Pradhan Mantri Ujjwala Yojana Online Apply [2020]

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana Online| Ujjwala yojana list, उज्ज्वला योजना बीपीएल न्यू लिस्ट 2020- PMUY सूची प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana Online आवेदन हेतु नई प्रक्रिया जारी की गई है जिन लाभार्थियों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का लाभ नहीं मिला है और जो गरीब और कमजोर वर्ग की श्रेणी में आते हैं|

जो आर्थिक रूप से पिछड़े हुए हैं उनके लिए इस Pradhan Mantri Ujjwala Yojana का लाभ अवश्य रूप से दिया जाना है अगर ऐसा कोई व्यक्ति इस योजना से वंचित रह गया है तो वह इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है |

Contents

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana Online Apply

PM Ujjwala Yojana में उन सभी BPL परिवारों को शामिल किया जा रहा है| जिनके पास गैस कनेक्शन उपलब्ध नहीं है |क्योंकि खाना पकाने के लिए रसोई में गैस का होना अनिवार्य है|

जिसके लिए कई लाभार्थी गैस एजेंसियों के चक्कर लगा रहे हैं| लेकिन उन्हें गैस कनेक्शन उपलब्ध नहीं हो पा रहा था |इसी को ध्यान में रखते हुए PM Ujjwala Yojana के अंतर्गत अब सभी व्यक्तियों को शामिल कर लिया गया है |

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana Online Apply

पिछले कुछ दिनों पहले PM Ujjwala Yojana के लाभार्थियों की सूची जारी की गई थी| इस योजना का लाभ उन लाभार्थियों को दिया जा रहा था जिनका नाम 2011 की आर्थिक जनगणना में शामिल किया गया था |

और ऐसे पात्र व्यक्तियों को इस योजना का लाभ पहुंचाया जा रहा था| लेकिन अब उन परिवारों को भी शामिल किया जाएगा जिनका नाम 2011 की आर्थिक जनगणना की सूची में नहीं है बशर्ते आपके पास राशन कार्ड होना चाहिए तो आप इस योजना के पात्र बन सकते हैं | चलिए कैसे आवेदन करना है इसकी प्रोसेस जान लेते हैं |

Ujjwala Yojana Apply Document Required

अगर आप भी प्रधानमंत्री उज्जला योजना 2019 का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए :-

  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • 4 पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पासबुक फोटो कॉपी
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र

P[su_button target=”blank” style=”glass” background=”#1732ff” size=”9″ wide=”yes” radius=”0″ icon=”icon: chevron-up” text_shadow=”0px 0px 0px #000000″]Pradhanmantri Ujjwala Yojana 2019 Form Download[/su_button]

Pradhanmantri Ujjwala Yojana 2019 form download[su_button url=”https://www.cscdigitalsevakendra.in/” target=”blank” style=”glass” background=”#1732ff” size=”9″ wide=”yes” radius=”0″ icon=”icon: chevron-up” text_shadow=”0px 0px 0px #000000″]Pradhan Mantri Ujjwala Yojana KYC Form Download[/su_button]

pmuy Kyc Form

[su_button url=”https://www.cscdigitalsevakendra.in/” target=”blank” style=”glass” background=”#1732ff” size=”9″ wide=”yes” radius=”0″ icon=”icon: chevron-up” text_shadow=”0px 0px 0px #000000″]प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना गैस कनेक्शन लेने के लिए आवेदन कैसे करें[/su_button]

  • प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना गैस कनेक्शन ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको ऊपर बताए गए जरूरी दस्तावेज को इकट्ठा करना है
  • सभी जानकारी इकट्ठा करने के बाद आपको ऊपर बताए गए दोनों फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लेना है
  • फॉर्म को सफलतापूर्वक डाउनलोड और प्रिंट करने के बाद आपको उसमें दी गई सभी जानकारी को सावधानीपूर्वक भरना है अगर आपको इसमें कुछ समझ नहीं आता है तो आपको इसके लिए अपने किसी नजदीकी गैस वितरक की मदद लेनी है
  • Form को भरने के बाद और सभी डॉक्यूमेंट को अटैच करने के बाद आपको अपने नजदीकी गैस वितरक के पास जाना है और वहां पर यह सभी दस्तावेज जमा कर देने हैं जमा करने के बाद वहां पर आपका रजिस्ट्रेशन कर लिया जाएगा
  • सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आपको 1 महीने के अंदर नया गैस कनेक्शन दे दिया जाएगा

इस प्रकार से बड़ी ही आसानी से आप प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ उठा सकते हैं इसकी और अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी गैस वितरक से संपर्क करें

click-here

Leave a Comment