प्यारे दोस्तों जैसा कि मैंने आपको बताया था कि CSC के माध्यम से आप Gas वितरक बनकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं और साथ में CSC जन सेवा केंद्र के माध्यम से आप अपने यहां नए Gas सिलेंडर कनेक्शन के लिए आवेदन भी कर सकते हैं या काफी आसान और सरल कर दी गई है क्योंकि इसकी सारी जिम्मेदारी CSC जन सेवा केंद्र माध्यम से ग्रामीण इलाकों में पहुंचाई जा रही है इसलिए आप अपने ग्रामीण इलाके में इसके Distributor बन सकते हैं (CSC Gas Agency Registration )
become Gas Distributer csc VLE
- CSC VLE अपने जन सेवा केंद्र के माध्यम से अपने ग्रामीण इलाकों में नए उज्जवला योजना Gas कनेक्शन मात्र ₹20 में उपलब्ध करा पाएगा
- कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से रियली अपने ग्रामीण इलाकों में नए Gas की बुकिंग करने और उन्हें रिफिल करने की सेवा भी अपने जन सेवा केंद्र के माध्यम से ही उपलब्ध कराएगा इसके लिए किसी भी ग्राहक को कहीं दूसरी जगह चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं होगी
- CSC जन सेवा केंद्र संचालक अपने छोटे गांव और कस्बों में टैक्सी या टेंपो के माध्यम से सिलेंडर वितरण करेगा जिसका उसे अच्छा मुनाफा दिया जाएगा
- CSC जन सेवा केंद्र संचालक अपने यहां छोटे और बड़े दोनों प्रकार के सिलेंडर मुहैया कराएगा और उसी के हिसाब से सिलेंडर की बुकिंग प्रक्रिया स्टार्ट की जाएगी
उज्जवला योजना Gas वितरण करने पर CSCVLE को कितना फायदा होगा और कितना कमीशन दिया जाएगा
- CSC जन सेवा केंद्र संचालक को प्रत्येक Gas की बुकिंग पर अपने CSC वॉलेट से ₹2 का चार्ज देना होगा
- अगर आप CSC पोर्टल के माध्यम से उज्ज्वला योजना नया कनेक्शन लेना चाहते हैं तो इसके लिए ₹20 की राशि आपसे ली जाएगी
- सभी ग्रामीण इलाकों में और कस्बों में Gas सिलेंडर मुहैया कराने और उनका वितरण कराने के लिए ₹10 का अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा
The VLE agreement will be with the Gas Agency or CSC SPV.
प्यारे दोस्तों हम आपको बता दें कि अगर आप CSC कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से Gas वितरक का काम करना चाहते हैं तो इसके लिए आपका एक एग्रीमेंट साइन होगा जब आप अपने CSC पोर्टल के माध्यम से Gas वितरक बनने के लिए रजिस्ट्रेशन करेंगे तो वहां पर आपको एक एग्रीमेंट पेपर साइन करके अपलोड करना होगा यह एग्रीमेंट कैसा होगा और क्या इसका फॉर्मेट होगा उसकी सारी प्रक्रिया आपको नीचे बताने जा रहे हैं
CSC spv Gas Distributor agreement :-
CSC spv Gas Distributor Paper :-
CSC के माध्यम से Gas Distributor बनने के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन करें जानने के लिए यहां क्लिक करें
MoU to be signed between CSC VLE and Distributor
- VLE should not pay any security amount to distributor or any other person.
- Only Rs 1000 Security amount to be paid to CSC SPV through Digital Seva Portal.
- VLE must submit the copy of signed MoU to CSC SPV.
- For more details read General Guidelines and SoP given on the portal.
How much stamp will have to be purchased to sign an agreement.
अगर आप CSC कॉमन सर्विस सेंटर चलाते हैं और आप Gas वितरक बनने के लिए एग्रीमेंट पेपर साइन करा रहे हैं तो इसके लिए आपको अपने नजदीकी तहसील जाकर ₹100 का स्टांप पेपर खरीदना होगा और उसके ऊपर जो आपको एग्रीमेंट दिया गया है उसे प्रिंट कराना होगा प्रिंट कराने के बाद उसमें बताई गई सारी इनफार्मेशन भरनी होगी उसके बाद इस एग्रीमेंट पेपर को आपको उस सेक्शन में जाकर अपलोड करना होगा जहां पर आप Gas एजेंसी लेने के लिए आवेदन कर रहे हैं