय CSC VLE जैसा कि हम आपको बता दें कि CSC BANK Mitra CSP लेने के लिए आपको आवेदन करने के पश्चात निम्नलिखित तरीके अपनाने होंगे तब जाकर आपको HDFC BANK की तरफ से CSP उपलब्ध कराया जाएगा और उसमें निम्न प्रकार की Seva दी जाएंगी |
- CSC BANK MITRA Registration करने के पश्चात आपको कुछ जरूरी दस्तावेज लेकर अपने निकटतम HDFC BANK के शाखा प्रबंधक के पास जाना होगा |
- शाखा प्रबंधक को आप वह सभी दस्तावेज दिखाएं जो कि आपको ऊपर बताए गए हैं |
- और साथ में आपको Police Verification और आधार कार्ड पैन कार्ड आदि दस्तावेज BANK मैनेजर के पास प्रस्तुत करने हैं |
- इसके बाद वह आपकी वेरिफिकेशन प्रक्रिया शुरू करेगा और आपके CSC Kendra पर आएगा और आपकी दुकान और कंप्यूटर की जांच करेगा कि आप के पास सभी उपकरण है या नहीं है |
- अगर आपके पास सभी उपकरण उपलब्ध हैं तो वह आपके HDFC BANK CSP कोड जनरेट कर देगा और आपका HDFC BC पॉइंट शुरू हो जाएगा और आप HDFC BANK BC पॉइंट की Seva का लाभ उठा सकते हैं
- अगर आपको HDFC BANK CSP खोलने में किसी प्रकार की कोई समस्या आ रही है तो आप इसके लिए अपनी CSC डिस्टिक मैनेजर की मदद ले सकते हैं वह आपको HDFC BANK खोलने में पूरी सहायता करेंगे |
- कुल मिलाकर HDFC Bank Csp BC प्वाइंट स्टार्ट होने में 10 से 15 दिन का समय लग जाता है और यह प्रक्रिया आपकी Bank शाखा के ऊपर निर्धारित होती है अगर आपके Bank में अति शीघ्र काम होता है तो आपको 5 से 10 दिन में ही HDFC Bank Csp BC मिल जाएगा
Hdfc csc login to HDFC CSC bank mitra Point
- HDFC Bank Csp BC प्वाइंट लॉगइन करने के लिए सबसे पहले आपको नीचे दी गई Link पर Click करना है
- इस Link पर Click करने के बाद आप ऑफिशियल HDFC BC प्वाइंट के पेज पर पहुंच जाएंगे
Note-:- इस Link को ओपन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने क्रोम ब्राउजर की सेटिंग में जाकर इसके बाद एडवांस सेटिंग में जाकर इसके बाद पॉप अप ऑप्शन का चयन करके आपको वहां पर इस Website को वहां पर जोड़ना है |
अगर आप वहां पर इस Website को नहीं जोड़ते हैं तो आप इस URL को कभी ओपन नहीं कर पाएंगे अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई वीडियो को ध्यान से देखें
- जैसे ही आप HDFC BC पॉइंट की Website को सफलतापूर्वक खोल लेते हैं|
- अब आपको इसे लॉगइन करना है लॉग इन करने के लिए आपको अपनी CSC आईडी डालनी है
- आईडी डालने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा आपको अपनी OTP डालकर वेरीफाई कराना है |
- और अपने पोर्टल को लॉगइन करना है जैसे कि आपको नीचे पिक्चर के माध्यम से दिखाया जा रहा है
- जैसे के दोस्तों आप देख सकते हैं यहां से आपका लॉगइन होगा जब आप यहां पर सारी प्रक्रिया संपन्न कराकर लॉगिन कर लेते हैं तो आपको नीचे बताई गई पिक्चर के माध्यम से आपकी सर्विस से दिखाई देने लगती हैं
- सो जैसे के दोस्तों आप देख सकते हैं कि इस Hdfc Bc पोर्टल में आपको आधार Banking Seva प्रदान की जाती है |
- जैसे कि आप इस Hdfc BC पोर्टल से जो भी काम करेंगे वह केवाईसी के माध्यम से AEPS प्रक्रिया जैसा होगा|
- आपको अंगूठा लगाकर कैश विड्रोल कैश डिपॉजिट मनी ट्रांसफर मिनी स्टेटमेंट आदि Service का लाभ उठाना है|
