Bharat gas subsidy check,Indane gas subsidy check,Gas Subsidy Check In Mobile Or Computer Online |
उज्जवला योजना गैस सब्सिडी घर बैठे अपने मोबाइल और कंप्यूटर से अपनी Gas Subsidy Check करें | क्या आप जानते हैं| की LPG Gas Subsidy कैसे चेक करते हैं| अगर आपको नहीं पता है| तो हम आपको यहां पर पूरे स्टेप बाय स्टेप तरीके से LPG Gas Subsidy Check करना बताएंगे|
जैसे कि आपको पता है कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत आने वाले सभी गैस कनेक्शन और जो पुराने गैस कनेक्शन चल रहे थे| सब पर गैस सब्सिडी मिलने का प्रावधान कर दिया है |और अब सभी कनेक्शन पर गैस सब्सिडी के रूप में कुछ अंशदान उनके बैंक खातों में जमा कर दिया जाता है |
ऐसे में हमारे कुछ ग्राहक का पैसा फस जाता है उनका आधार कार्ड या बैंक अकाउंट डीटेल्स लिंक ना होने की वजह से या बैंक खाता गैस एजेंसी के पास ना होने से उनकी सब्सिडी उनके बैंक खाते में नहीं पहुंच पाती है| और ग्राहक इसका ऑनलाइन पता भी नहीं कर पाते हैं|
यहां पर नीचे बताए गए तरीके से आप अपनी गैस सब्सिडी को ऑनलाइन पता कर सकते हैं और साथ में अगर आप की सब्सिडी आप तक नहीं पहुंच पा रही है तो आपको कहां कंप्लेंट करना है| उसकी जानकारी भी आपको यहां मिल जाएगी |
Contents
Gas subsidy check step by step | अपनी गैस सब्सिडी ऑनलाइन चेक करें |
अपनी गैस सब्सिडी का पता करने के लिए आप दो माध्यमों का प्रयोग कर सकते हैं |
- पहले बताए गए तरीके में आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर इंटरनेट का प्रयोग करके ऑनलाइन पता कर सकते हैं|
- और दूसरे तरीके में आप अपने मोबाइल से एलपीजी गैस वितरक कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क करके भी आप अपने गैस सब्सिडी का पता कर सकते हैं|
Gas Subsidy Check in mobile or computer online :-
उज्जवला योजना Gas Subsidy Check करने के लिए निम्नलिखित तरीका अपनाएं |
- ऑनलाइन Gas Subsidy Check करने के लिए सबसे पहले माय एलपीजी डॉट इन( Mylpg.in ) की वेबसाइट पर जाएं |
- वेबसाइट खोलने के बाद कोने में दिए गए Click to Give LPG Subsidy ऑनलाइन पर क्लिक करें |☑️
- After opening the website click on Click to Give LPG Subsidy Online in the corner |
- इसके बाद आपके सामने आपकी गैस एजेंसी चुनने का ऑप्शन आएगा आप जिस गैस कंपनी का प्रयोग कर रहे हैं उस गैस कंपनी का चयन करें| और उस कंपनी की वेबसाइट पर आप ऑटोमेटिक पहुंच जाएंगे |
- वेबसाइट सफलतापूर्वक खुलने के बाद आपको गिव फीडबैक का ऑप्शन नजर आएगा आपको उस पर क्लिक करना है |
- क्लिक करने के बाद वह आपको उसकी वेबसाइट पर ले जाएगा|
- वेबसाइट सफलतापूर्वक खुलने के बाद आपके सामने गैस सिलेंडर का लोगो बनाएगा आपको उस पर क्लिक करना होगा|
- जैसे ही आप इसके ऊपर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक और नया पेज खुल जाएगा |
- अब आपको यहां पर जो भी समस्या आ रही है | उसके बारे में लिखना है और आपको प्रोसीड के बटन पर क्लिक करना है|
- इसके बाद आपके सामने नीचे दिखाया गया फिर खुल जाएगा जिसमें आपको यहां पर सब सिटी रिलेटेड के ऊपर क्लिक करना होगा|
- जैसे ही आप इसके ऊपर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक और भेजा जाएगा यहां पर आपको अपनी समस्या का चयन करना है |
- यहां पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और नया पेज खुल जाएगा जहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर या एलपीजी आईडी डालनी होगी और कैप्चा कोड भरकर सबमिट करना होगा |
- जैसे ही आप यहां पर यह सारी इनफार्मेशन डालकर सबमिट करते हैं| तो आपके सामने आपके सब्सिडी का संपूर्ण जानकारी निकल कर आ जाएगा |
- इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से Gas Subsidy Check घर बैठे देख सकते हैं
हम आपको यहां पर तीनों कंपनियों की Gas Subsidy Check करने का लिंक प्रोवाइड करा रहे हैं लिंक पर क्लिक करके अपनी गैस एजेंसी की सब्सिडी चेक करें
