Contents
HDFC इंटरनेट बैंकिंग ऑनलाइन अप्लाई और एक्टिवेट कैसे करें
(HDFC Internet Banking Online) लेने के लिए और उसे एक्टिवेट करने के लिए क्या प्रोसेस होता है उसकी पूरी जानकारी हम आपको यहां पर बताने जा रहे हैं |
आजकल ऑनलाइन ट्रांजैक्शन काफी तेजी से बढ़ गया है और लोग ऑनलाइन ट्रांजैक्शन का ही प्रयोग करते हैं चाहे बैलेंस चेक करना हो पैसे किसी को भेजने हो या फिर मोबाइल रिचार्ज करना हो या फिर ऑनलाइन एफडी आरडी करनी हो यह सारे काम ऑनलाइन ही Internet Banking के माध्यम से हो जाते हैं तो आपको इसके लिए अपने बैंक खाते से Internet Banking को एक्टिवेट करना होता है चलिए जान लेते हैं HDFC Internet Banking कैसे लेते हैं और इसे ऑनलाइन कैसे एक्टिवेट करते हैं |
HDFC Internet Banking Online Apply Process
- Internet Banking लेने के लिए आपको इसके लिए अपने नजदीकी HDFCबैंक शाखा में जाना होगा और वहां पर आपको इसके लिए आवेदन करना होगा या फिर इसके लिए एक एप्लीकेशन लिखनी होगी जिसके माध्यम से आपको HDFC Internet Banking प्रोवाइड कराई जाएगी |
- या फिर इसके अलावा आप HDFC Internet Banking की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने आप को रजिस्टर्ड कर सकते हैं और अपनी HDFC Internet Banking को एक्टिवेट कर सकते हैं |
How to Activate HDFC Bank Internet Banking
- HDFC Internet Banking ऑनलाइन एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके HDFCनेट बैंकिंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं |
- वेबसाइट पर सफलतापूर्वक जाने के बाद आपको सबसे पहले यहां पर अपना कस्टमर आईडी डालना होगा या फिर अगर बैंक की तरफ से आपको कोई user-id मिला है तो आप यूजर आईडी डाल सकते हैं अगर आपको अपना कस्टमर आईडी पता नहीं है तो आप फॉरगेट कस्टमर आईडी पर क्लिक करके अपना कस्टमर आईडी जान सकते हैं |
- अब आपको अगले पेज पर HDFC लॉगइन पेज में अपने कस्टमर आईडी को डालना है और पासवर्ड में उस पासवर्ड को डालना है जो आपने बैंक द्वारा प्राप्त किया है या आप ने बनाया है तो आप यहां पर अपना कस्टमर आईडी और पासवर्ड डालकर Log In के बटन पर क्लिक करें |
- अब इसके बाद आपके सामने एक और नया पेज खुलकर आएगा जिसमें आपसे आपका ओल्ड पासवर्ड पिन मांगा जाएगा उसके बाद नया पासवर्ड पिन आपको डालना होगा और नए पासवर्ड पिन को दोबारा कंफर्म करके डालना होगा और चैकमार्क लगाकर कंटिन्यू करना होगा |
- इसके बाद आपका HDFC नेट बैंकिंग सक्सेसफुल एक्टिवेट हो जाएगा अब आपको इसे दोबारा लॉग इन करना होगा और लोग इन करने के बाद आप अपने HDFC Internet Banking खाते की पूरी जानकारी यहां से प्राप्त कर सकते हैं |
अगर आपको यहां पर Internet Banking पासवर्ड बनाने में कोई समस्या आ रही है तो आप नीचे वीडियो के माध्यम से देखकर अपनी इंटरनेटबैंकिंग को सक्सेसफुल एक्टिवेट कर सकते हैं