- जैसा कि दोस्तों हम आपको बता दें कि यहां से आप Hdbc Bank Bc दूसरे Bank से भी पैसे निकाल सकते हैं और दूसरे Bank में भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं यह प्रक्रिया आपको Hdfc Bc Bank प्रदान करता है |
HDFC CSC Bank Mitra Commission list
HDFC Bank Csp अकाउंट ओपनिंग की Service में CSC VLE को 200 से ₹300 का Commission दिया जाएगा इसमें CSC Kendra संचालक सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट (चालू खाता और बचत खाता) दोनों ही खाता अपने CSC Kendra से ही खोल पाएगा और साथ में लोन की Sevaएं भी अपने Kendra के माध्यम से पहुंचा पाएगा नीचे आपको पीडीएफ दी जा रही है जिसमें आप पूरी कमिशन लिस्ट देख सकते हैं HDFC Bank Csp की |Commission List Download
CSC HDFC FD,RD Account Open
अपने सभी ग्राहकों के लिए यह मौका लेकर आया है कि वह अपने डिजिटल सेवा पोर्टल के माध्यम से ही फिक्स डिपाजिट और RD दोनों कर पाए और अच्छा खासा पैसा कमा पाए क्योंकि जल्द ही CSC अपने सभी केंद्र संचालकों को Banking सेवा मुहैया करा रहा है जिसमें वह छोटी शाखा Bank की सभी गांव में दे रहा है
- HDFC Bank Csp फिक्स डिपाजिट और RD सेवा का लाभ लेने के लिए सबसे पहले अपने डिजिटल सेवा पोर्टल को लॉगइन करें और लोन प्रोडक्ट पर Click करें
- अब आपको इसके बाद आपको डिपाजिट की सेवा दिखाई देगी आपको उस पर Click करना है और आप अगर फिक्स डिपाजिट करना चाहते हैं तो उसका चयन करेंगे और अगर आप RD करना चाहते हैं तो उसका चयन करें
- इसके बाद जिसका आप फिक्स डिपाजिट करेंगे या RD खुलेंगे उसके मोबाइल नंबर का सत्यापन करें और मांगी गई सभी जानकारी भर के फॉर्म को सबमिट कर दें इससे आपकी Bank के पास एक लीड जनरेट हो जाएगी
- इसके बाद आपको Bank में जाना होगा और उस व्यक्ति का सत्यापन कराना होगा या फिर Bank के कर्मचारी आपके यहां आकर उसका सत्यापन कर सकते हैं और उसका RD या FD अकाउंट शुरू हो जाएगा
CSC HDFC BC Account Opening process
- CSC Kendra संचालक HDFC Bank Csp में खाता खोलने के लिए सबसे पहले CSC Digital Seva Kendra को अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें
- सी एस सी Digital Seva Kendra लॉगिन हो जाने के बाद अब आप को सर्च बार में लोन लिखकर सर्च करना है
- जैसे ही आप लोन लिखकर सर्च करते हैं तो आपके सामने लोन की सर्विस आ जाएगी आपको लोन की सर्विस के ऊपर Click करना है
- लोन की सर्विस खुले के पश्चात आपके सामने ऊपर मैं न्यू बार में CSC HDFC BC अकाउंट ओपनिंग लिखा नजर आएगा आपको HDFC अकाउंट ओपन पर Click करना है (यह सर्विस अभी चुनिंदा राज्य में शुरू की गई है )
- जैसे ही आप click करते हैं तो आपके सामने और एक पेज खुल जाएगा जिसमें ग्राहक से उसका मोबाइल नंबर मांगा जाएगा और उसके मोबाइल नंबर को OTP के साथ वेरिफिकेशन कराना होगा तो सफलतापूर्वक OTP से वेरिफिकेशन संपन्न कराएं
- OTP वेरिफिकेशन करने के बाद आपसे आपका नाम आपकी फोटो आपका जेंडर जन्म तिथि ईमेल आईडी और आपका पता डालने के लिए आएगा कृपया सफलतापूर्वक सभी जानकारी सही-सही भरें|
