RAP EXAM | CSC RAP INSURANCE AGENT ONLINE REGISTRATION | DOWNLOAD RAP CERTIFICATE ONLINE 

  RAP EXAM | CSC RAP INSURANCE AGENT ONLINE REGISTRATION | DOWNLOAD CSC RAP CERTIFICATE ONLINE | CSC insurance exam

CSC RAP EXAM  सीएससी ग्राहक सेवा केंद्र संचालकों के लिए पैसे कमाने का एक और सुनहरा अवसर जी हां अगर आप भी ग्राहक सेवा केंद्र चला रहे हैं| तो आप INSURANCE AGENT बनकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं| जिसमें आपको सभी कंपनियों का इंश्योरेंस मित्र बना दिया जाएगा और आप सभी प्रकार की पॉलिसी अपने जन सेवा केंद्र के माध्यम से बेच पाओगे|

बस इसके लिए आपको एक ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी जिसे हम CSC RAP INSURANCE AGENT ☑️कहते हैं| इसके माध्यम से आपको इरडा का लाइसेंस प्राप्त हो जाएगा और आप एक डिजिटल CSC VLE बन जाओगे और अच्छा खासा मुनाफा भी कमा पाओगे !➡️ चलिए जान लेते हैं इंश्योरेंस मित्र बनने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करते हैं|

Contents

VLE INS Certification के लिए विशेष छूट

  • बीमा उत्पादों को, विशेष रूप से सामान्य बीमा और नए जीवन बीमा उत्पादों को बेचने के लिए, VLE को RAP या VLE INS प्रमाणित होना चाहिए।
  • वे वीएलई जो VLE INS Certified या  RAP Certified नहीं हैं वे VLE INS के लिए Registration कर सकते हैं।
  • ☑️कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण, वीएलई आईएनएस कोर्स, Training and Certification के लिए शुल्क रु.200 / – से घटाकर रु 1 कर दिया गया हैं |
  • ➡️आपसे अनुरोध है कि आप  कम शुल्क का लाभ उठाएं। केवल रु 1/- और 15 घंटे में  VLE INS Certified हो जाये |
  • वीएलई आईएनएस पाठ्यक्रम और प्रमाणन के लिए लिंक है: http://15.206.9.238/vleinsurance/
  • यह योजना 26 अप्रैल 2020 (रविवार) से केवल एक सप्ताह के लिए 03 मई 2020 (रविवार) तक ही मान्य है।
  • कृपया इस योजना का लाभ उठाएं और बीमा सेवाओं से कमाई शुरू करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पंजीकरण करें।

SPECIAL DISCOUNT OFFER for VLE INS Certification- 

To Sell Insurance Products especially General Insurance and New Life Insurance products, VLEs needs to be RAP or VLE INS Certified.

☑️Those VLEs who are not RAP of VLE INS Certified may register for VLE INS Certification.

????Due to Corona Virus Lockdown, the fee for VLE INS Course training and certification has been reduced to Rs. 1 from Rs. 200/-

You are requested to take benefit of reduced fee of Rs. 1/- only and get VLE INS Certified in 15 hours.

➡️The Link for VLE INS Course and Certification is link : http://15.206.9.238/vleinsurance/????

This scheme is valid only for a week from 26th April 2020 (Sunday) till 03rd May 2020 (Sunday).

Please take advantage of this scheme and register in maximum numbers to start earning from Insurance services.

Scheme Name CSC RAP INSURANCE AGENT ONLINE REGISTRATION
Authorised by CSC e-Governance Services India Limited
Ministry Ministry of Electronics & Information Technology
Beneficiary All citizens of India
CSC RAP REGISTRATION LINK Click Here
Full Traning  Click Here
CSC Official Website csc.gov.in

CSC इंश्योरेंस मित्र बनने के फायदे /Benefits of becoming a CSC Insurance Friend

  • आपको IRDA की तरफ से लाइसेंस दे दिया जाएगा जिससे आपको इंश्योरेंस करने में कोई समस्या नहीं आएगी |
  • काउंटर पॉलिसी जारी कर सकता है |
  • आप सभी कंपनियों के बीमा एक ही प्लेटफार्म पर एक साथ कर पाएंगे |
  • सभी प्रकार के इंश्योरेंस करने पर आपको अच्छा कमीशन दिया जाएगा |
  • वीएलई जीवन बीमा और सामान्य बीमा दोनों उत्पाद बेच सकता है।

CSC INSURANCE AGENT बनने के लिए किन-किन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है

  • Signed copy of ID Proof
  • Address Proof
  • PAN Card
  • Educational Proof
  • Copy of Proof of Surrender of License 
  • 1 Passport Size Colored Photograph

