CSC Ayushman Bharat Yojana (5 Lakh Bima Yojana) Smart Card Online apply Ayushman Bharat Yojana
भारत सरकार ने स्वास्थ्य देखभाल में सुधार के लिए CSC के प्रयासों की सराहना करते हुए माननीय स्वास्थ्मंत्री ने कहा, “आयुषमान भारत योजना में सीएससी के प्रयास हमारे देश में एक से बढ़कर एक परिवर्तक होंगे। नीति निर्माताओं के निरंतर समर्थन के साथ, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह पहल हमें शहरी भारत की सभी संपत्तियों और नए भारत को आकार देने के लिए सक्रिय भागीदारों बनने में सक्षम है इससे उद्यमियों की नई टीम के साथ एक नया ग्रामीण भारत बनाने में मदद करेगी।
Contents
Ayushman Bharat Yojana
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा, “आज, डिजिटल भारत का दृष्टिकोण आयुष भारत योजना के साथ एक बड़े पैमाने पर सुरु होने जा रहा है। इस क्रांतिकारी स्वास्थ्य योजना (आयुषमान भारत योजना) से 50 करोड़ लोग और 2.5 लाख पंचायत को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि सीएससी ने ग्रामीण आबादी के लिए एक नया आर्थिक मॉडल बनाने में प्रभावी भूमिका निभाई है। उन्होंने सीएससी से एक प्रेजेंटेशन के लिए कहा कि सीएससी पहल को केंद्र सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं की भागीदारी के साथ और कैसे मजबूत किया जा सकता है।
PMJAY
बैठक के दौरान, श्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, “आज, मुझे बहुत खुशी है कि सीएससी वीएलई भारत में स्वास्थ्य देखभाल-आयुष भारत के सैनिक बनने जा रहे हैं। लाभार्थियों की पहचान और पंजीकरण सीएससी के माध्यम से किया जाएगा। मैं श्री जे पी नड्डा को बधाई देना चाहता हूं कि उनके मंत्रालय ने दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थकेयर योजना के कार्यान्वयन के लिए सीएससी का चयन किया है। “उन्होंने कहा कि सीएससी ग्रामीण भारत में बदलाव का एक प्रमुख साधन बन गया है।
CSC Ayushman Bharat Yojana Smart Card Online apply के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
How To Benefits to Citizens through CSC Ayushman Bharat Yojana
- सरकार प्रति वर्ष 5,00,000 रु प्रति परिवार तक स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान करती है।
- देश भर में 10.74 करोड़ से अधिक गरीब और कमजोर परिवार (लगभग 50 करोड़ लाभार्थियों) शामिल हैं।
- परिभाषित मानदंडों के अनुसार एसईसीसी डेटाबेस में सूचीबद्ध सभी परिवारों को कवर किया जाएगा।
- बालिका, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों की प्राथमिकता।
- आवश्यकता के समय सभी सार्वजनिक और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में मुफ्त उपचार उपलब्ध है।
माध्यमिक और तृतीयक देखभाल अस्पताल में प्रवेश करता है। - 1,350 चिकित्सा पैकेज सर्जरी, चिकित्सा और दिन देखभाल उपचार, दवाइयों और निदान की लागत को कवर करते हैं।
- सभी पूर्व मौजूदा बीमारियों को कवर किया गया। अस्पताल उपचार से इनकार नहीं कर सकते हैं।
- गुणवत्ता स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं के लिए नकद रहित और कागज रहित पहुंच।
- उपचार के लिए लाभार्थियों से अस्पतालों को कोई अतिरिक्त पैसा नहीं लगाया जाएगा।
Smart Card Online apply>>>CSC Ayushman Bharat Yojana login click here<<<
How to online apply Pradhan Mantri Ayushman Bharat Yojana
-
- लाभार्थी इस योजना का लाभ उठाने के लिए अपने नजदीक के किसी भी ग्राहक सेवा केंद्र सीएससी पर जाकर इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं
- सीएससी वीएलई को एक ग्राहक लाभार्थी का रजिस्ट्रेशन करने पर और उसका कार्ड प्रिंट आउट निकाल कर देने पर सभी कर सहित ₹30 मिलेगा
- सीएससी इस योजना की जानकारी बड़े पैमाने पर लोगों तक पहुंचाएगी ताकि सभी व्यक्ति लाभार्थियों को सीएससी के माध्यम से इसका लाभ पहुंचाया जा सके और सभी ग्रामीण क्षेत्र में लोग इसके बारे में सही तरीके से जान पाए
- लाभार्थी को सीएससी केंद्र के माध्यम से इस योजना का लाभ लेने के लिए अपने मूल दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे जिसके पूर्णता सत्यापन के बाद उनके रजिस्ट्रेशन को अप्रूव कर दिया जाएगा
- सीएससी लाभार्थी को उसके पहचान का प्रारूप सत्यापन जैसे केवाईसी दस्तावेज को स्कैन या अपलोड करने में मदद करेगा
- लाभार्थी अपनी पात्रता की जानकारी के लिए अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर जानकारी कर सकते हैं
- प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लाभार्थी को सीएससी के माध्यम से इस योजना का एक प्रिंट कार्ड दिया जाएग|
- आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत जल्द ही उन सभी हॉस्पिटल्स का लिस्ट आपको बता दिया जाएगा जिनमें आप इस मुद्रित कार्ड का प्रयोग कर सकते हैं
- सीएससी केंद्र संचालक बिल्ली लाभार्थी से डाक्यूमेंट्स लेकर उन्हें जांच के लिए अपलोड करेंगे जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड राशन कार्ड वोटर ID इत्यादि सफलतापूर्वक वेरीफाई होने के बाद अगले चरण में पहुंचाया जाएगा
- आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनाने के लिए यहां क्लिक करें |
- CSC जन सेवा केंद्र लेने के लिए यहां क्लिक करें |
- उज्जवला योजना गैस कनेक्शन की स्थिति जानने के लिए यहां क्लिक करें |
- प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें |
- आयुष्मान भारत सूची में अपना नाम देखने के लिए यहां क्लिक करें |
Note:-यह ऑफिशियल वेबसाइट नहीं है इसकी और अधिक जानकारी के लिए आप आयुष्मान भारत की ऑफिशियल वेबसाइट और सीएससी की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं www.abnhpm.gov.in or www.csc.gov.in
govind gupta village chouri post gehuaa. thanks Chand Gila kaimur bhabhuaa .bihar
CSC ME Ayushman Bharat Yojana NAHI AA RAHA HAI KAISE AYEGA BATYE
kya is samay registration kara sakte hai.
Good
Grahak seva
good information thanks for sharing
How to apply new regestratio to aayushman bhart .please tell me
मैं एक csc vle हूँ और मुझे pmjay आयुष्मान भारत मे अप्लाई किये 1 महीने से ज्यादा हो गया फिर भी अभी तक अंडर अप्रूवल में है।क्या करूँ
VPO-BADELA
TEH-SRIDUNGARGARH
BIKANER
My help mera pmjy me regestration nahi ho raha tell me,mo-9458526692
sir ji kya is samay registration kara sakte hai.
KURRA
मै एक सहज vle हु मुझे cscलेना है कैसे मिलेगा mo8528377369 hevant kumar kushwaha
दमन
Sir me pmajy me registration kar rahahu lekin Otp nahi mil raha hair
Please help me
Csc karne ke liye
Sir mujhe csc id chaiye
MAINE AK MAHINE PAHALE SAHAJ RATAILAE K LIYE APPLY KIYA THA LEKIN ABHI TAK APROVEL ME HI HU
CSC I’d Rahul kumar