Pan Card Information filling
- इसके बाद आपसे आपका पैन नंबर मांगा जाएगा अगर आपके पास पैन कार्ड नंबर नहीं है तो आपको वहां पर Form 60 भरना होगा और अगर आपके पास पैन कार्ड नंबर है तो आपको वहां पर पैन नंबर डालकर आगे बढ़ना होगा
- Form 60 भरने के बाद आपको अपनी इनकम का समस्त विवरण भरना होगा कि आप की आय कितनी है पूरी जानकारी भरने के बाद आपको अपने दोनों एड्रेस सही भरने हैं अगर आपके दोनों एड्रेस एक ही हैं तो आप दोनों जगह एक ही एड्रेस डाल सकते हैं
- उसके बाद पूरी जानकारी को एक बार अवश्य चेक कर ले इसके लिए आपको नीचे रिव्यू का बटन दिखाई देगा आप रिव्यू के बटन पर Click करें और अपनी समस्त जानकारी एक बार चेक कर ले अगर कुछ गलती पाई है तो उसे सही कर ले और अगर सब कुछ सही है तो नियम और शर्तों को एग्री करें और Form को सबमिट कर दें
अगर आपको CSC HDFC BC में खाता खोलने में कोई समस्या आ रही है तो नीचे दी गई वीडियो के माध्यम से आप HDFC Bank Csp में अपना खाता सफलतापूर्वक खोल सकते हैं वीडियो में आपको स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रक्रिया समझाए गई है
Digital Seva CSC Bank Mitra Partner Bank
नए Csc Bank Mitra खोलने के लिए सीएससी ने इन सभी बैंकों के साथ पार्टनरशिप की हुई है आप इन सभी बैंकों के माध्यम से बैंक मित्र बीसी बनकर काम शुरू कर सकते हैं
Public Sector
- Punjab National Bank Csc Bank Mitra
- Bank of Baroda Csc Bank Mitra
- State Bank of India Csc Bank Mitra
- Bank of India Csc Bank Mitra
- Allahabad Bank Csc Bank Mitra
- Oriental Bank of Commerce Csc Bank Mitra
- UCO Bank Csc Bank Mitra
- Central Bank of India Csc Bank Mitra
Regional Rural Bank Mitra
- ( Baroda ) Gujarat Gramin Bank Csc Bank Mitra
- Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank Csc Bank Mitra
- Uttar Pradesh Gramin Bank Csc Bank Mitra
- Himachal Gramin Bank Csc Bank Mitra
- Kashi Gomti Samyut Gramin Bank Csc Bank Mitra
- Kerala Gramin Bank Csc Bank Mitra
- Punjab Gramin Bank Csc Bank Mitra
- Jharkhand Gramin Bank Csc Bank Mitra
- Purvanchal Gramin Bank Csc Bank Mitra
- Rajasthan Marudhara Gramin Mitra
- Sarva UP Gramin Bank Csc Bank Mitra
- Utkal Gramin Bank Csc Bank Mitra
- Vanachal Gramin Bank Csc Bank Mitra
- Chattisgarh Rajya Bank Mitra
Private Sector Bank Mitra
- Catholic Syrian Bank Mitra
- Federal Bank Mitra
- South Indian Bank Limited Bank Mitra
आपके द्वारा पूछे गए सीएससी बैंक मित्र बनने संबंधी प्रश्न
Q.1 बिजनेस कॉरस्पॉन्डेंट्स CSC bank Mitra (BC) क्या है?
उत्तर: व्यवसाय संवाददाता बैंक शाखा / एटीएम के अलावा अन्य स्थानों पर बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए बैंकों द्वारा लगे खुदरा एजेंट होते हैं। मूल रूप से, बीसी एक बैंक को कम लागत पर बैंकिंग सेवाओं का विस्तार करने और सीमित सेवाओं की पेशकश करने में सक्षम बनाता है। BCs, अधिक वित्तीय समावेशन प्राप्त करने के लिए एक व्यापार रणनीति का एक अभिन्न अंग हैं।
Q.2 एक CSC BANK MItra कार्य क्या करता है?