Indian Gas Subsidy Check Click | Click Me |
Bharat Gas Subsidy Check Click | Click Me |
HP Gas Subsidy Check Click | Click Me |
Gas Subsidy Check in mobile Contact customer care number :-
आप अपने मोबाइल फोन के माध्यम से कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क करके भी अपने Gas Subsidy Check कर सकते हैं| आपको नीचे सभी गैस कंपनियों के कस्टमर केयर नंबर दिए जा रहे हैं| आप जिस भी गैस कंपनी की सब्सिडी का पता करना चाहते हैं| उसके कस्टमर केयर नंबर डायल करें और आईवीआर पर बताए गए नियमों का चयन करते हुए अपनी Gas Subsidy Check करें |
Gas Contact customer care number 🙂 1800-2333-555
वीडियो के माध्यम से Gas Subsidy Check करना सीखे |
अगर आपको किसी प्रकार से गैस सब्सिडी नहीं मिल पा रही है तो आप नीचे बताए गए कस्टमर केयर नंबर पर(1800-2333-555 ) संपर्क करके अपनी कंप्लेंट दर्ज करा सकते हैं कंप्लेंट दर्ज कराने के बाद आपकी समस्या का समाधान किया जाएगा और आप की सब्सिडी आपके Bank खाते में पहुंचना शुरू हो जाएगी |
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2021, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना |
What documents should be required to apply Ujjwala scheme?
- ड्राइविंग लाइसेंस |
- राशन कार्ड *|
- एलआईसी पॉलिसी |
- बैंक पासबुक* |
- आधार कार्ड* |
- पहचान पत्र |
- कास्ट सर्टिफिकेट |
- टेलिफोन बिल |
- इलेक्ट्रिसिटी बिल |
- पासपोर्ट साइज फोटो |
- पैन कार्ड etc.
ऊपर बताए गए डॉक्यूमेंट अगर आपके पास हैं तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं जिन डोकोमेंट्स पर स्टार मार्क का साइन लगा हुआ है उनका होना अनिवार्य है इसकी और अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क कर सकते हैं नंबर आपको नीचे दिख रहा होगा |
Ujjwala Yojana gas connection how to apply process / उज्ज्वला योजना कनेक्शन लेने के लिए आवेदन कैसे करें |
उज्जवला योजना गैस कनेक्शन लेने के लिए आपको अपने निकटतम गैस वितरक केंद्र पर जाना होगा |अभी गैस वितरण की योजना सभी लाभार्थियों के लिए शुरू कर दी गई है| इसमें आपको बताए गए जरूरी दस्तावेज लेकर पहुंचना होगा |
उसके बाद गैस वितरक आप का फॉर्म भर के आपका आवेदन जमा करवा देंगे आप की फॉर्म की क्रिया संपन्न होने के बाद आपको 10 से 15 दिन के अंदर आपका गैस कनेक्शन आ जाएगा और आपको गैस वितरक द्वारा गैस सिलेंडर और चूल्हा आपको दे दिया जाएगा |
उज्जवला योजना के लिए आवेदन करें |
online complaint Ujjwala Yojana gas connection scheme / उज्जवला योजना स्कीम का लाभ नहीं मिल पा रहा है तो क्या करें |
अगर आप ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए कई बार आवेदन कर दिया है या फिर आपका आवेदन गैस वितरक केंद्र द्वारा स्वीकार नहीं किया जाता है या गैस वितरक आपको प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना स्कीम का लाभ नहीं देते हैं तो आप इसकी सीधी प्रधानमंत्री जी से शिकायत कर सकते हैं|
प्रधानमंत्री जी से शिकायत करने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें और कंप्लेंट दर्ज करें या फिर आप ऊपर बताए गए उज्जवला योजना कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क करके भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं
Ujjwala Yojana online complaint <<<
तो दोस्तो आशा करते हैं कि आप Bharat gas subsidy check को ऑनलाइन चेक करना सीख गए होंगे और आप यहां से आसानी से इन सभी पॉइंट्स के बारे में जान गए होंगे अगर आपके मन में फिर भी कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं
indane gas subsidy, gas subsidy Kaise check Kare, indane gas subsidy rate, indane gas subsidy check status online, hp gas subsidy amount details, how to check indane gas subsidy amount, my LPG gas subsidy, indane gas subsidy amount not credited,Bharat gas subsidy check
क्या हम ऑनलाइन भारत गैस की सब्सिडी देख सकते हैं?
