CSC Bank Mitra Registration, Bank Mitra csp, bank mitra csc cloud other Bank CSP Online Registration | सीएससी बैंक मित्र रजिस्ट्रेशन
CSC Bank Mitra बनने वालों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी निकल कर आई है अगर आप फ्री में सीएससी से CSC BANK MITRA संचालक बनकर कमाई करना चाहते हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है हम आपको यहां पर CSC Bank Mitra Registration और बैंक मित्र बनने की प्रक्रिया के बारे में बताने वाले हैं
कॉमन सर्विस सेंटर आपको MINI BANK खोलने का सुनहरा मौका दे रहा है| अगर आप एक सीएससी कॉमन सर्विस सेंटर संचालक हैं| तो आप आसानी से Kiosk Bank Csp खोलकर अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं| आपको मिनी बैंक कैसे खोलना है इसमें कितना फायदा होता है इसकी पूरी जानकारी हम आपको यहां पर बताने जा रहे हैं| तो आप मिनी बैंक की पूरी प्रोसेस जानने के लिए नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें|
Contents
CSC Bank Mitra Registration Mini Bank/ Bank CSP / क्या होता है?
किसी भी मुख्य बैंक की आप कोई Mini Bank Csp खोल कर उस बैंक की सेवाएं अपने गांव या कस्बे में उपलब्ध करा सकते हैं| सीधे शब्दों में अगर आपको बताया जाए तो आप किसी बैंक के एजेंट बनकर उसकी बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध करा सकते हैं जिससे के आपके गांव में परेशान हो रहे व्यक्तियों को बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे आप उनको बैंक की सभी सेवाएं अपने यहां पर ही उपलब्ध करा देंगे|
यह बैंक सीएसपी या मिनी बैंक, बैंक की छोटी शाखा की तरह कार्य करता है जिससे आप बैंकिंग संबंधी सभी सेवाओं के लाभ उपलब्ध कराते हैं| तो आप अपने गांव या कस्बे में आसानी से यह छोटी CSC Bank Mitra खोल सकते हैं खोलने का प्रोसेस हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं|
CSC Bank Mitra Registration Online Highlights
Scheme | CSC Bank Mitra Registration Online |
Type of Plan | BAnking SErvice |
Beneficiary | CSC VLE |
योजना का उद्देश्य | ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराना |
Official Website | CLICK HARE |
CSC SPV ने पूरे देश में बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट एजेंट्स (BANK BC) के रूप में सीएससी VLE के लिए दिसंबर 2012 में सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। अब तक, 45 ग्रामीण बैंकों, जिनमें क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और निजी बैंक शामिल हैं, ने (BCAs) के रूप में CSC के साथ समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।
CSC Bank Mitra Registration opened benefits?
CSC MINI BANK खोलने के बाद आपको काफी ज्यादा सेवाएं दी जाती है आप मिनी बैंक खोलकर निम्नलिखित सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं|
- चालू खाता और बचत खाता खोलने की सेवा
- जनधन खाता खोलने की सेवा
- पैसे जमा करने की सेवा
- पैसे निकालने की शिवा
- मनी ट्रांसफर करने की सेवा
- लोन देने की सेवा
- लोन जमा करने की सेवा
- आईडी खोलने की सेवा
- एफडी खोलने की सेवा
इसके अलावा और भी कई प्रकार की सेवाएं सीएसपी बैंक संचालक अपने यहां पर ग्राहकों को उपलब्ध कराता है जिससे ग्राहक यहां से ज्यादा से ज्यादा लेनदेन करके सीएसपी संचालक को मुनाफा भी प्रदान करते हैं|
How much salary does a CSC bank Mitra receive?
