Gujarat mein aa sakta Chakravarti Toofan / गुजरात में जल्दी पहुंच सकता है टाइफून चक्रवात

गुजरात के तट पर पहुंचने वाला है जल्दी साइक्लोन चक्रवात गुजरात के तट पर हाई अलर्ट जारी

हाल ही में उच्च स्तर एजेंसियों द्वारा जानकारी निकल कर आ रही है कि गुजरात में चक्रवाती cyclone आने की संभावना तेजी से बढ़ रही है इसके चलते मौजूदा इंतजाम किए जा रहे हैं मौसम विभाग के मुताबिक बताया जा रहा है कि चक्रवाती तूफान cyclone गुजरात की तरफ बहुत ही तेजी से बढ़ता जा रहा है और अनुमान के तौर पर यह बताया जा रहा है कि यह लगभग 13 जून की गुजरात में पहुंच जाएगा अगर मौसम विभाग की मानें तो इस तूफान के आने से गुजरात के व्यक्तियों को काफी ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा इस तूफान से गुजरात के कई तटीय इलाके भी प्रभावित होंगे इसी के चलते गुजरात सरकार ने अभी सभी तथ्यों पर अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि यहां के व्यक्ति सावधान हो जाएं

chakrbat-taifoon

गुजरात में चक्रवात के आते ही अमित शाह ने किए अलर्ट जारी ?

हाल ही के चक्रवात आने की घोषणा में गृहमंत्री अमित शाह ने हाल ही में एक बैठक जारी करी है जिसमें चक्रवात से निपटने के लिए जरूरी रणनीतियां बनाई जा रही हैं जिससे चक्रवात पर काबू किया जा सके यह चक्रवात से कम से कम नुकसान हो इसके लिए उच्चस्तरीय की बैठक की गई है चक्रवात की खबर के अनुसार यह चक्रवात 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है जिससे मानसून काफी ज्यादा खराब हो सकता है और गुजरात के तटीय इलाकों में तेज हवाओं और बारिश होने की भी संभावना जताई जा रही है इसी के चलते सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी नजर और पैनी कर ली है और सभी सेनाएं इस पर अपनी निगरानी कसे हुए हैं जिससे नागरिकों को कम-से-कम जान और माल का खतरा हो

चक्रवात गुजरात

Leave a Comment