CSC Ayushman Bharat Yojana login portal with OTP |
सीएससी आयुष्मान भारत योजना की तरफ से एक और नई जानकारी निकल कर आ रही है बताया जा रहा है कि सीएससी आयुष्मान भारत योजना का पोर्टल VLE के मोबाइल नंबर ओटीपी ऑथेंटिकेशन के बाद ही लॉगइन किया जाएगा सुनने में आ रहा है कि कुछ VLE अपने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत पोर्टल को गलत तरीके से प्रयोग में ला रहे थे वह अपनी आईडी से किसी दूसरी जगह लॉगइन करके वहां पर आयुष्मान भारत का कार्य कर रहे थे जो कि गलत है सीएससी ने इसी को मद्देनजर रखते हुए अपने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत डिजिटल सेवा पोर्टल में कुछ बदलाव किए हैं यह बदलाव जल्द ही आपको आपके प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना लॉगइन पोर्टल पर दिखाई देंगे चलिए इसकी पूरी जानकारी समझ लेते हैं
- आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनाने के लिए यहां क्लिक करें |
- CSC जन सेवा केंद्र लेने के लिए यहां क्लिक करें |
- उज्जवला योजना गैस कनेक्शन की स्थिति जानने के लिए यहां क्लिक करें |
- प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें |
- आयुष्मान भारत सूची में अपना नाम देखने के लिए यहां क्लिक करें |
-
Contents
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए यहां ऑनलाइन अप्लाई करें
CSC आयुष्मान भारत योजना पोर्टल को अब इस तरीके से लॉगइन किया जाएगा|
आयुष्मान भारत मे सुरक्षा के लिए परिवर्तन
अब VLE के रजिस्टर्ड मोबाइल से ओटीपी के माध्यम से होगा लॉगिन ,साथ ही अगर कोई ओर ID चला रहा है तो उसकी लोकेशन ट्रेस होगी की जिस id से लॉगिन हुआ है उसकी geo टैग लोकेशन csc के पास है जब आपलोगो ने आवेदन किया था csc के लिए तब फ़ोटो लगती है वो फ़ोटो से IP एड्रेस चेक होगा और कोई चेंज हुआ तो ओटीपी नही आयेगी ,दो बार से अधिक ओटीपी के लिए try किया तो 24 घंटे के लिए ID होल्ड।
अगर कोई ओटीपी पूछ कर कही और कार्य करता है और लोकेशन उसके रजिस्टर्ड id से अलग मिलती है तो जितने भी कार्ड बनाएगा वो एप्रूव्ड नही होंगे SHA से ।
आयुष्मान भारत योजना लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें . ↵
>>आयुष्मान भारत योजना लॉगइन ओटीपी ऑथेंटिकेशन LIVE <<