CSC BANK Mitra खोलने के बाद बैंक द्वारा मिनी बैंक संचालक को सैलरी के तौर पर रखा जाता है| जबकि कुछ बैंकों के द्वारा बैंक मित्र संचालक को कमीशन के ऊपर रखा जाता है| जिससे कोई भी बैंक मित्र संचालक आसानी से 5000 से लेकर ₹20000 तक की मंथली इनकम कर सकता है|
अगर हम सैलरी की बात करें तो प्रत्येक CSP AGENT को बैंकों के द्वारा ₹5000 महीना सैलरी दी जाती है लेकिन बैंक मित्र संचालक को कुछ टारगेट भी दिया जाता है जो टारगेट उन्हें समय पर पूरा करना होता है तभी उनकी सैलरी उन्हें मिल पाती है|
Objectives of opening a mini bank ( Kiosk Bank )
MINI BANK CSP खोलने के मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा गांव में बैंकिंग सेवा को बढ़ावा देना है| जैसे कि आपको पता है कि सरकार अब छोटे से छोटे गांव में अपनी बैंकिंग सेवाएं पहुंचाना चाहता है और इसके साथ-साथ वह सभी छोटे व्यापारियों मजदूरों के भी बैंक खाते खोलने की सेवा देता है जिससे वह भी बैंकों में अपना खाता खोलकर कुछ पैसे की बचत कर सकें|
और इसके साथ साथ सरकार खाताधारकों के खाते में सब्सिडी भी प्रदान करती है और इसके साथ साथ गैस कीसब्सिडी भी सभी व्यक्तियों के खाते में आती है और उनका बैंक खाता होगा तभी उनके लिए यह सब सिटी आसानी से मिल पाएगी इसलिए बैंकों ने यह प्रक्रिया काफी ज्यादा आसान कर दी है|
Who can become a bank CSP agent?
कोई भी आम व्यक्ति जो कि बैंकिंग के क्षेत्र में जानकारी रखता हो और उसने हाईस्कूल या इंटरमीडिएट तक पढ़ाई की हो वह आसानी से BANK MITRA CSP AGENT बन सकता है| BANK MITRA CSP AGENT बनने के लिए उसको कुछ मामूली शुल्क देना होता है और इसके अलावा उसका चरित्र अच्छा होना चाहिए तो वह आसानी से अपने गांव या कस्बे में BANK MITRA CSP AGENT बनकर गांव में बैंकिंग सेवाएं प्रदान कर सकता है|
Bank Mitra CSP बनने में कितना खर्चा आता है?
सभी लोगों के मन में यह सवाल होता है कि हम बैंक मित्र किस प्रकार से बन सकते हैं और उसमें कितना पैसा लगता है तो हम आपको बता दें कि बैंक मित्र बनने में आपको ₹2000 से लेकर ₹5000 तक फाइल प्रोसेस चार्ज खर्च करने होते हैं इसके अलावा आपको बैंक में अपना ओवरड्राफ्ट अकाउंट खुलवाना होता है और यह सारा काम सीधा बैंक की तरफ से किया जाता है आप किसी भी फर्जी यह फ्रॉड व्यक्ति के चक्कर में ना होते और किसी को भी इनका पैसा ना दें क्योंकि आजकल लोग बैंक सीएसपी के नाम पर ज्यादा से ज्यादा लूट रहे हैं|
कुल मिलाकर बैंक सीएसपी खोलने में आपका 15 से ₹25000 तक का खर्चा आ जाता है और आप एक BANK MITRA CSP AGENT बन जाते हैं|
Bank Mitra CSP बनने के लिए क्या-क्या दस्तावेज लगते हैं?
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पहचान पत्र
- कंप्यूटर सर्टिफिकेट
- इंटरमीडिएट की अंक पत्रिका
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पुलिस वेरिफिकेशन
- आईआईबीएफ बैंक मित्र सर्टिफिकेट
csc bank mitra registration online मिनी बैंक कैसे खोलें?