जी हां अगर आप भारत गैस की ऑनलाइन सब्सिडी चेक करना चाहते हैं तो हमने यहां पर आपको तरीका बताया हुआ है आप ऑनलाइन ही जान सकते हैं कि आपको भारत गैस की सब्सिडी मिल रही है या नहीं मिल रही है?
हमें भारत गैस में अपना बैंक खाता चेक करना है कि कौन सा खाता गैस के साथ जुड़ा हुआ है?
जी हां आप ऑनलाइन यह पता कर सकते हैं कि आपके गैस कनेक्शन के साथ कौन सा बैंक खाता जुड़ा हुआ है और आप की सब्सिडी किस बैंक खाते में जा रही है|
क्या हम इंडियन गैस का ऑनलाइन सब्सिडी चेक कर सकते हैं?
जी हां आप यहां से इंडियन गैस की भी Online Gas Subsidy Check कर सकते हैं|
क्या उज्ज्वला योजना गैस कनेक्शन में सरकार की तरफ से सब्सिडी दी जाती है?
जी हां सरकार अभी इस लॉकडाउन के समय में सभी उज्जवला योजना कनेक्शन धारक को सब्सिडी प्रदान कर रही है जिसकी वजह से अगले 3 महीने तक फ्री में गैस सिलेंडर मुहैया कराया जाएगा|
मुझे गैस सब्सिडी का पैसा नहीं मिल रहा है क्या करना चाहिए?
अगर आपको गैस सब्सिडी का पैसा नहीं मिल रहा है तो आपको इसके लिए अपने गैस वितरक से संपर्क करना चाहिए|
मुझे नया उज्जवला योजना का गैस कनेक्शन लेना है कहां से ले सकते हैं?
अगर आपको उज्जवला योजना नया गैस कनेक्शन लेना है तो आपको इसके लिए अपने नजदीकी गैस वितरक से संपर्क करना होगा|
उज्जवला योजना गैस कनेक्शन लेने के लिए कोई शुल्क देना होता है
जी नहीं उज्जवला योजना गैस कनेक्शन लेने के लिए आपको कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होता है यह बिल्कुल मुफ्त आप को दिया जाता है|
- आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनाने के लिए यहां क्लिक करें |
- CSC जन सेवा केंद्र लेने के लिए यहां क्लिक करें |
- उज्जवला योजना गैस कनेक्शन की स्थिति जानने के लिए यहां क्लिक करें |
- प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें |
- आयुष्मान भारत सूची में अपना नाम देखने के लिए यहां क्लिक करें |
-
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए यहां ऑनलाइन अप्लाई करें
FAQ?
Yes, if you want to check Bharat Gas subsidy online, then here we have told you the method, you can know online whether you are getting subsidy of Bharat Gas or not?
Yes, you can find out online which bank account is connected with your gas connection and which bank account is your subsidy going to.
Yes, you can also check Indian Gas subsidy online from here.
Yes, the government is currently providing subsidy to all Ujjwala scheme connection holders at the time of this lockdown, due to which gas cylinders will be provided for free for the next 3 months.
If you are not getting the gas subsidy money, then you should contact your gas distributor for this.
If you have to get a new gas connection under the Ujjwala scheme, then you will have to contact your nearest gas distributor.
No, you do not have to pay any extra charges for taking Ujjwala scheme gas connection, it is given to you absolutely free.