Kedarnath Yatra 2024 : Kedarnath Yatra Opening Date क्या है

Kedarnath Yatra 2024 : Kedarnath Yatra Opening Date – अगर आप इस वर्ष केदारनाथ धाम की यात्रा करना चाहते हैं तो यह वर्ष आपके लिए काफी ज्यादा अच्छा हो सकता है |

Kedarnath Yatra

आज हम आपको यहां पर बताएंगे कि आप केदारनाथ धाम यात्रा कैसे कर सकते हैं और इसके लिए आपको कहां ठहरना होगा और आप किस प्रकार से केदारनाथ धाम के दर्शन कर सकते हैं |

अगर आप पहली बार केदारनाथ धाम जा रहे हैं तो केदारनाथ धाम की दूरी क्या है और वहां पर आपको कौन-कौन सी जरूरी बातों का ध्यान रखना होता है इसकी पूरी जानकारी आपको यहां आर्टिकल के माध्यम से विस्तार पूर्वक दी जा रही है |

Contents

Kedarnath Yatra Opening Date – केदारनाथ यात्रा तिथि

अगर हम केदारनाथ यात्रा धाम ओपनिंग डेट ( Kedarnath Yatra Opening Date ) की बात करें कि किस तारीख से केदारनाथ धाम के पट खोल रहे हैं, तो वर्ष 2024 में 25 अप्रैल से केदारनाथ यात्रा के लिए केदारनाथ धाम के पट खोल रहे हैं अगर आप ओपनिंग सेरिमनी में जाना चाहते हैं तो आप 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम जाकर बाबा भोलेनाथ के दर्शन कर सकते हैं |

Kedarnath Yatra 2024

सबसे पहले हम आपको केदारनाथ धाम के एड्रेस के बारे में बता दें तो केदारनाथ धाम एक बहुत ही पवित्र भगवान भोलेनाथ का स्थान है जो कि उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है इसके लिए आपको सबसे पहले हरिद्वार या ऋषिकेश से सोनप्रयाग जाना होगा जहां तक आप अपना स्वयं का वाहन या रोड मार्ग द्वारा जा सकते हैं |

उसके बाद आपको सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक वहां की टैक्सी लेकर 5 किलोमीटर तक जाना होता है और गौरीकुंड से आपका पैदल मार्ग स्टार्ट हो जाता है |

Kedarnath Yatra 2024 करने से पहले निम्न बातों का रखें ध्यान

अगर आप Kedarnath Yatra 2024 करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना होगा जो कि आपको यहां पर विस्तार पूर्वक बताई जा रही हैं |

  • केदारनाथ धाम यात्रा करने से पहले आपको अपना चारों धाम यात्रा का पंजीकरण करा लेना जरूरी होता है जिसे आप सोनप्रयाग जाकर भी करा सकते हैं या स्वयं से घर बैठे ऑनलाइन भी कर सकते हैं |
  • आप केदारनाथ यात्रा में रोड मार्ग से स्वयं के वाहन से या प्राइवेट बस द्वारा केवल सोनप्रयाग तक ही जा सकते हैं उसके बाद पार्किंग में आपको अपने वाहन रखने होते हैं |
  • सोनप्रयाग के बाद आपको गौरीकुंड तक वहां पर चल रही प्राइवेट टैक्सी से जाना होता है और गौरीकुंड के बाद आपका पैदल मार्ग शुरू हो जाता है |
  • केदारनाथ धाम यात्रा पर जाने से पहले आपको सोनप्रयाग या गौरीकुंड में रुकने के लिए किसी होटल या स्थान की पहले से बुकिंग करनी होगी |
  • आप ऑनलाइन बुकिंग करने के लिए gmvnonline.com की आधिकारिक वेबसाइट से होटल यार रूम की बुकिंग करें जो भरोसेमंद वेबसाइट है |
  • आपको अपने पास सर्दी के कपड़े साथ रखने होंगे क्योंकि वहां पर सबसे ज्यादा ठंड पड़ती है |
  • यात्रा के दौरान आपको खाने पीने की छोटी मोटी वस्तुएं रखनी होंगे और आपको जरूरी मेडिसन भी अपने साथ रखने होंगे |

Kedarnath Yatra 2024 का अनुमानित कराया

अप्रैल में शुरू होने वाली केदारनाथ यात्रा में अगर आप जा रहे हैं तो उस पर होने वाले खर्चे और अनुमानित कराए के बारे में आपको यहां पर बताया गया है |

Kedarnath Yatra 2024 रोड का किराया

अगर आप हरिद्वार से सोनप्रयाग जाते हैं तो वहां का किराया आमतौर पर प्राइवेट बस का ₹1000 तक हो सकता है वहीं अगर प्राइवेट टैक्सी करते हैं तो लगभग ₹4000 से लेकर 9000 रुपए तक प्राइवेट कार आपको वहां ले जा सकती है |

यदि आप ऋषिकेश से सरकारी बस के माध्यम से सोनप्रयाग जाते हैं तो वहां पर आपसे लगभग ₹600 से लेकर ₹700 तक किराया सोनप्रयाग जाने का लिया जा सकता है यह एक अनुमानित कराया बताया जा रहा है |

Kedarnath Yatra 2024 होटल का किराया

आप केदारनाथ यात्रा के दौरान सोनप्रयाग में होटल लेते हैं तो वहां पर भीड़ पढ़ने के समय होटलों के दाम अचानक बढ़ जाते हैं और कई बार ऐसा देखा गया है कि होटल ना मिलने की समस्या भी लोगों को आ जाती है |

अगर कीमत की बात करें तो भीड़ पढ़ने के दौरान होटल की कीमत लगभग ₹5000 से लेकर ₹8000 पर नाइट हो जाती है वहीं आम दिनों की तुलना में ₹2000 से लेकर ₹4000 तक आपको रूम उपलब्ध हो जाते हैं |

अगर डोर मेट्री की बात करें तो आपको आमतौर पर ₹500 से लेकर ₹1000 तक डोर मेट्री मिल जाती है लेकिन भीड़ पढ़ने के दौरान आपको पंद्रह ₹1500 से लेकर ₹2500 तक डोर मेट्री की कीमत हो जाती है |

Kedarnath Yatra 2024 सस्ते होटल कहां मिलेंगे

अगर आप सस्ते होटल लेना चाहते हैं केदारनाथ यात्रा के दौरान या केदारनाथ यात्रा का टूर पैकेज बुक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट https://gmvnonline.com/ पर जाना है और वहां पर आपको केदारनाथ धाम के लिए होटल या टूर पैकेज बुक कर सकते हैं |

महत्वपूर्ण लिंक – Kedarnath Yatra 2024

Kedarnath Yatra 2023Buy Now
🔥 ✅Telegram Channel Sarkari Yojana NewClick Here
🔥 ✅TwitterClick Here
🔥 ✅Website Click Here

Leave a Comment