Bank Mitra CSP खोलने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक जाना होगा जो बैंक मिनी बैंक की सेवाएं प्रदान कर रहा है आपको वहां पर उसके कर्मचारियों से मिलना है जो कि आपको Bank Mitra CSP खोलने के बारे में सलाह देगा|
अगर आपको नहीं पता है कि Bank Mitra CSP के बारे में जानकारी कौन देता है तो आपको हमारा यह प्रोसीजर अपनाना है जिससे आप आसानी से पता कर पाएंगे कि Bank Mitra CSP बनने के लिए क्या करना होगा|
Bank Mitra CSP बनने के लिए सबसे पहले बैंक जाकर पता करें कि वहां पर कौन सा व्यक्ति है जो Bank Mitra CSP दिलवाने का काम करता है| इसके अलावा आप अपने नजदीकी सीएसपी सेंटर से भी पता कर सकते हैं कि उन्होंने किस प्रकार से बैंक सीएसपी प्राप्त किया हुआ है|
जैसा कि हम आपको बता दें कि बैंक सीएसपी खोलने के लिए आपको कुछ शुल्क जमा करना होता है क्योंकि रिश्वत के बिना कोई भी काम नहीं होता है इसलिए वहां पर कुछ ऐसे व्यक्ति होते हैं जो कि कुछ चार्ज लेकर आपका Bank Mitra CSP शुरू कर देते हैं तो आपको इसके लिए बैंक में जाकर संपूर्ण जानकारी करनी है और किसी ऐसे व्यक्ति का पता लगाना है वह आपको आसानी से Bank Mitra CSP दिलवा देगा|
csc bank mitra registration Offline bank mitra csc cloud
अगर आप एक सीएससी VLE हैं| तो आप सीएससी की मदद से भी बैंक मित्र बन सकते हैं इसके लिए आपको अपने जिले के सीएससी डिस्टिक मैनेजर से मिलना होगा और इसके बाद आपको डिस्टिक मैनेजर से बैंक सीएसपी के बारे में बताना है कि आप किस बैंक का सीएसपी लेना चाहते हैं और आपको अपने डिजिटल सेवा पोर्टल में बैंकिंग सेवाओं के लिए पंजीकरण करना अनिवार्य है|
अगर आपने ऐसा किया है तो डिस्ट्रिक्ट मैनेजर आपको इसके बारे में उचित जानकारी देगा और आपकी बैंक से संपर्क करके आपकी फाइल प्रोसेस कंप्लीट करा देगा और इस प्रकार से आप Bank Mitra CSP बन सकते हैं|
csc bank mitra registration online bank mitra csc cloud
सीएससी बैंक मित्र रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको नीचे बताई गई प्रक्रिया को अपनाना होगा |
- csc bank mitra registration करने के लिए सबसे पहले ” CSC Bank MItra ” ” आधिकारिक वेबसाइट ” पर जाएं |
- सफलतापूर्वक वेबसाइट खुल जाने के बाद आपको VLE registration का पेज दिखाई देगा |
- अब आपको यहां पर अपने सीएससी आईडी और पासवर्ड CSC Login करना है |
- सफलतापूर्वक लॉगिन हो जाने के बाद आपको NEW CSP पर क्लिक करना है |
- क्लिक करने के बाद आपके सामने csc bank mitra registration Form खुल जाएगा |
- अब आपको यहां पर अपनी सभी जानकारी को भरना होगा |
- सफलतापूर्वक csc bank mitra registration Form भरने के बाद आपको अपने दस्तावेज को अपलोड करना होगा |
समस्त दस्तावेज अपलोड हो जाने के बाद आपको आवेदन को सफलतापूर्वक सम्मिट कर देना है |
अब आपका यह आवेदन जांच प्रक्रिया में चला जाएगा और सीएससी द्वारा और बैंक द्वारा इसका अप्रूवल किया जाएगा |
सफलतापूर्वक अप्रूवल मिल जाने के बाद आपको बैंक मित्र देने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाएगा और आपको बैंक मित्र दे दिया जाएगा|
csc mini Bank service list ?
- ACCOUNT OPENING
- ATAL PENSION YOJNA (APY)
- DEPOSIT
- PRADHAN MANTRI SURKSHA BIMA YOJNA(PMSBY)
- WITHDRAWAL
- PRADHAN MANTRI JIWAN JYOTI BIMA YOJNA (PMJJBY)
- FUND TRANSFER
- OD/LOANS
- IMPS (IMMEDIATE PAYMENT SYSTEM)
- AADHAAR SEEDING
- AEPS (AADHAAR ENABLED PAYMENT SERVICE)
- MOBILE SEEDING
- INDO-NEPAL TRANSACTIONS
- PASSBOOK PRINTING
- FD ACCOUNT
- RUPAY CARD ACTVATION
- RD ACCOUNT
- RECOVERY IN NPA AND IRREGULAR ACCOUNTS
bank mitra csc cloud PARTNER BANKS
अब तक, CSC SPV ने निजी बैंकों के अलावा 14 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और 11 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के साथ साझेदारी की है
PUBLIC SECTOR Kiosk BANKS.
- Punjab National Bank
- Bank of Baroda
- State Bank of India
- Central Bank of India
- Allahabad Bank
- State Bank of Travancore
- Bank of India
- Bank of Maharashtra
- Canara Bank
- Oriental Bank of Commerce
- State Bank of Hyderabad
- State Bank of Patiala
- UCO Bank
- State Bank of Bikaner & Jaipur
bank mitra csc cloud REGIONAL RURAL kiosk BANKS.
- Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank
- Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank
- Himachal Gramin Bank
- Kerala Gramin Bank
- Punjab Gramin Bank
- Rajasthan Marudhara Gramin Bank
- Sarva UP Gramin Bank
- Utkal Gramin Bank
- Vanachal Gramin Bank
- Chhattisgarh Rajya Bank
- Madhya Bihar Gramin Bank
bank mitra csc cloud / Benefits of CSC Bank MItra
- ग्राहक को दरवाजे पर सेवा मिलती है
- बैंकिंग सेवाओं के लिए ग्राहक को बैंक जाने की आवश्यकता नहीं है
- ग्राहक किसी भी दिन और किसी भी समय सेवा प्राप्त कर सकता है
- ग्राहक उचित लेनदेन का लाभ उठा सकता है
- ग्राहक बैंक में जाए बिना खाता खोल सकता है
csc bank mitra registration online खोलने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए .
- Minimum 10th (HSC) qualification required.
- Basic knowledge of computer (BCC Certificate).
- All BCs must be certified of IIBF (Indian Institute of Banking & Finance) and IBA (Indian Bank’s Association Examination.
- BC Point is subject to location availability by the Bank.
FAQ.
Q. ✅ सीएससी बैंक मित्र क्या है?
सीएससी बैंक मित्र सीएससी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए सीएससी बैंक मित्र किया शुरुआत की गई है|
Q. ✅ सीएससी बैंक मित्र कौन बन सकता है?
कोई भी बी एल ई जो बैंकिंग की जानकारी रखता हो और बैंक की मित्र बनने की जरूरी पात्रता ओं को पूरा करता हूं बैंक मित्र बन सकता है |
Q. ✅ बैंक मित्र बनने के लिए कितना शुल्क देना होता है?
सीएससी बैंक मित्र बनने के लिए आपको कोई भी शुल्क नहीं देना होता है यह सीएसी द्वारा बिल्कुल फ्री दिया जाता है|
Q. ✅ बैंक मित्र बनने के लिए आपकी आयु क्या होनी चाहिए?
सीएससी बैंक मित्र बनने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए|
Q. ✅ सीएससी बैंक मित्र बनने के लिए आपके योग्यता क्या होनी चाहिए ?
अगर आप सीएससी बैंक मित्र बनना चाहते हैं तो आपको ट्वेल्थ क्लास पास होना चाहिए|
Q. ✅ क्या सीएससी बैंक मित्र बनने के लिए हमें बैंक से संपर्क करना होता है?
अगर आप बैंक मित्र बनना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको सीएससी पोर्टल पर रजिस्टर करना है उसके बाद सारे जरूरी काम सीएससी द्वारा किए जाएंगे और डिस्ट्रिक्ट जरूरी सूचना दी जाएगी|
ध्यान दें :- प्यारे साथियों अगर आप केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क में सेव करके रखें और नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके हमारे टेलीग्राम और हमारे फेसबुक पेज से जुड़े अपने इस वेबसाइट https://www.cscdigitalsevakendra.in के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Like और share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
Posted by Jha
?? नई-नई योजनाओं की जानकारी के लिए हमसे जुड़ें?? | |
? Follow US On Google News | |
? ✅Whatsapp Group Join Now | |
? ✅Facebook Page | |
| |
?✅ Telegram Channel | |
? ✅Telegram Channel Sarkari Yojana New | |
| |
? ✅Website |
csc mini Bank,csc mini Bank
- आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनाने के लिए यहां क्लिक करें |
- CSC जन सेवा केंद्र लेने के लिए यहां क्लिक करें |
- उज्जवला योजना गैस कनेक्शन की स्थिति जानने के लिए यहां क्लिक करें |
- प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें |
- आयुष्मान भारत सूची में अपना नाम देखने के लिए यहां क्लिक करें |
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए यहां ऑनलाइन अप्लाई करें
CSC Bank Mitra सीएससी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए सीएससी बैंक मित्र किया शुरुआत की गई है|
कोई भी बी एल ई जो बैंकिंग की जानकारी रखता हो और बैंक की मित्र बनने की जरूरी पात्रता ओं को पूरा करता हूं बैंक मित्र बन सकता है |
सीएससी बैंक मित्र बनने के लिए आपको कोई भी शुल्क नहीं देना होता है यह सीएसी द्वारा बिल्कुल फ्री दिया जाता है|
सीएससी बैंक मित्र बनने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए| सीएससी बैंक मित्र बनने के लिए आपके योग्यता क्या होनी चाहिए ?