CSC RAP EXAM  online registration/how to become a CSC insurance Mitra 

  • CSC INSURANCE AGENT रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले निम्नलिखित लिंक पर क्लिक करें http://13.126.173.165/insurance???? RAP EXAM | CSC RAP INSURANCE AGENT ONLINE REGISTRATION | DOWNLOAD RAP CERTIFICATE ONLINE 
  • वेबसाइट सफलतापूर्वक खुलने के बाद आपको CSC RAP REGISTRATION के बटन पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपको डिजिटल सेवा पोर्टल लॉगइन के पेज पर ले जाएगा जहां पर आपको अपनी सीएससी आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा |
  • सफलतापूर्वक लोगिन करने के बाद आपको एक FORM दिखाई देगा इसमें आपसे आप की बेसिक जानकारी मांगी जाएगी और आपकी सीएससी आईडी वहां पर आपको दिखाई जाएगी आप अपने FORM को सफलतापूर्वक भरें और उसमें अपने जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें जैसे अपना पैन कार्ड अपना 12th की मार्कशीट PHOTO इत्यादि
  • सफलतापूर्वक फोन में सभी जानकारी भरने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दें
  • अब आपको अगले चरण में फीस पेमेंट करनी होगी जो कि आपको ₹350 देने होंगे तो आप फीस पेमेंट के बटन पर क्लिक करें और ₹350 पेमेंट करें(अभी आपको फ्री योजना के तहत INSURANCE AGENT बनाया जा रहा है और आपकी ₹350 फीस माफ है अगर आप अभी रजिस्ट्रेशन करते हैं तो आपको ₹350 नहीं देने होंगे 1st Feb 2019 till 15th Feb 2019, )
  • सफलतापूर्वक फीस पेमेंट करने के बाद अब आपको इंश्योरेंस ट्रेनिंग के बटन पर क्लिक करना होगा और आपको यहां पर अपने सभी असाइनमेंट कंप्लीट करने होंगे सभी असाइनमेंट कंप्लीट करने के बाद ही आप इसका एग्जाम दे पाएंगे अगर आपके असाइनमेंट कंप्लीट हो गए हैं और फिर भी आप एग्जाम नहीं दे पा रहे हैं तो आप इसके लिए कस्टमर केयर से संपर्क करें
  • आप का पेपर 100 नंबर का होता है और अगर आपके 35 नंबर आ जाते हैं तो आपको पेपर में सफल माना जाता है और आप एग्जाम पास कर जाते हैं और आपको इसका सर्टिफिकेट प्रदान कर दिया जाता है और आपके इंश्योरेंस की सेवाएं एक्टिवेट हो जाती हैं
  • अगर आप पेपर में गलती से फेल हो जाते हैं तो आप दोबारा ₹150 देकर फिर से एग्जाम दे सकते हैं
  • CSC VLE RAP  का एग्जाम ऑनलाइन सोमवार से शुक्रवार सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे के बीच में कभी भी दे सकता है सिर्फ गवर्नमेंट छुट्टी को छोड़कर

CSC RAP EXAM पास करने के लिए CSC VLE को महत्वपूर्ण जानकारी |

  • ????शुल्क भुगतान के विकल्प में भूल गए पंजीकरण नंबर पर क्लिक करके आप अपना आरएपी पंजीकरण खोज सकते हैं।
  • परीक्षा शुल्क के लिए आपको अपना नया सीएससी आईडी (12 अंक का अंक) और अपना आरएपी पंजीकरण नंबर दर्ज करना होगा।
  • लेकिन CSC RAP EXAM के लिए आपको अपनी नई सीएससी आईडी (12 अंकों की संख्या) दर्ज करने की आवश्यकता है।
  • यदि आप अपने ओएलडी ओएमटी आईडी (11 अंक अल्फ़ान्यूमेरिक) के साथ पंजीकृत थे, तो आपको परीक्षा के लिए अपना ओएलडी ओएमटी आईडी दर्ज करना होगा (11 अंक अल्फ़ान्यूमेरिक)
    परीक्षा की अवधि 1 घंटे है और न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 35/100 हैं।

CSC RAP Certificate Download

  • CSC RAP Certificate Download करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं |????
  • जैसे ही आप वेबसाइट पर जाते हैं आपके सामने एक और नया पेज खुल जाएगा |
  • अब आपको यहां पर अपनी सीएससी आईडी और रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर सर्च करना होगा|
  • जैसे ही आप डालकर सर्च करते हैं आपके सामने आपका सर्टिफिकेट आ जाएगा |
  • अब आप अपने CSC RAP Certificate Download कर ले और प्रिंट करके रख ले |
  • जब भी किसी अधिकारी के द्वारा आपसे इस CSC RAP Certificate की मांग की जाएगी तो वहां पर आप इसे दिखा सकते हैं|

Download RAP Certificate Without Registration Number / OMT ID

नमस्कार दोस्तों अगर आप सीएससी से इंश्योरेंस सर्विस का काम करते हैं और इसके लिए आपने इंसुरेंस सर्विस का एग्जाम भी दे रखा है लेकिन आपने अभी तक अपने CSC RAP Certificate Download नहीं किया है|

तो नीचे बताए गए इंस्ट्रक्शन को फॉलो करके आप अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं| वह तो आपको अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर लेना चाहिए जिससे कि आप अपनी दुकान को सही तरीके से प्रमाणित कर सके और आप इंश्योरेंस का काम सही तरीके से कर सके यह आपका एक वैलिड प्रमाणपत्र होता है जो कि आपको IRDA की तरफ से दिया जाता है

सीएससी रैप इंश्योरेंस एक्जाम क्या है?

