Agreement Kaise banta hai,Contract Letter kaise banaye 2024

Agreement kaise banta hai,Contract Letter Kaise Banaye,Digital signature kaise banaye in hindi,Free online contract signing,Agreement kaise likhe,Agreement kaise hota hai, Online contract signing for photographers,Digital contract signing, Contract signing football

प्यारे दोस्तों आज हम आपको यहां पर बताने वाले हैं | कि आप किसी भी काम को करवाने के लिए एग्रीमेंट कैसे बनाते हैं| अगर आप किसी भी काम को किसी दूसरे व्यक्ति से करवाते हैं | और उसे उस काम को करवाने का ठेका देते हैं तो आपको उस व्यक्ति और अपने बीच एक एग्रीमेंट साइन कराना होता है जिससे के भविष्य में अगर कोई समस्या आती है या ठेकेदार काम पूरा करने से मना कर देता है तो आप उसके खिलाफ शिकायत कर सकते हैं|

Service Name Contract Letter Kaise Banaye
Service Type Contract Letter,Agreement kaise banta hai

Contents

Agreement Kaise banta hai ?

एग्रीमेंट करते समय ध्यान देते हैं कि एग्रीमेंट किसके द्वारा किया जा रहा है सामान्यता एग्रीमेंट कांट्रेक्टर के द्वारा करवाया जाता है इसकी और अधिक जानकारी के लिए आप वकील से संपर्क कर सकते हैं|

एग्रीमेंट करते टाइम ठेकेदार अपनी शर्तों को इसके अंदर लिख देता है जिसमें संपूर्ण जानकारी लिखी होती है कि किस प्रकार से ठेकेदार आपके कार्य को पूरा करेगा इसके अलावा इसमें सारी शर्तें दर्शाई जाती हैं|

एग्रीमेंट कराने से पहले ठेकेदार की शर्तें पूरी समझें|

अगर आप किसी भी व्यक्ति को कार्य करने का टीका देने जा रहे हैं तो आपको सबसे पहले उससे पूरी शर्तों के बारे में जान लेना है कि वह कितना काम करेगा और कितने समय में काम को पूरा कर देगा|

और इसके बाद आप उसे अपनी सभी संतो के बारे में बता दें कि आप किस प्रकार से अपना कार्य कराना चाहते हैं और दोनों की सहमति के बाद ही एग्रीमेंट पेपर को तैयार किया जाता है|

एग्रीमेंट पेपर कितने रुपए स्टांप पेपर पर बनाया जाता है|

अगर आप सामान्यता खुद से स्टांप पेपर तैयार कर रहे हैं और साधारण काम के लिए किसी व्यक्ति को ठेका दे रहे हैं तो आप इसके लिए ₹10 से लेकर ₹100 तक का स्टांप पेपर प्रयोग कर सकते हैं यह स्टांप पेपर दोनों पक्षों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाता है जिसमें दोनों पक्षों की सारी बातें और शर्तें विगत बार लिखी होती है|

एग्रीमेंट पेपर में पैसे का संपूर्ण विवरण दें?

जब भी आप किसी भी व्यक्ति से एग्रीमेंट के बारे में बात करते हैं तो सबसे पहले आप उससे पैसों की संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर लें कि वह कार्य को करने के लिए कितना पैसा आपसे लेगा और यह पैसा कितनी किस्तों के अंतर्गत उसे चुकाना होगा|

अगर ऐसी को पहले देने की बात आती है तो आप इसमें मना कर सकते हैं क्योंकि काम जब शुरू होता है तो इसका पैसा किस्तों के रूप में कांट्रेक्टर को दिया जाता है|

पैसों का लेनदेन कैसे करें?

पैसे का संपूर्ण लेनदेन आप चेक में कर सकते हैं या आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सकते हैं जिससे के जो उसका पैसा होगा वह सही तरीके से कांट्रेक्टर के खाते में पहुंच सके और समय पड़ने पर कभी इसका रूप देना हो तो आसानी से बैंक अकाउंट की स्टेटमेंट निकाल कर उसे प्रमाणित किया जा सके कि कब-कब कांट्रेक्टर ने पैसे लिए हैं|

Contract Letter Kaise Banaye स्टांप पेपर में क्या लिखा जाता है?

वैसे तो स्टांप पेपर में लिखने का संपूर्ण विवरण आपको एक बार वकील से जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए लेकिन अगर आप साधारण एग्रीमेंट तैयार कर रहे हैं तो आप उसमें नीचे बताई गई बेसिक जानकारी भरकर अपना एग्रीमेंट पेपर भर के तैयार कर सकते हैं जो कि सामान्य जगह पर काम आता है|

Agreement Kaise Banta Hai Or किन किन कामों सामान्यता एग्रीमेंट पेपर बनाया जाता है?

