Motorola G52 vs Poco M4 Pro: लगभग 5 दिनों से चल रही Filpkart Mobile Bonanza Sale में Motorola G52 और Poco M4 Pro पर भरी डिस्काउंट देखने को मिल रहा है।
बता दें की फ्लिपकार्ट पर चल रही इस “स्मार्टफोन सेल” का आज (14 नवंबर 2022) 6वं और आखरी दिन है। Motorola G52 और Poco M4 Pro दोनों ही स्मार्टफोन अपनी खूबी, फीचर्स और कीमत के लिहाज़ से काफी अच्छे स्मार्टफोन हैं पर दोनों ही स्मार्टफोन एक दूसरे से अलग यूजर बेस को टारगेट करते हैं।
इसलिए इस पोस्ट में हम Motorola G52 और Poco M4 Pro के प्राइस और स्पेसिफिकेशन की तुलना करने वाले हैं और आखिर में हम जानेंगे की कौन सा स्मार्टफोन आपके लिये एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। तो चलिये शुरू करते हैं…
Contents
Motorola G52 vs Poco M4 Pro
Display: Motorola G52 में 6.6 inches की FHD+, AMOLED, pOLED डिस्प्ले है वहीं Poco M4 Pro में 6.43 inches की FHD+, AMOLED डिस्प्ले है। दोनों ही स्मार्टफोन्स के डिस्प्ले में 90Hz का स्क्रीन रिफ्रेश रेट देखने को मिलता है।
Camera: Motorola G52 में 50MP (wide) + 8MP (ultrawide) + 2MP (macro) का ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है वहीं Poco M4 Pro में 64MP (wide) + 8MP (ultrawide) + 2MP (macro) का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। दोनों ही स्मार्टफोन में 16 MP (wide) का फ्रंट कैमरा दिया गया है साथ ही दोनों स्मार्टफोन्स के फ्रंट और बैक कैमरे से 1080p@30fps की वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
Battery and Charging: बैटरी और चार्जिंग के मामले में दोनों ही स्मार्टफोन एक जैसे हैं क्यूंकी दोनों में ही 5000 mAh की बैटरी और 33W फस्ट चार्जिंग को दी गई है।
Connectivity and Storage: Motorola G52 में कनेक्टिविटी और स्टोरज को एक्सपैंड करने के लिये hybrid SIM tray का ऑप्शन मिलता हैं वहीं Poco M4 Pro में Dual SIM Slot + Dedicated SD Card Slot दिया गया है।
Processor: Motorola G52 में Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया गया है यह 6nm पर बेस्ड Octa-core प्रोसोर है वहीँ Poco M4 Pro में Mediatek Helio का G96 प्रोसेसर दिया गया है जो की 12 nm पर बेस्ड Octa-core प्रोसोर है।
Software and Security Motorola G52
स्मार्टफोन Android 12 पर out of the box रन करता है वहीं Poco M4 Pro में Android 11, MIUI 13 for POCO मिलता है। दोनों स्मार्टफोन्स में डाटा सिक्योरिटी के लिये साइड माउंटेड फिंगर प्रिंट स्कैनर दिया गया है।
Color and Price: भारतीय बाजार में Motorola G52 दो कलर ऑप्शन (Charcoal Grey, Metallic White) और दो स्टोरेज ऑप्शन (4GB + 64GB = कीमत लगभग ₹12,999 रुपये व 6GB + 128GB = कीमत लगभग ₹13,999 रुपये) में मिल रहा है। वहीं Poco M4 Pro की बात करे तो यह तीन कलर ऑप्शन (Cool Blue, Power Black, Yellow) के साथ दो रैम व स्टोरेज ऑप्शन (6GB + 64GB = कीमत लगभग ₹12,999 रुपये व 8GB + 128GB = कीमत लगभग ₹15,499 रुपये) में उपलब्ध है।
Conclusion: Motorola G52 में 6.6 inches pOLED डिस्प्ले है इसलिये यह Multimedia Consumption के लिये Motorola G52 एक बढ़िया स्मार्टफोन है और अगर आप PUBG, COD, और Free Fire जिसे बड़े और हैवी गेम्स खेलते हैं तो आपके लिये Poco M4 Pro एक अच्छा स्मार्टफोन साबित हो सकता है क्यूंकि इसमें Mediatek Helio का G96 प्रोसेसर दिया गया है जो की Motorola G52 के लगे Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर से गेमिंग के मामले में बहेतर है।
Motorola G52 vs Poco M4 Pro से जुड़े महत्वपूर्ण लिंक
OnePlus Nord 5G Buy | Click Here |
Motorola G52 Flipkart Website Link | Click Here |
Poco M4 Pro Flipkart Website Link | Click Here |
Join Our Telegram Group Link | Click Here |
Google News Link | Click Here |
- Flipkart Sale: 6000 रुपये सस्ता हुआ MOTOROLA g52 स्मार्टफोन कम कीमत में मिलेगी जबरदस्त डिस्प्ले क्वालिटी और बढ़िया बैटरी बैकअप
- CSC digipay big news digipay release commission per day 2022
- Aadhar Card Latest News There’s no need to see ghosts in linking your mobile with Aadhaar
- Punjab Bank Passbook Check Online Install M Passbook On Mobile | पंजाब बैंक घर बैठे मोबाइल से अपनी पासबुक चेक करें