(NPS [नेशनल Pension स्कीम]) क्या है? What is NPS?
(NPS [नेशनल Pension स्कीम]) एक Pension योजना है|
जैसा की किसी भी Pension योजना में होता है, आप इस योजना में अपने रिटायरमेंट के लिए निवेश करते हैं| आपके निवेश और उस पर मिलने वाले रिटर्न से आपका (NPS [नेशनल Pension स्कीम]) खाता धीरे-धीरे बड़ा होता जाता है|
रिटायर होने के बाद आपको Pension मिलती है| रिटायर होने से मेरा मतलब 60 वर्ष की आयु का होना या फिर आपके एम्प्लायर की superannuation (रिटायरमेंट आयु) हासिल करना|National Pension Scheme)
रिटायर होने पर या 60 वर्ष की आयु के होने पर आप अपना खाता बंद कर सकते हैं| खाता बंद करते समय आप कुछ पैसा एक मुश्त निकाल सकते हैं| बचे हुए पैसे से आपको एक वार्षिकी उत्पाद (annuity plan) खरीदना होगा|
ध्यान दें आपको कम-से-कम 40% जमा राशि से एक वार्षिकी (annuity plan) खरीदना होगा|
एक उदहारण की सहायता से समझते हैं|
मान लिए 60 वर्ष की आयु तक आपने अपने (NPS [नेशनल Pension स्कीम]) खाते में 10 लाख रुपये जमा कर लिए हैं|
इन 10 लाख रुपये में से आपको 4 लाख रुपये का तो एक एन्युटी प्लान (वार्षिकी) खरीदना होगा ही| बचे हुए 6 लाख रुपये को आप एक मुश्त निकाल सकते हैं|
- एक वार्षिकी के तहत आप एक बीमा कंपनी को एक मुश्त पैसा देते हैं और इसके बदले आपको पूरी ज़िन्दगी Pension मिलती रहती है|
- मान लिए आपके पास 10 लाख रुपये हैं| और उस समय एन्युटी का इंटरेस्ट रेट 6% चल रहा है|
तो बीमा कंपनी आपसे 10 लाख रुपये लेकर आपको आजीवन हर वर्ष 60,000 (10 लाख X 6%) रुपये देगी| अगर आप मासिक आय का विकल्प चुनते हैं, तो आपको हर महीने 5,000 रूपये मिलेंगे|
अब चाहें आप 100 वर्ष की आयु तक जियें या 150 वर्ष के आयु तक, आपको हर महीने 5,000 रुपये मिलते रहेंगे|
एक बात और, वार्षिकी या एन्युटी प्लान कई स्वरुप में आते हैं| जैसे की आप चाहें तो आपके बाद आपके पति या पत्नी को भी Pension जारी रह सकती है| आप अपनी ज़रुरत के अनुसार विकल्प चुन सकते हैं|
Note:- आप केवल एक ही (NPS [नेशनल Pension स्कीम]) खाता खोल सकते हैं|
- PRAN का मतलब Permanent Retirement Account Number.
- एक व्यक्ति के पास केवल एक ही PRAN हो सकता ह
- (NPS [नेशनल Pension स्कीम]) खाता खोलने की कई तरीके हैं|
- आप अपने एम्प्लायर (ससरकारी या निजी क्षेत्र) की सहायता से अपना खाता खोल सकते हैं|
- आप अपने नज़दीकी CSC Center में जा कर अपना (NPS [नेशनल Pension स्कीम]) खाता खोल सकते हैं|
- (NPS [नेशनल Pension स्कीम]) खाता में ऑनलाइन CSC से निवेश कर सकते हैं..
- (NPS [नेशनल Pension स्कीम]) में दो तरह के Account होते हैं
- (NPS [नेशनल Pension स्कीम]) टियर 1 और (NPS [नेशनल Pension स्कीम]) टियर 2
- इनमें से केवल (NPS [नेशनल Pension स्कीम]) टियर 1 ही रिटायरमेंट Pension Account है|
- टियर 2 Account एक म्यूच्यूअल फण्ड की तरह है| आप जब चाहें उससे पैसे निकाल सकते हैं|
- किसी भी तरह के गलती से बचने के लिए इन दोनों Account के बीच के अंतर को जाने|
एक NPS रजिस्ट्रेशन में किसी भी प्रकार का रजिस्ट्रेशन में आने वाली समस्या के लिए तत्काल संपर्क करे |
- ONLINE घर बैठे आधार कार्ड में सुधार कैसे करें |
- हाईस्कूल और इंटर के परीक्षा परिणाम देखें |
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का पैसा नहीं मिला तो करें ये काम |
- वोटर आईडी कार्ड ONLINE डाउनलोड कैसे करें |
- अपनी खाली जमीन पर मोबाइल टावर लगवाए और खूब पैसे कमाए |