उत्तर: बीसी ने बैंकिंग लेन-देन को अंजाम देने के लिए सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) आधारित उपकरणों जैसे हैंडहेल्ड मशीन, स्मार्ट कार्ड आधारित उपकरणों, मोबाइल फोन आदि का इस्तेमाल किया।
Q.3 बचत क्या है?
Ans: जब आय व्यय से अधिक है, तो हमारे पास अधिशेष धन है जिसे बचत के रूप में जाना जाता है।
Q.4 CSC HDFC BC बैंक में बचत क्यों?
उत्तर: बैंक में रखा पैसा सुरक्षित, सुरक्षित और भरोसेमंद है।
Q.5 आपका ग्राहक (KYC) क्या है?
उत्तर: बैंक को केवाईसी नियमों के अनुसार खाता खोलने से पहले ग्राहक के विवरण जानना आवश्यक है। इसलिए हमें खाता खोलने के लिए आवश्यक केवाईसी दस्तावेज, अर्थात् फोटोग्राफ, पहचान का प्रमाण और निवास का प्रमाण बैंक में जमा करना होगा।
खाता भी आधार कार्ड के आधार पर खोला जा सकता है। उपरोक्त दस्तावेज नहीं रखने वाला व्यक्ति MGNREGA जॉब कार्ड या सेल्फ पर आधारित केवाईसी प्रक्रिया के तहत खाता खोल सकता है? आराम की प्रक्रिया के तहत खोले गए खातों को छोटे खातों के रूप में माना जाएगा और कुछ सीमाओं के अधीन होगा।
Q.6 माइक्रो इंश्योरेंस पॉलिसी क्या है?
उत्तर: एक सूक्ष्म बीमा पॉलिसी समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के बीच बीमा कवरेज को बढ़ावा देती है। यह सामान्य या जीवन बीमा पॉलिसी हो सकती है, जिसमें रु। 50,000 या उससे कम है।
Q.7 BC ( csc bank mitra ) के कार्य क्या हैं?
उत्तर: बीसी को कई प्रकार की गतिविधियों को करने की अनुमति है, जिसमें उधारकर्ताओं की पहचान शामिल है, छोटे मूल्य जमा के संग्रह में भाग लेना, छोटे मूल्य के ऋण का वितरण, मूलधन की वसूली / सूक्ष्म बीमा / म्यूचुअल फंड उत्पादों / पेंशन उत्पादों की ब्याज बिक्री का संग्रह / अन्य तीसरे पक्ष के उत्पाद और छोटे मूल्य प्रेषण / अन्य भुगतान उपकरणों की प्राप्ति और वितरण, बचत और अन्य उत्पादों की शिक्षा के बारे में जागरूकता पैदा करना और धन और ऋण परामर्श आदि के प्रबंधन की सलाह देना।
Q.8 CSC BANK MITRA मॉडल के तहत ग्राहक अपने खाते तक कहां पहुंच सकता है?
उत्तर: ग्राहक ग्राहकों की सेवा के लिए बीसी द्वारा नियुक्त बीसी एजेंटों या ग्राहक सेवा बिंदुओं, यूएसबी, कियोस्क आदि के माध्यम से अपने खाते तक पहुंच सकता है।
ध्यान दें :- प्यारे साथियों अगर आप केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क में सेव करके रखें और नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके हमारे टेलीग्राम और हमारे फेसबुक पेज से जुड़े अपने इस वेबसाइट https://www.cscdigitalsevakendra.in के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Like और share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
Posted by Jha
?? Sarkari yojana की नई-नई योजनाओं की जानकारी के लिए हमसे जुड़ें?? | |
? Follow US On Google News | |
? ✅Whatsapp Group Sarkari Yojana News Join Now | |
? ✅Facebook Page | |
?✅ Telegram Channel | |
? ✅Telegram Channel Sarkari Yojana New | |
? ✅Website |
प्यारे साथियों हम उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा लेकिन दोस्तों अगर आपको यहां पर किसी प्रकार की जानकारी में कोई समस्या उत्पन्न हुई है तो आप इसके लिए हमें संपर्क करें हम तुरंत ही उसको सही कर देंगे या उसे हटा देंगे अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जिससे वह भी सरकारी योजनाओं की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकें
Sir hdfc la BC LENA H
300000lakh