How to check your BSNL number BY USSD code, बीएसएनल का नंबर देखने वाला कोड जाने

How to check your BSNL number BY USSD code : अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आखिर बीएसएनल का अपना मोबाइल नंबर कैसे देखते हैं और इसके लिए कौन से कोड का इस्तेमाल किया जाता है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको यह तरीका बताएंगे जिससे आप आसानी से अपना मोबाइल नंबर जान पाए|

वैसे तो अपना मोबाइल नंबर पता करने का एकमात्र तरीका है जिसे आप यूएसएसडी कोड के माध्यम से पता लगा सकते हैं लेकिन अक्सर लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती है कि आखिर हमें अपना मोबाइल नंबर देखने के लिए किस कोड का इस्तेमाल करना चाहिए|

कई बार ऐसा भी होता है कि हम सही कोड का इस्तेमाल करने के बावजूद भी हमारा मोबाइल नंबर हमें दिखाई नहीं देता है खासकर जब मोबाइल में बैलेंस ना हो और हमें अपना मोबाइल नंबर जानना हो तो उसमें काफी कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है|

How to check your BSNL number BY USSD code

Contents

How to check your BSNL number BY USSD code

हमने आपको यहां पर कुछ कोड उपलब्ध कराए हैं जिन कोड के माध्यम से आप अपना मोबाइल नंबर जान सकते हैं आपको बता दें कि इन कोड का इस्तेमाल अलग-अलग राज्यों में किया जाता है क्योंकि एक कोड सभी राज्य में काम नहीं करता है इसलिए आपको इन कोड के माध्यम से ही पता करना है कि आपका मोबाइल नंबर क्या है|

ध्यान रखें कि अलग-अलग राज्य में अलग कोड इस्तेमाल किया जाता है इसलिए आपको अपने राज्य के हिसाब से ही अपने यूएसएसडी कोड का चयन करना है जिसके बाद आसानी से आप अपना मोबाइल नंबर जान पाएंगे|

  • *1#
  • *555#
  • *555*2#
  • *888#
  • *888*1#
  • *888*2#

मोबाइल ऐप से जाने अपना नंबर

अगर आप बीएसएनएल के ऑफिशियल मोबाइल ऐप का प्रयोग करते हैं तो आप इसके द्वारा भी अपना मोबाइल नंबर जान सकते हैं तो आपके मोबाइल ऐप से कैसे अपना मोबाइल नंबर पता करना है इसके लिए कौन सी प्रक्रिया अपनानी होगी उसके लिए आप नीचे दिए गए तरीकों को अपनाकर अपना मोबाइल नंबर आसानी से जान सकते हैं|

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से MY BSNL app को डाउनलोड कर लेना है|
  • सफलतापूर्वक एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाने के बाद इसे इंस्टॉल करना है|
  • जब यह इंस्टॉल हो जाता है तो परमिशन देकर इसे खोलना है|
  • अब आपको इस एप्लीकेशन को लॉगिन करना है|
  • जब आप यहां पर My BSNL app को लोगों करते हैं तो आपके मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करना होता है|
  • पहली बार आपके मोबाइल नंबर डालना होता है उसके बाद यह मोबाइल में सेब हो जाता है|
  • मोबाइल नंबर डालने के बाद ओट से सत्यापन करना होता है|
  • जब यह प्रक्रिया कंप्लीट हो जाती है तो आपका मोबाइल ऐप लॉगिन हो जाता है|
  • अब आप जितनी बार चाहे उतनी बार इस मोबाइल में ऐप को खोलकर अपना मोबाइल नंबर देख सकते हैं|
  • यह जब दोबारा आप लोगों करेंगे तो यह आपसे ओटीपी नहीं मांगेगा|
  • और इस मोबाइल में आसानी से यह लोगों होकर मोबाइल नंबर बता देगा|

Check BSNL number by calling

अगर आप कॉल करके अपना मोबाइल नंबर जानना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कस्टमर केयर से संपर्क करना होगा इसके बाद कस्टमर केयर आपका वेरिफिकेशन करने के बाद आपको आपका मोबाइल नंबर बता देता है या तो आप इसके लिए बीएसएनएल स्टोर पर जाकर भी आसानी से अपने सिम के द्वारा अपने मोबाइल नंबर का पता लगा सकते हैं|

  1. Call the toll-free helpline of BSNL mobile by dialling either:
    1. 1800-180-1503
    2. 1503

निष्कर्ष

आपके ऊपर बताए गए तरीके में से USSD कोड के माध्यम से मोबाइल नंबर जानना बेहद आसान हुआ होगा उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी अगर जानकारी पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके अलावा अगर आपको किसी प्रकार की कोई कठिनाई का सामना करना पड़ा है तो हमें जरूर बताएं|

✅Telegram Channel Sarkari Yojana NewClick Here
✅TwitterClick Here
✅Website Click Here

Leave a Comment