Khad center Kaise Kholen : अगर आप एक खाद बिक्री केंद्र खोलना चाहते हैं तो आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे की आप खाद्य बिक्री केंद्र कैसे खोल पाएंगे जैसा कि आपको पता है कि किसानों को खाद की सबसे ज्यादा आवश्यकता होती है और ऐसे में जब भी फसल की बुवाई का टाइम आता है तो किसानों को खाद मिलन बड़ा मुश्किल हो जाता है क्योंकि ऐसे में खाद के विक्रेता खाद को महंगे दामों में बेचते हैं |
तो अगर आप भी खाद बेचने का काम करना चाहते हैं तो आपको खाद बेचने का सेंटर कैसे खोलते हैं और इसके लिए क्या-क्या दस्तावेजों की आवश्यकता होती है और आसान तरीके से कहां से खाद्य सेंटर ले पाएंगे उसकी जानकारी आज के इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार पूर्वक देने वाले हैं तो पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें
IFFCO khad center Kaise Kholen
खाद बेचने का काम करने के लिए आपको खाद्य वितरक बना होता है और आपको इसके लिए सरकार की तरफ से लाइसेंस लेना होता है उसके बाद ही आप खाद बेचने का काम कर सकते हैं तो यह प्रक्रिया कैसे होती है जिसके बाद आप इफको द्वारा खाद का सेंटर खोल सके उसके बारे में हम आपके यहां पर बताने वाले हैं उसके अलावा इफको खाद्य सेंटर खोलने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होती है उसकी जानकारी भी यहां पर दे रहे हैं तो पूरी जानकारी के लिए ध्यान पूर्वक पढ़ते रहें |
IFFCO khad center की जरूरी पात्रता है
यहां पर आपको खाद्य सेंटर खोलने के लिए कुछ जरूरी पत्रताओं का ध्यान रखना होगा इसके बारे में हम आपके यहां पर बताने वाले हैं |
- खाद्य सेंटर खोलने के लिए आप भारत के निवासी होने चाहिए
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
- उम्मीदवार के पास एक बड़ी गोदाम होनी चाहिए जिसमें वह खाद रख सके
- इसके अलावा खाद्य सेंटर खोलने के लिए आपके पास एक दुकान होनी चाहिए
- उम्मीदवार के पास खड़ी सेंटर खोलने के लिए इन्वेस्टमेंट होना चाहिए |
खाद्य सेंटर खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज
अगर आप IFFCO khad center खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास निम्नलिखित जरूरी दस्तावेज होने चाहिए जिसके बाद आप आसानी से खाद्य सेंटर खोल पाएंगे |
- आवेदन फॉर्म
- रिक्वेस्ट लेटर
- एग्रीमेंट
- DD/RTGS Rs. 1 Lakh (For men Franchisee)
- Documents desired as per application form
- License Copies Of Fertilisers, Pesticides & Seeds ( Before Start of Operations )
- Photographs Of Showroom ( Before Start of Operations )
इफको खाद्य सेंटर खोलने के आवेदन कैसे करें
अगर आप भी इसको खाद केंद्र खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपके आप आवेदन कैसे करेंगे उसकी प्रक्रिया जान लें |
अगर आप खाद केंद्र खोलना चाहते हैं तो आप दो तरीके अपना कर खाद केंद्र खोल सकते हैं पहले तरीका का माध्यम से आप खाद्य सेंटर खोल पाएंगे उसके लिए आपको सीधे सीएससी से खोल पाएंगे इसके लिए आपके पास सीएससी कॉमन सर्विस सेंटर होना अनिवार्य है |
तो अगर आप भी सीएससी से इसको खाद केंद्र खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से संपर्क करना होगा इसके बाद डिस्ट्रिक्ट मैनेजर आपसे जरूरी दस्तावेजों की मांग करेंगे और सीएससी सोसायटी द्वारा आपको खाद्य सेंटर उपलब्ध कराया जाएगा इसके बाद आसानी से आप खाद वेंच सकते हैं |
CSC IFFCO khad center kaise Kholen
- सबसे पहले आपके पास एक दुकान होनी चाहिए
- अब आपको अपने सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से कांटेक्ट करना है |
- अब आपको खाद केंद्र खोलने के लिए सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को सभी जानकारी देनी है |
- इसके बाद सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर द्वारा आपको सीएससी समिति से जोड़ा जाएगा |
- अब आप यहां से खाद खरीद सकते हैं और खाद बेचने का काम कर सकते हैं |
इसको द्वारा खाद्य सेंटर कैसे खोलें
अगर आप इसको द्वारा खाद्य सेंटर खोलना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित प्रक्रिया अपनानी होगी |
- सबसे पहले आपको इफको की आधिकारिक Official Website: http://www.iffco.in/ वेबसाइट पर जाना है |
- वेबसाइट खुल जाने के बाद आपको कॉन्टेक्ट्स के विकल्प पर जाना है |
- यहां पर आपको CSC Iffco Khad Center के लिए अप्लाई करना होगा |
- यहां से आप खाद केंद्र खोलने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं |
- इसके अलावा आप चाहे तो अपने नजदीकी खाद विक्रेता से इसे खोलने के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |
महत्वपूर्ण लिंक – IFFCO khad center Kaise Kholen
? Follow US On Google News | Click Here |
? ✅Whatsapp Group Sarkari Yojana News Join Now | Click Here |
? ✅Facebook Page | Click Here |
Click Here | |
?✅ Telegram Channel | Click Here |
? ✅Telegram Channel Sarkari Yojana New | Click Here |
Click Here | |
? ✅Website | Click Here |
- VIVO का कचूमर बनाने आ गया Oppo का फाडू फीचर्स वाला धांसू स्मार्टफोन,6.56-inch डिस्प्ले के साथ दिखाया जलवा !
- 256GB की स्टोरेज वाला Vivo का यह गजब 5G स्मार्टफोन, हाथी जैसी बैटरी के साथ 30 मिनट में होगा चार्ज, देखें दमदार फीचर्स
- Vivo बाजार में धूम मचाने ला रहा है 64MP DSLR कैमरा वाला चमचमाता 5G स्मार्टफोन, देखें फीचर्स!