UP E District Online apply, caste, income, Domicile certificate 2022

UP E district kya hota hai | CMS Edistrict | CMS Portal | CMS Jan seva Kendra | Cms online Registration | eDistrict Kaise lete hai | edistrict apply kaise karte hain

UP E District परियोजना के अर्न्तगत चलने वाली राज्य स्तरीय परियोजना है जिसका मुख्य उदेश्य जन सेवाओ को कम्पयूटरीकरण करने का है। इस परियोजना में सम्पूर्ण व्यवस्था क्रम को कम्पयूटराइज किया गया है । UP E District परियोजना भारत सरकार द्वारा पोषित परियोजना है,जिसमें कि प्रमाण पत्र,शिकायत ,जन वितरण प्रणाली ,पेन्शन ,विनमय,खतौनी,राजस्व वाद एवं रोजगार केन्द्रो मे पंजीकरण संबंधी सेवाओं को सम्मिलित किया गया है। इन योजनाओ का लाभ लेने के लिया अब आपको किसी सरकारी दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने होंगे अब आप के ग्राम मैं ही जनसेवा केंद्र के माध्यम से प्रदान की जाएँगी |(UP E District Online apply)

Contents

What Is CMS UP e district Service ?

राज्य सरकार ने प्रदेश कॆ सभी जिलो में इस योजना कॊ लागू कर आम जनता को सुविधा प्रदान करने तथा सेवाओं के वितरण हेतु सेवाकेन्द्र स्थापित कियॆ है। यह सभी सेवाकेन्द्र जिला स्तर पर जिला सॆवा प्रदाता(डी.एस.पी.) द्वारा प्रदान की जाएँगी । सेवा केंद्रों के अलावा UP E District सेवाओं की सुविधा नागरिक ऑनलाइन भी प्राप्त कर सकते हैं | ये सुविधाएँ आपके स्मार्ट फ़ोन पर भी उपलब्ध हैं |

E District

UP E District Online apply service list 

(इ डिस्ट्रिक्ट के अंदर दी जाने वाली सेवाएं )

  • जाति प्रमाणपत्र
  • आय प्रमाणपत्र
  • अधिवास प्रमाणपत्र
  • खतौनी की नकल
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • मृत्यु प्रमाण पत्र
  • विकलांग प्रमाण पत्र
  • कुटुंब रजिस्टर की नकल के लिए आवेदन
  • छात्रवृत्ति के लिए आवेदन(सामान्य और अनु.जाति/जनजाति
  • शादी और बीमारी अनुदान के लिए आवेदन
  • अत्याचारों के बारे में शिकायत के लिए आवेदन
  • पति की मृतुपरांत निराक्षित महिला  (विधवा)पेंशन के लिए आवेदन
  • दहेज योजना के अंतरगत महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता
  • दहेज उत्पीड़न में महिलाओं को कानूनी सहायता
  • विधवा बेसहारा महिलाओं की बेटी की शादी के लिए अनुदान योजना
  • दंपति पुरस्कार विधवा विवाह को बढ़ावा देने की योजना
  • विकलांग पेंशन
  • विकलांग व्यक्ति लिए शादी अनुदान के लिए आवेद
  • विकलांग व्यक्ति लिए सहायता और उपकरणों आवेदन
  • श्रम पंजीकरण
  • नवीन राशन कार्ड
  • खाद्य एवं औषधि हॆतु आवेदन
  • जन शिकायत सेवा
  • रोजगार पंजीकरण
  • ई-रिटर्न
  • ई-रेजिस्ट्रेशन
  • जन्म पंजीकरण
  • मृत्यु पंजीकरण

CSC New Update  Edistrct Service List 2021

  1. caste certificate
  2. income certificate
  3. Domicile Certificate
  4. Imitation copy
  5. Birth certificate
  6. death certificate
  7. Disability certificate
  8. Application for copy of family register
  9. Application for scholarship (general and SC / ST
  10. Application for marriage and sickness grant
  11. Application for complaint about atrocities
  12. Application for the pension of the underworld (widow) pension
  13. Financial Assistance for Women Under Dowry Scheme
  14. Legal aid to women in dowry harassment
  15. Grant Scheme for the marriage of the widows of destitute women
  16. Couple Award Plans to Promote Widow Marriage
  17. Disabled pension
  18. Application for marriage grant for disabled person
  19. Assistance and equipment application for disabled persons
  20. Labor registration
  21. New ration card
  22. Food and medicine application
  23. Public grievance service
  24. Employment registration
  25. E-return
  26. E-registration
  27. Birth registration
  28. Death registration

Edistrict Id Apply Docoment Requerd?

  • Aadhar card
  • Pan card
  • Ration card
  • Mobile Number
  • eMail Id
  • Bank Passbook

E-District User ID कैसे बनाएं?

अगर आप E-District User ID लेना चाहते है , आपको इसके लिए अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने राज्य के ई डिस्ट्रिक्ट की वेबसाइट पर जाकर वहां से बनाना होगा| E-District User ID create करने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट जाकर लॉगइन के बटन पर क्लिक करना होगा ,उसके बाद आपको रजिस्टर्ड न्यू यूजर का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक कर आप अपना ईडिस्ट्रिक अकाउंट बना पाएंगे ।इसके बाद E-District User ID की मदद से E-District User ID Account login करके काम कर पायेंगे |

मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन कैसे करें ?

  • मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए आप सर्विस प्लस ई डिस्टिक पोर्टल के माध्यम से आवेदन करके मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं
  • मृत्यु प्रमाण पत्र आवेदन करने के लिए सबसे पहले Serviceonline.Gov.In की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए ।
  • सफलता पूर्वक Serviceonline.Gov.In साइट खुल जाने के बाद लॉगइन के बटन पर क्लिक करे |
    अब आप अपने यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से e-District Portal Login करें ।
  • इसके बाद अपने राज्य का चयन करें ।
  • इसके बाद आपको service Search Box में Deth certificate apply करने की सर्विस सर्च करें ।
  • आपके सामने Deth certificate apply Link आएगा उस पर क्लिक करें ।
  • अब यहां से और मृत्यु प्रमाण पत्र के अपने आवेदन को पूरी तरह से फिल करें|
  • इसके बाद आपको इसके Charges को Pay करें ।
  • Charges को Pay करने के बाद आपका मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया है वह 21 दिनों के भीतर बन के आपके पते पर आ जाएगा ।
    क करें ।↗

जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन कैसे करें ?

  • जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए आप सर्विस प्लस ई डिस्टिक पोर्टल के माध्यम से आवेदन करके जन्म प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं
  • जन्म प्रमाण पत्र आवेदन करने के लिए सबसे पहले Serviceonline.Gov.In की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए ।
  • सफलता पूर्वक Serviceonline.Gov.In साइट खुल जाने के बाद लॉगइन के बटन पर क्लिक करे |
  • अब आप अपने यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से e-District Portal Login करें ।
  • इसके बाद अपने राज्य का चयन करें ।
  • इसके बाद आपको service Search Box में Birth certificate apply करने की सर्विस सर्च करें ।
  • आपके सामने Birth certificate apply Link आएगा उस पर क्लिक करें ।
  • अब यहां से आप जन्म प्रमाण पत्र के अपने आवेदन को पूरी तरह से फिल करें|
  • इसके बाद आपको इसके Charges को Pay करें ।
  • Charges को Pay करने के बाद आपका जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया है वह 21 दिनों के भीतर बन के आपके पते पर आ जाएगा ।

आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करे ?

अगर आप Income Certificate बनाना चाहते है तो आप अपना आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए यहाँ से आवेदन कर सकते है | इसके लिए सबसे पहले आपको  UP E District Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और याहं आकर आप आवेदन कर सकते है । यहाँ करने प्रक्रिया लगभग समान ही रहेगी जैसे की हमने आपको जन्म या मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना सिखाया है इसी प्रकार से आपको इनकम सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करना होगा ।

तो दोस्तों हम आसा करते है की E-District पोर्टल क्या होता है, और इसके तहत कितनी सर्विसेज होती हैं और इसे किस प्रकार से लिया जा सकता है , और कैसे यह आवेदन करते हैं ?

                                                (  इ डिस्ट्रिक्ट कैसे लें )

                                           How to get the district

अगर आप इ डिस्ट्रिक्ट लेना चाहते हैं तो आपको अपने जिले के इ डिस्ट्रिक्ट ऑफिस मैं संपर्क करना होगा या फिर आप अपने राज्य के इ डिस्ट्रिक्ट सेवा प्रदाता से संपर्क कर सकते हैं   अगर आपके पास सी एस सी ग्राहक सेवा केंद्र तो आपको जल्द ही आप राज्य की  इ डिस्ट्रिक्ट  जुड़ने बाली अभी इसमें कुछ राज्यों की इ डिस्ट्रिक्ट पहले से जुड़ चुकी है |

                             Apply online eDistrict 

  • UP eDISTRICT                      (Sahaj janseva kendra ,VyamTech,Cmscs) etc..
  • Rajsthan                                    ( Emitr)
  • Bengal                                      (Tatiya Mitr )
  • Mp edistrict                            ( Mp Online )
  • Haryana e district                    (edisha )
  • Maharashtra                           (maha online )
  • Vihar                                          (RTPS)
  • Edistrict Delli                          (Edistrict )
  • Andra Pradesh                         (MeeSeva)

All Edistrict Service  

ध्यान दें :- प्यारे साथियों अगर आप केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क में सेव करके रखें और नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके हमारे टेलीग्राम और हमारे फेसबुक पेज से जुड़े अपने इस वेबसाइट  https://www.cscdigitalsevakendra.in के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted by Jha

?? Sarkari yojana की नई-नई योजनाओं की जानकारी के लिए हमसे जुड़ें??

? Follow US On Google News Click Here
? ✅Whatsapp Group Sarkari Yojana News Join Now Click Here
? ✅Facebook Page Click Here
? ✅Instagram Click Here
?✅ Telegram Channel  Click Here
? ✅Telegram Channel Sarkari Yojana New Click Here
? ✅Twitter Click Here
? ✅Website  Click Here

प्यारे साथियों हम उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा लेकिन दोस्तों अगर आपको यहां पर किसी प्रकार की जानकारी में कोई समस्या उत्पन्न हुई है तो आप इसके लिए हमें संपर्क करें हम तुरंत ही उसको सही कर देंगे या उसे हटा देंगे अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जिससे वह भी सरकारी योजनाओं की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकें

Leave a Comment