सामान्यता एग्रीमेंट पेपर बनवाने के लिए आपको निम्नलिखित काम को ध्यान में रखते हुए अपना एग्रीमेंट पेपर बनवा सकते हैं इस श्रेणी में सामान्यता निम्नलिखित काम को शामिल किया जाता है यह काम छोटे काम के रूप में होते हैं अगर कोई बड़ा काम होता है तो इसके लिए किसी सलाहकार वकील की मदद ली जाती है|

1- किसी छोटे मकान का ठेका देना|
2- रंगाई पुताई का काम करवाना|
3- किसी भी ठेकेदार द्वारा मजदूरी का काम करवाना|
4- मकान की मरम्मत करवाना|
5- किसी सामान की धुलाई करवाना|
6- इत्यादि

Contract Letter Kaise Banaye

Contract (इकरारनामा)

इकरारनामा लिख दिया ______ तनय श्री ______निवासी ग्राम ______जिला _______ उत्तर प्रदेश बारन ने जो कि आगे इकरारनामा में (प्रथम पक्ष के रूप में संबोधित किए जाएंगे) द्वारा श्री _______तनय श्री ______निवासी ग्राम______,जिला _______ उत्तर प्रदेश वारन को जिन्हें आगे इस इकरारनामा में द्वितीय पक्ष के रूप में संबोधित किया जाएगा|) कि आप द्वितीय पक्ष के प्लाट में जो कि ग्राम _______ मैं पेट्रोल पंप के पास ________रोड पर स्थित है जिसका निर्माण प्रथम पक्ष ने ठेका लिया है इस निर्माण कार्य को ठेकेदार निम्न शर्तों के अनुरूप पूरा किया जावेगा|

Terms and Conditions of Contract Letter (शर्तें अनुबंध)

  1. मकान का निर्माण कार्य जो कि शुरुआत में केबल कुर्सी भराने और फाउंडेशन निर्माण करने के रूप में प्रथम पक्ष द्वारा पूरा किया जाएग जोकि प्रथम पक्ष द्वारा ₹40 प्रति स्क्वायर फीट के हिसाब से किया जाएगा|
  2. अगर द्वितीय पक्ष इसी कार्य को आगे इसी कार्य को आगे बढ़ाता है और पूरा भवन निर्माण कराता है और यह काम लगातार प्रथम पक्ष को दिया जाता है तो यह कार्य ₹138 प्रति स्क्वायर फुट के हिसाब से किया जाएगा|
  3. भवन निर्माण में प्लॉट की संपूर्ण चौड़ाई व लंबाई 20*50=1000 स्क्वायर फिट में कार्य किया जाएगा|
  4. मकान के फाउंडेशन का निर्माण द्वितीय पक्ष द्वारा बताए गए नक्शे के अनुसार किया जाएगा|
    • इस कुर्सी भरने के कार्य में कॉलम के गड्ढे खोदकर उनमें पिलर खड़े किए जाएंगे जिन की गहराई 4 फीट रहेगी|
    • भवन निर्माण की कुर्सी रोड के समतल से 2 फीट ऊंची रखी जाएगी|
    • कुर्सी भरी जाने के बाद संपूर्ण बीमा को भरा जाएगा उसके बाद उसकी पुराई करके लेबल मिलाया जाएगा|
  5. उपरोक्त कार्य में प्रयोग होने वाले सभी उपकरण जैसे शटरिंग, टंकी, बाल्टी, गेती,फावड़ा, फार्मा, घोड़ी,बल्ली ,पटिया, इत्यादि सभी सामान प्रथम पक्ष स्वयं का होगा |
  6. काम एक बार शुरू हो जाने के बाद लगातार चलता रहेगा और इसे समय पर पूरा किया जाएगा|
  7. जब तक काम चलता रहेगा प्रथम पक्ष द्वारा उसकी संपूर्ण तलाई जारी रहेगी|
  8. द्वितीय पक्ष द्वारा मकान बनाने के निम्नलिखित मटेरियल प्रथम पक्ष को उपलब्ध कराना होगा जैसे गिट्टी, बालू, सरिया, ईट, सीमेंट, बोल्डर

9- भवन निर्माण में प्रथम पक्ष द्वारा संपूर्ण ठेका कुर्सी भरने कॉलम ,प्लिंथ बीम,का लिया गया है जोकि ₹40000 जिनका भुगतान निम्न रूप में किया जाएगा|

प्रथम पक्ष को प्रथम किस्त पिलर गड्ढा खोदने के बाद दी जाएगी और अंतिम किस्त बीम भरे जाने के बाद दी जाएगी|

 

मंदबुद्धि इंद्रियों की स्वास्थ्य दिशा में बिना किसी दबाव या आग्रह की यह इकरारनामा अंकित कर दिया कि सनद रहे वक्त जरूरत काम आवे|

 

दिनांक

 

प्रथम पक्ष हस्ताक्षर                                                                                                              द्वितीय पक्ष हस्ताक्षर

 

Agreement Kaise banta hai

ध्यान दें :- प्यारे साथियों अगर आप केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क में सेव करके रखें और नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके हमारे टेलीग्राम और हमारे फेसबुक पेज से जुड़े अपने इस वेबसाइट  https://www.cscdigitalsevakendra.in के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted by Jha

?? Sarkari yojana की नई-नई योजनाओं की जानकारी के लिए हमसे जुड़ें??

? Follow US On Google News

Click Here

? ✅Whatsapp Group Sarkari Yojana News Join Now

Click Here

? ✅Facebook Page

Click Here

? ✅Instagram

Click Here

?✅ Telegram Channel 

Click Here

? ✅Telegram Channel Sarkari Yojana New

Click Here

? ✅Twitter

Click Here

? ✅Website 

Click Here

प्यारे साथियों हम उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा लेकिन दोस्तों अगर आपको यहां पर किसी प्रकार की जानकारी में कोई समस्या उत्पन्न हुई है तो आप इसके लिए हमें संपर्क करें हम तुरंत ही उसको सही कर देंगे या उसे हटा देंगे अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जिससे वह भी सरकारी योजनाओं की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकें

Agreement Kaise Banta Hai

Leave a Comment