JIO डीटीएच को एयरटेल डीटीएच और टाटा स्काई की तुलना में बहुत अनोखे तरीके से काम करने की उम्मीद है। आपको अपने फोन पर जिओ सिम के साथ JIO TV करने का मोका मिलेगा उसी तरह आप अपने टीवी पर किसी भी टीवी चैनल को स्ट्रीम करने के लिए एक एंड्रॉइड सेटअप बॉक्स या ऐप्पल सेटअप बॉक्स का उपयोग करके जीओ डीटीएच का उपयोग कर पाएंगे ! JIO DTH साधारण ता जैसे अन्य DTH अपनी सेवाए देते बैसे ही इसकी अपनी सेवाए देने की उम्मीद जताई जा रही हैं लेकिन इसके रिचार्ज प्लान सबसे कम होने की आसा है
Jio DTH launch date
जिओ पहले से ही Jio ब्रॉडबैंड सेवा और DTH सेवा पर काम कर रहा है और ऑप्टिकल फाइबर केबल्स सभी शहरों में लगाए जा रहे हैं जीओ अप्रैल और मई 2017 के दौरान इन सेवाओं को लाने की आशंका जताई जा रही हैं Jio DTH शुरूआत की उम्मीद जून महीने तक बताई जा रही हैं |
Thanks for sharing this information..hava shared this link with others keep posting such information..