कॉमन सर्विस सेंटर के अंदर बीमा संबंधी कार्य करने के लिए आपको प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है| यह प्रमाण पत्र आपको आईआरडीए द्वारा प्रदान किया जाता है जिसे हम सीएससी इंश्योरेंस एग्जाम कहते हैं|

आई एन एस इंश्योरेंस एग्जाम क्या है?

कॉमन सर्विस सेंटर के अंदर कुछ चुनिंदा बीमा सेवाओं का लाभ उठाने के लिए सस्ते दामों में आई एन एस का एग्जाम पास करके इन बीमा संबंधी सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है इस सर्टिफिकेट को प्राप्त करने के लिए थोड़ा सा शुल्क देना होता है और एग्जाम आसानी से पास हो जाता है|

सीएससी रैप एक्जाम और आईएस एग्जाम में क्या अंतर है?

दोनों एग्जाम में केवल बीमा संबंधी सेवाओं का अंतर है अगर आप आई एन एस इंश्योरेंस एग्जाम पास करते हैं| तो इसमें आपको थोड़ी सी ही कंपनियों का बीमा करने की सुविधा दी जाती है| लेकिन अगर आप सीएससी रैप एक्जाम पास करते हैं| तो आपको इसके अंदर बहुत सारी कंपनियों की बीमा भुगतान सेवाएं प्रदान की जाती हैं|

क्या हम बिना इंश्योरेंस एग्जाम दिए बीमा का काम कर सकते हैं?

जी नहीं जब तक आप अपने सीएससी कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा कोई भी इंश्योरेंस एग्जाम पास नहीं करते हैं तब तक आपके सीएससी पोर्टल में आपको बीमा संबंधी सेवाएं दिखाई नहीं देंगे|

क्या हम कॉमन सर्विस सेंटर से मोटरसाइकिल और कार के बीमा कर सकते हैं?

जी हां अगर आपने बीमा एग्जाम पास कर रखा है तो आपको अपने डिजिटल सेवा पोर्टल में यह सेवाएं दिखाई दे जाएंगे और आप अपने पोर्टल से यह सभी बीमा आसानी से कर पाएंगे|

CSC द्वारा किसी भी गाड़ी या वाहन का बीमा करने पर कमीशन दिया जाता है?

जी हां अगर आप अपने डिजिटल सेवा पोर्टल से किसी भी वाहन का बीमा करते हैं तो आपको कमीशन प्रदान किया जाता है|

मैंने रैप एक्जाम दे रखा है क्या मुझे आई एन एस एग्जाम देना जरूरी है?

जी नहीं अगर आपने एक बीमा एग्जाम पास कर रखा है तो आप उसी से बीमा का काम कर सकते हैं लेकिन अगर आप दोनों एग्जाम देना चाहते हैं तो आप दे सकते हैं|

इन्हें भी देखें…

FAQ?

What is CSC Rap Insurance Exam?

You need a certificate to do insurance related work inside the Common Service Center. This certificate is provided to you by IRDA which we call CSC Insurance Exam.

What is INS Insurance exam?

These insurance related services can be availed by passing the exam of INS in cheap prices to avail some selected insurance services within the Common Service Center. To get this certificate, a small fee is required and the exam is easy Passes through.

What is the difference between CSC rap exam and IS exam?

There is only difference of insurance related services in both exams if you pass the INS Insurance exam. So in this, you are given the facility to insure a small number of companies. But if you pass the CSC rap exam. So inside this you are provided insurance payment services of many companies.

Can we do insurance work without giving an insurance exam?

No, unless you pass any insurance exam through your CSC Common Service Center, you will not see insurance related services in your CSC portal.

Can we insure motorcycles and cars from the Common Service Center?

Yes, if you have passed the insurance exam then you will see these services in your digital service portal and you will be able to do all this insurance easily from your portal.

Is commission paid by the CAC to insure any vehicle or vehicle?

Yes, if you insure any vehicle through your digital service portal, you are paid a commission.

I have given rap exam, do I have to give INS exam?

No, if you have passed an insurance exam, then you can do insurance work from the same, but if you want to give both exams then you can give.

Leave a Comment