UIDAI NSEIT Supervisor Certificate | Aadhar Supervisor/Operator Exam | Aadhar Supervisor Certificate | Aadhar Operator Certificate | NSEIT Exam Site for registration | Aadhar center Registration
प्रिय साथियो आज हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे कि आप भी Aadhaar Card Centre खोलने के लिए Aadhaar Supervisor Certificate & UIDAI आधार Operator Certificate किस प्रकार से प्राप्त सकते हैं|
Aadhaar Card Supervisor & Operator Exam के लिए कौन-कौन सी चीजों का होना आपके पास आवश्यक है और हम आपको यह भी बताएंगे कि यदि आपको Aadhaar Card Kendra खोलना है तो उसके लिए UIDAI द्वारा जो NSEIT Exam कराया जाता है उसके लिए कितनी फीस लगती है और उसे कैसे पास किया जाता है |
Contents
Aadhaar UIDAI exam and Aadhar Center open most point
आधार एग्जाम कैसे दें | Click Here |
आधार यूआईडी सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें | Click Here |
आधार सेंटर कैसे खोले | Click Here |
आधार सुधार केंद्र कैसे खोलें | Click Here |
सीएससी से आधार सेंटर कैसे खोले | Click Here |
आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें | Click Here |
Aadhar ucl registration | Click Here |
Aadhar Centre registration | Click Here |
Aadhar Open Password | Click Here |
Aadhar print service | Click Here |
UIDAI NSEIT Exam कैसे पास करें
आधार का काम करने के लिए आपको NSEIT Exam देना होता है और जब आप यह एग्जाम पास कर लेते है तब आपको Aadhaar Supervisor & Operator Certificate दे दिया जाता है | आप इस एग्जाम को UIDAI Operator Supervisor Exam भी कह सकते हैं Aadhaar Card बनने का काम करने के लिए आपको इस UIDAI Aadhar Exam को पास करना आवश्यक है |
तो उसके लिए आपको Online Registration करना होता है जैसे ही आप ऑनलाइन Registration करते है उसके के बाद आपको यहाँ पर उसकी एग्जाम फीस जमा करनी होती है इसके बाद उसका Exam होता है एग्जाम मैं साधारण सवाल पूंछे जाते है |
यह सवाल आधार के ऊपर होते है जिनका जबाब आप आसानी से देसकते हैं और फिर जैसे ही आप Aadhar Operator Supervisor Exam को पास कर लेते है तो आपको इसका सर्टिफिकेट तुरंत ही दे दिया जाता है | इस के बाद आप Aadhar कार्ड Work Start कर सकते हैं |
आधार कार्ड बनाने के लिए सुपरवाइजर और ऑपरेटर का सर्टिफिकेट कैसे बनवाते हैं |
आधार कार्ड का काम करने के लिए आपको सुपरवाइजर के प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है और यह प्रमाण पत्र आप बड़ी ही आसानी से बनवा सकते हैं इसके लिए बस आपको एक ऑनलाइन आवेदन करना है और आपको अपने नजदीकी एग्जाम सेंटर पर जाकर एग्जाम देना है |
सफलतापूर्वक एग्जाम पास करने के बाद आपको यह प्रमाण पत्र दे दिया जाएगा और आप भी आधार कार्ड सुपरवाइजर का काम कर पाएंगे, सभी आधार सुपरवाइजर या ऑपरेटर आधार का काम करने के लिए यह प्रमाण पत्र होना आवश्यक है
-
यूआईडीएआई सुपरवाइजर सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आपको निम्न चरण पूरे करने होंगे
- यूआईडीएआई एनएसईटी परीक्षा
- पर्यवेक्षक / ऑपरेटर परीक्षा के लिए एनएसईटी चालान
- एनएसईटी परीक्षा लागू करने की विधि
- पंजीकरण के लिए एनआईएसआईटी परीक्षा साइट अपना प्रमाणपत्र खोजें
Aadhar card operator aur supervisor exam document required
यूआईडीएआई आधार सुपरवाइजर और ऑपरेटर का सर्टिफिकेट बनवाने के लिए निम्न प्रकार की योग्यताएं होनी चाहिए
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- आयु: 18 वर्ष और ऊपर होनी चाहिए|
- शैक्षणिक योग्यता -12 वीं पास होनी चाहिए|
- आधार कार्ड धारक अनिवार्य है
Note-आवेदन कर्ता का मोबाइल आधार कार्ड से लिंक होना अति आवश्यक है क्योंकि जब भी आधार सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है तो वहां पर आपको अपने मोबाइल नंबर से सत्यापन कराना होता है और आधार कार्ड का काम करने के लिए आधार कार्ड पर मोबाइल लिंक होना अति आवश्यक है|
-
पंजीकरण साइट: यहां क्लिक करें
-
फीस रु। 365 / – एसबीआई चालान के माध्यम से जमा करनी होगी|
-
पुन: परीक्षण शुल्क: यदि उम्मीदवार विफल हो या उस तारीख को परीक्षा देने में असमर्थ है तो किसी भी कारण से 200 / – एसबीआई चालान के माध्यम से